लाइव अपडेट
लखनऊ में रेलवे ठेकेदार की हत्या
राजधानी लखनऊ में सनसनीखेज वारदात हुई है. कैंट के निलमथा में रेलवे ठेकेदार की ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी गई. घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया गया. युवक की हत्या से पहले उसकी पत्नी और बच्चों को एक कमरे में बंद कर दिया गया.
वाराणसी पहुंचे सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय वाराणसी के दौरे पर पहुंच चुके हैं. सीएम सर्किट हाउस वाराणसी में संवाद करेंगे. विकास कार्यों, विभिन्न परियोजनाओं, कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे.
बरेली के झुमका चौराहा पर पलटी कार, बच्चे की मौत
बरेली शनिवार आज बरेली- रामपुर रोड पर झुमका चौराहा पर वाहन की टक्कर से कार पलट गई. जिसके चलते कार सवार दंपत्ति घायल हो गए. उनके बच्चे की मौत हो गई. वाहन की टक्कर से गाड़ी कई बार पलटा खा कर हाईवे पर ही पलट गई है. राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.
11 लाख लोगों को मिला घरौनी प्रमाण पत्र
लखनऊ के लोकभवन में स्वामित्व योजना के तहत हो रहे घरौनी वितरण कार्यक्रम में सीएम योगी ने डिजिटली प्रमाण पत्र दिए. इस मौके पर 11 लाख लोगों को घरौनी प्रमाण पत्र मिला.
फ्रांस के राजदूत ने जौनपुर में बड़ी मस्जिद का किया दौरा
भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनैन ने जौनपुर में बड़ी मस्जिद का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, 'भारतीय इतिहास अद्भुत है. मैं यहां जौनपुर में आकर खुश हूं. मुझे लगता है कि यह एक सुंदर विरासत की रक्षा करने के लिए है.
Uttar Pradesh | Emmanuel Lenain, Ambassador of France to India visits Badi Masjid in Jaunpur
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 25, 2022
"Indian history is amazing...I am delighted to be here in Jaunpur. I think it's a beautiful heritage to protect," he says pic.twitter.com/oKhM3FH5Z0
अमिताभ ठाकुर ने की अधिकार सेना बनाने की घोषणा की
सेवानिवृत्त IPS अमिताभ ठाकुर ने राजनीतिक दल अधिकार सेना बनाने की घोषणा की. हालांकि, इस बात की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
बीएसपी ने द्रौपदी मुर्मू को दिया समर्थन
एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने 24 जून को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. मुर्मू के समर्थन में संसद भवन में पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के अलावा कई बड़े नेता मौजूद रहे. इस बीच बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का फैसला किया है.
गोरखपुर में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
गोरखपुर GRP सीएपी डॉ अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि, हमें सूचना मिली कि एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं जिसके आधार पर आगे कार्रवाई की जा रही है. परिजनों के तहरीर पर मुकदमा दर्ज़ किया जा रहा है. मामले में हर पहलू की जांच कर कार्रवाई की जा रही है.
कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का आज झांसी के दौरा
प्रदेश सरकार में कैबिनेट सिंचाई मंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह आज झांसी के दौरे पर रहेंगे. इसके अलावा राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल भी यहां उनके साथ मौजूद रहेंगे. दोनों नेता अहिल्याबाई होल्कर के 297वीं जयंती समारोह में शामिल होंगे. भाजपा कार्यालय में स्वतंत्रता सेनानियों से मुलाकात करेंगे.
सीएम योगी आज प्रतापगढ़ और वाराणसी के दौरे पर जाएंगे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. स्वामित्व योजना के अंतर्गत 11 लाख ग्रामीण आवासीय अधिकार अभिलेख घरौनी का ऑनलाइन वितरण करेंगे. यहा कार्यक्रम सुबह 11 बजे लोकभवन ऑडिटोरियम में होगा. इसके अलावा दोपहर 2 बजे प्रतापगढ़, वाराणसी के दौरे पर जाएंगे. सीएम सर्किट हाउस वाराणसी में संवाद करेंगे. विकास कार्यों, विभिन्न परियोजनाओं, कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे.
आज 10 लाख से अधिक ग्रामीणों को मिलेंगे घरौनी प्रमाण पत्र
आज यूपी के 10 लाख से ज्यादा लोगों को योगी सरकार सौगात देने जा रहा है. दरअसल, प्रदेश सरकार आज 10 लाख से अधिक ग्रामीणों को घरौनी प्रमाण पत्र प्रदान करेगी. स्वामित्व योजना के तहत डिजिटल माध्यम से सीएम योगी प्रमाण पत्र देंगे. इसके जरिए ग्रामीणों को आवास का मालिकाना हक दिलाया जाएगा.
डिप्टी सीएम केशव मौर्य का आज प्रयागराज दौरा
डिप्टी सीएम केशव मौर्य आज प्रयागराज और कौशांबी के दौरे पर रहेंगे. वे 2 बजे प्रयागराज के जिला पंचायत सभागार में बैठक करेंगे. जिला पंचायत सदस्यों और ब्लॉक प्रमुखों के साथ यह बैठक होनी है. 3.15 बजे सर्किट हाउस प्रयागराज में अफसरों की मीटिंग होगी.