लाइव अपडेट
बरेली से गुजरने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस 29 और 30 जून को कैंसिल
Bareilly News: रेलवे प्रशासन ने मंगलवार को राज्यरानी एक्सप्रेस और काठगोदाम एक्सप्रेस को कैंसिल किया है.बरेली से गुजरने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस 29 और 30 जून को कैंसिल होगी.लखनऊ जंक्शन से 29 एवं 30 जून को चलने वाली 22453 राज्यरानी एक्सप्रेस मेरठ नहीं जाएगी.इसके साथ ही मेरठ सिटी से 29 एवं 30 जून को चलने वाली 22454 मेरठ सिटी से कैंसिल होगी.05331/05332 काठगोदाम-मुरादाबाद स्पेशल ट्रेन भी कैंसिल रहेगी.
UPSSSC ने PET 2022 के लिए मांगे ऑनलाइन आवेदन
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (upsssc) की ओर से प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (Preliminary Eligibility Test-PET) 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं. इसके तहत अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि PET 2022 के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. कोई भी आवेदन ऑफलाइन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
UPSSSC PET 2022: यूपीएसएसएससी पीईटी में ऐसे करें आवेदन, जानें क्या है योग्यता और लास्ट डेट?
योगी कैबिनेट की बैठक खत्म, 14 प्रस्तावों को मिली मंजूरी
सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आज कैबिनेट की बैठक हुई. जिसमें 15 प्रस्ताव पेश किए गए और 14 प्रस्तावों को मंजूरी मिली.यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में मंगलवार को डाटा सेंटर नीति 2021 के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। इससे बड़ी संख्या में रोजगार पैदा होंगे. ठक में कुल 14 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक में होमगार्ड को प्रशिक्षण अवधि में 786 रुपये भत्ता देने पर भी निर्णय लिया गया.
संभल में अस्पताल में लगी आग
उत्तर प्रदेश के संभल से बड़ी खबर आ रही है. संभल में जिला अस्पताल की चौथी मंजिल पर लगी आग. आग लगने से अस्पताल में अफरा-तफरी मची. आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है. ज्यादा जानकारी की अभी इंतजार है.
Tweet
निरहुआ से सीएम योगी ने की मुलाकात
आजमगढ़ में लोकसभा का उप चुनाव जीतने वाले भाजपा नेता दिनेश लाल निरहुआ ने आज राजधानी लखनऊ में सीएम योगी से मुलाकात की.
Tweet
किसान महापंचायत आज
रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह अग्निपथ और देश में व्याप्त बेरोजगारी के विरोध में मंगलवार को गांव काबड़ौत युवा पंचायत को संबोधित करेंगे.रालोद नेताओं ने कार्यक्रम की तमाम तैयारियां पूर्ण कर ली हैं. सोमवार को भी कई गांवों में दौरा कर युवाओं ने पंचायत में पहुंचने की अपील की गई.
मायावती ने 30 जून को बुलाई बड़ी बैठक
आजमगढ़ सीट पर हुए उप चुनाव में बसपा उम्मीदवार के बेहतर प्रदर्शन से मायावती को जमीन मजबूत होती नजर आ रही है. इस बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने 30 जून को राष्ट्रीय और प्रदेश कमेटी की अहम बैठक बुलाई है. मायावती विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद लखनऊ में ही रहकर लगातार संगठन विस्तार और इसके कामकाज की समीक्षा कर रही हैं.
CM योगी की अध्यक्षता में कल कैबिनेट की बैठक होगी
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को सुबह 11:30 लोकभवन में कैबिनेट की बैठक होगी. इस बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगाई जा सकती है.
प्रयागराज हिंसा मामले में आरोपियों पर शिकंजा
प्रयागराज में 10 जून को जुमे की नमाज के बाद अटाला में हुई हिंसा और बवाल के मामले में आरोपियों के खिलाफ पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. एसएसपी प्रयागराज अजय कुमार ने फरार चल रहे पॉलिटिकल कनेक्शन वाले पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ 25-25 हजार के इनाम की घोषणा की है.
बाब बिरायानी पर कार्रवाई
3 जून को कानपुर में हुई हिंसा के लिए क्राउड फंडिंग के आरोप में गिरफ्तार मुख्तार बाबा पर पुलिस प्रशासन का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. सोमवार को जिलाधिकारी के आदेश पर मामा बिरयानी के सभी प्रतिष्ठानों पर छापेमारी करते हुए उन्हें सील कर दिया गया. इससे पहले बाबा बिरयानी की दुकानों पर सैंपलिंग की कार्रवाई की गई थी. सैंपल फेल होने के बाद सोमवार को स्वरूप नगर, जूही, नवीन मार्केट, जाजमऊ समेत सभी दुकानों पर एफडीए का हंटर चला और कई दुकानों को सील कर दिया गया.