लाइव अपडेट
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अयोध्या में भव्य कार्यक्रम
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अयोध्या में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. श्रीराम की पैड़ी पर 5000 लोग योग करेंगे. अयोध्या में रेड कार्पेट पर भव्य आयोजन होगा. वहीं, मंत्रियों को विभिन्न जनपदों में योग करने के लिए भेजा जा रहा है...
केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव अयोध्या में करेंगे योग
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कार्यक्रम में होंगे शामिल
साधु संत और जनप्रतिनिधि राम की पैड़ी पर योग में होंगे शामिल
अयोध्या में 7 एलईडी डिस्प्ले की व्यवस्था की गई
अयोध्या में श्रीराम की पैड़ी के कार्यक्रम को भव्य बनाने में जुटा प्रशासन
सीएम योगी आदित्यनाथ राजभवन में करेंगे योग
सीएम योगी आदित्यनाथ योग दिवस पर राजभवन में योग करेंगे. 40 मंत्री विभिन्न जनपदों में रहेंगे. जिलों के नोडल अधिकारी भी अपने-अपने जिलों में योग करेंगे.
यूपी के सभी मदरसों में मनाया जाएगा योग दिवस
यूपी के सभी मदरसों में मंगलवार को योग दिवस मनाया जाएगा. अनुदानित व गैर अनुदानित मान्यता प्राप्त मदरसों में योग दिवस मनाने की तैयारी की जा रही है. यह आदेश मदरसा शिक्षा परिषद के रजिस्ट्रार ने जारी की है.
वृंदावन में 4 महिलाएं कोरोना पॉजिटिव
यूपी में कोरोना के मामले एक बार फिर सामने आने लगा है. ताजा मामला मथुरा के वृंदावन का है, जहां वृद्धाश्रम में 4 महिलाएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम वृद्धाश्रम पहुंच गई है. संक्रमितों की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने वृद्धाश्रम को सेनेटाइज कराया है.
'भारत बंद' के आह्वान के बीच नोएडा में भारी जाम
अग्निपथ योजना के विरोध में कुछ संगठनों द्वारा देशभर में 'भारत बंद' के आह्वान के बीच नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर नोएडा-दिल्ली लिंक रोड पर लंबा ट्रैफिक जाम देखा गया है.
ओपी राजभर ने बीजेपी पर साधा निशाना
सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने एक बार फिर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होने कहा कि, बीजेपी झूठ बोलने वाली पार्टी है. आजमगढ़ उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि, जातिगत आंकड़े बताते हैं कि सपा गठबंधन जीत रहा है, भाजपा-बसपा दूसरे स्थान के लिए लड़ रही हैं.
राजनीतिक दल के लोगों को पुलिस ने किया चिन्हित
अग्निपथ योजना के विरोध में हुए उपद्रव में गिरफ्तार लोगों की पर्दे के पीछे से मदद करने वाले राजनीतिक दलों के लोगों को पुलिस ने चिन्हित करना शुरू किया है. बताया जा रहा है कि जल्द ही उन लोगों पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा सर्विलांस की मदद से चिन्हित कुछ वॉट्सऐप ग्रुप्स भी पुलिस के रडार पर हैं और युवाओं को उकसाने के आरोपों में उनसे जुड़े लोग भी कार्रवाई के दायरे में आएंगे.
गोरखपुर में सीएम योगी ने सुनी लोगों की समस्याएं
आजमगढ़ दौरे के बाद गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज सुबह यहां जनता दरबार लगाया, जहां सीएम योगी ने 'जनता दर्शन' में लोगों की समस्याएं सुनीं और उन समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देष दिए.
कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मियों पर फायरिंग
कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र के श्याम नगर इलाके में मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. कानपुर डीसीपी प्रमोद कुमार के अनुसार, राजकुमार दुबे ने अपने बेटे और बहू के साथ बहस की और जैसे ही उनके बेटे ने फोन कर पुलिस को बुलाया तो आरोपी ने पुलिस पर भी फायरिंग कर दी, जिसमें तीन पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है.
लखनऊ में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की हत्या
लखनऊ में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. अहमदगंज निवासी राकेश कुमार गुप्ता की हत्या की खबर सामने आई है. परिचितों ने युवक की मौत पर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस के अनुसार, युवक की मौत दावा खाने से हुई है, जबकि परिचितों का कहना है कि जहर देकर हत्या की गई है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का अम्बेडकरनगर दौरा आज
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी आज अम्बेडकरनगर के दौरे पर रहेंगे. 12.30 बजे अंबेडकरनगर पहुंचेंगे डिप्टी सीएम केशव मौर्य. यहां भियांव ब्लॉक के बंदीपुर में निरीक्षण करेंगे. इसके बाद अमृत सरोवर का निरीक्षण करेंगे.
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का आज अम्बेडकरनगर दौरा
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक आज अम्बेडकरनगर दौरे रहेंगे. उपमुख्यमंत्री दोपहर 3.20 बजे अकबरपुर हवाई पट्टी पहुचेंगे. दोपहर 3.30 बजे गरीब कल्याण जनसभा में शामिल होंगे. इसके बाद सरकारी योजनाओं की भी समीक्षा करेंगे. इसके बाद शाम 5 बजे प्रयागराज के लिए रवाना होंगे.
सीएम योगी आज गोरखपुर में लगाएंगे जनता दरबार
सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे का दूसरा और अंतिम दिन है. सीएम योगी आज सुबह गोरक्षनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. इसके साथ ही गोरखपुर में कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोगों की समस्या सुनने के लिए जनता दरबार लगाएंगे. इसके साथ ही हिन्दू सेवा आश्रम में लगाएंगे जनता दर्शन कार्यक्रम।