लाइव अपडेट
पूर्व सपा विधायक रामेश्वर सिंह यादव गिरफ्तार
अलीगंज के पूर्व सपा विधायक रामेश्वर सिंह यादव को गैंगस्टर एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि कुछ दिनों पहले रामेश्वर सिंह यादव और उनके भाई पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेन्द्र सिंह यादव के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकद्दमा दर्ज कराया गया था. दोनों सपा नेताओं के खिलाफ हाल ही में अवैध कब्जों को लेकर चार एफआइआर दर्ज हुई थीं.
कोविड के मद्देनजर लखनऊ में 10 जुलाई तक धारा 144 लागू
COVID 19 महामारी और आगामी त्योहारों के मद्देनजर संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) पीयूष मोर्डिया ने लखनऊ कमिश्नरी में 10 जुलाई तक सीआरपीसी की धारा 144 लागू करने का आदेश दिया है.
बापूधाम मोतिहारी तथा अयोध्या कैंट के बीच समर स्पेशल ट्रेन
इंडियन रेलवे ने बापूधाम मोतिहारी तथा अयोध्या कैंट के बीच समर स्पेशल ट्रेन संख्या 05517/05518 का संचालन करने का ऐलान किया है. 05517 बापूधाम मोतिहारी-अयोध्या कैंट समर स्पेशल ट्रेन दिनांक 11 तथा 18 जून को बापूधाम मोतिहारी से रात 9.12 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 6.25 बजे अयोध्या कैंट पहुंचेगी. वापसी दिशा में 05518 अयोध्या कैंट-बापूधाम मोतिहारी समर स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 12 तथा 19 जून को अयोध्या कैंट से रात 10.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 8 बजे बापूधाम मोतिहारी पहुंचेगी. वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह समर स्पेशल ट्रेन सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बाघा, सिसवां बाजार, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, मनकापुर तथा अयोध्या स्टेशनों पर ठहरेगी.
भू माफिया और हिस्ट्रीशीटर की 78 लाख की संपत्ति कुर्क
उन्नाव में प्रशासन ने भू माफिया और हिस्ट्रीशीटर की संपत्ति कुर्क कर एक बड़ी कार्रवाई की है. सिटी मजिस्ट्रेट और एसडीएम ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गैंगेस्टर जियालाल की 78 लाख की संपत्ति कुर्क की है. प्रशासन की कार्रवाई का यह पूरा मामला गंगाघाट कोतवाली के सुखलाल खेड़ा का है.
मुजफ्फरनगर में हिस्ट्रीशीटर ने किया सरेंडर
मुजफ्फरनगर में पुलिस का खौफ हिस्ट्रीशीटरों में बढ़ता जा रहा है. इस बीच एक हिस्ट्रीशीटर गले में तख्ती डालकर थाने पहुंचा, जहां उसने एनकाउंटर के डर से सरेंडर कर दिया. आरोपी शाहपुर के बरवाला का रहने वाला है. हिस्ट्रीशीटर श्यामसुंदर पर 8 मुकदमे दर्ज हैं
आज से दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर जाएंगे सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर आज शाम गोरखपुर आएंगे. शुक्रवार को वह राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ भारतीय जनता पार्टी क्षेत्रीय कार्यालय के लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. मुख्यमंत्री शाम को तकरीबन 4:30 बजे गोरखपुर पहुंचेंगे. गोरखपुर पहुंचने के बाद सबसे पहले वह रानीडीहा में निर्मित भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय के लोकार्पण की तैयारियों का जायजा लेंगे, फिर गोरखनाथ मंदिर पहुंचेंगे.
पीएफआई के गिरफ्तार सदस्यों का ईडी ने मांगा ब्यौरा
कानपुर के बेकनगंज में हिंसा के मामले में हयात और उसके साथियों की जमानत पर आज फैसला होना है. पुलिस ने हयात,जावेद, राहिल, सूफियान की 10 दिन की कस्टडी रिमांड मांगी है. इस पूरे मामले में विदेशी फंडिंग के एंगल के बाद ईडी सक्रिय हो गई है. सूत्रों के मुताबिक, निदेशालय से पुलिस कमिश्नर को आया पत्र. हयात और उसके साथियों का ईडी ने ब्यौरा मांगा है. पीएफआई के गिरफ्तार सदस्यों का भी ब्यौरा मांगा गया है..
नरेंद्र कश्यप की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव
बीजेपी के MLC प्रत्याशी नरेंद्र कश्यप की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ऐसे में अब मंत्री खुद नामांकन नहीं करेंगे. कोरोना पॉजिटिव होने के चलते खुद नामांकन नहीं करेंगे मंत्री, बल्की उनकी जगह उनके प्रस्तावक नामांकन करेंगे.
नामांकन के लिए विधान परिषद पहुंचने लगे बीजेपी प्रत्याशी
यूपी विधान परिषद चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवार कार्यालय में पहुंचने लगे हैं. इस क्रम में कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र चौधरी, जेपीएस राठौर, प्रत्याशी मुकेश शर्मा, दानिश आजाद अंसारी और दयाशंकर दयालु भी भाजपा कार्यालय पहुंच गए हैं. इस मौके पर डिप्टी सीएम केश प्रसाद मौर्य ने कगा कि, हम पार्टी का आभार प्रकट करते हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं का ध्यान रखती है. उन्होंने कहा कि, समाजवादी पार्टी एक डूबता हुआ जहाज है. सभी सहयोगी दल एक-एक कर अब उतर रहे हैं.
ग्रेटर नोएडा में आज भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत
ग्रेटर नोएडा में आज भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत का आयोजन होने जा रहा है. जेवर एयरपोर्ट पर किसानों की महापंचायत होगी. किसानों के मुआवजे को लेकर यह पंचायत बुलाई गई है. BKU राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत यहां किसानों को संबोधित करेंगे.
बीजेपी के उम्मीदवार आज करेंगे नामांकन
उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव के लिए आज, 9 जून को नामांकन का आखिरी दिन है. ऐसे में बीजेपी ने अपने 9 उम्मीदवारों की लिस्ट 8 जून को जारी कर दी थी. ये सभी प्रत्याशी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
कानपुर में वायरल वीडियो के बाद युवक गिरफ्तार
कानपुर में हिंसा मामले के बीच एक हिंदुत्व समन्वय समिति का वायरल वीडियो सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वीडियो में देखा गया कि युवक बुजुर्ग के साथ बदसलूकी कर रहा थी. अल्पसंख्यक बुजुर्ग के साथ बदसलूकी का वीडियो सामने आने के बाद ये कार्रवाई की गई है.
पूर्व कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन का वाराणसी दौरा
पूर्व कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन का आज वाराणसी दौरे पर रहेंगे. लखनऊ से सड़क मार्ग के जरिए वाराणसी रवाना होंगे पूर्व मंत्री. 12.30 बजे वाराणसी स्थित सर्किट हाउस जाएंगे. सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. शाम 4.30 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे.
यूपी एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन
उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव के लिए आज नामांकन का अंतिम दिन है. 10 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी. इसके बाद 13 जून नामांकन वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है. 20 जून को सुबह नौ से शाम चार बजे के बीच मतदान होना है. समाजवादी पार्टी की ओर से स्वामी प्रसाद मौर्य सहित 3 उम्मीदवारों ने एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन कर दिया. बीजेपी ने विधानपरिषद के लिए नौ उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं.