लाइव अपडेट
वाराणसी पहुंचे राष्ट्रपति
राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द अपनी पत्नी सविता कोविंद के साथ वाराणसी पहुंच गए हैं. लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट से वह बनारस रेल इंजन कारखाना (BLW) के गेस्ट हाउस आएंगे. यहां विश्राम के बाद वे अपने छह घंटे के प्रवास में बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करेंगे. वि
कानपुर हिंसा के मास्टरमाइंड की आज होगी कोर्ट में पेशी
कानपुर में शुक्रवार को बाजार बंद कराने को लेकर हुई हिंसा के मास्टरमाइंड जफर हयात हाशमी को घटना के 24 घण्टे के अंदर एसटीएफ ने लखनऊ के हजरतगंज इलाके से गिरफ्तार कर लिया है.मुख्य आरोपी से पूछताछ पुलिस की जारी है.वही आज जफर हयात हाशमी का मेडिकल करवाकर कोर्ट में पेश किया जाएगा.
हापुड़ हादसे पर किसान मजदूर संघ का प्रदर्शन
किसान मजदूर संघ ने हापुड़ की एक फैक्ट्री में बॉयलर में आग लगने की घटना पर विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें 13 लोगों की जान चली गई. किसान मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष ब्रह्म सिंह राणा ने कहा कि हम प्रभावित परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने और अवैध रूप से चल रही सभी फैक्ट्रियों को सील करने की मांग करते हैं.
Tweet
बरेली में धारा 144 लागू
कानपुर में हुई हिंसा का असर यह हुआ है कि बरेली में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. मुस्लिम धर्मगुरु तौकीर रजा द्वारा घोषित 10 जून को होने वाले विशाल विरोध प्रदर्शन से पहले बरेली प्रशासन ने कानपुर हिंसा के बाद और एहतियात के तौर पर धारा 144 के तहत कर्फ्यू लगा दिया है. भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने पैग़ंबर मोहम्मद को लेकर विवादित बयान दिया था. जिसके बाद बरेली में भाजपा प्रवक्ता की गिरफ्तारी की मांग पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया था.
मुख्तार अंसारी को झटका
पूर्वांचल के माफिया और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को बड़ा झटका लगा है. लखनऊ की सत्र अदालत ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी है. मुख्तार पर लखनऊ में शत्रु संपत्ति हथियाने का आरोप है. इस मामले में लखनऊ की कोर्ट में सुनवाई चल रही है.
आगरा: भड़काऊ भाषण देकर महौल बिगाड़ने की कोशिश, लोकल इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष पर दर्ज हुआ मुकदमा
दिल्ली के अस्पताल से आजम खां को मिली छुट्टी
सपा नेता मोहम्मद आजम खां के स्वास्थ्य में सुधार होने पर उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिसके बाद आजम अपने घर लौट आए। लंबे समय के बाद जेल से छूटे आजम खान की तबीयत खराब हो गई थी, जिस पर 28 मई की देर रात परिवार के सदस्यों ने उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.
राष्ट्रपति का वाराणसी दौरा आज
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज वाराणसी आएंगे. दोपहर करीब एक बजे गोरखपुर एयरपोर्ट से सीधे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे. आज शाम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन, पूजन करेंगे.