लाइव अपडेट
'अग्निपथ' योजना के खिलाफ हिंसा मामले में कार्रवाई
केंद्र की सेना में भर्ती के लिए ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ यूपी के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित युवाओं ने कई जगह ट्रेनों में तोड़फोड़ की थी. यूपी पुलिस ने अग्निपथ योजना के खिलाफ उपद्रव मामले में अब तक 487 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा में 424 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के निदेशक ने दिया इस्तीफा
मध्यांचल विद्युत वितरण निगम निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) प्रदीप कक्कड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव एम देवराज ने इस्तीफा मंजूर कर लिया है.
वाराणसी: महाविद्यालय में हंगामा
वाराणसी में महाविद्यालय प्रबंधन और छात्रों के बीच हुई हाथापाई हुई है. महाविद्यालय प्रबंधन के कर्मचारी पर छात्रों पर पिस्टल से धमकी देने का आरोप लगा. बता दें कि प्रवेश पत्र को लेकर प्रबंधन और छात्र के बीच बहस हुआ है. छात्रों पर पिस्टल तानने का वीडियो हुआ वायरल हो गया है.
इंजीनियरिंग कॉलेज को लेकर सपा ने किया बीजेपी का घेराव
प्रतापगढ़ में बन रहे इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माण को लेकर सपा ने बीजेपी सरकार का घेराव किया है. सपा ने ट्वीट कर लिखा, मज़बूती की बुलंदियों को छूता डबल इंजन सरकार का विकास. प्रतापगढ़ में बेईमानी की सीमेंट और भ्रष्टाचार की ईंट से बन रही इंजीनियरिंग कॉलेज की निर्माणाधीन दीवार निरक्षण करने पहुंचे सपा विधायक आरके वर्मा के हाथ लगाते ही धराशाई हो गई. अब क्या कार्रवाई करेगी कमीशन बाज भाजपा सरकार. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा.
भाजपा के राज में, घोर भ्रष्टाचार का कमाल है निराला
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 24, 2022
बिन सीमेंट, इंजीनियर कॉलेज की ईंटों को जोड़ डाला pic.twitter.com/q2iqFyCELX
गोरखपुर में कारोबारी की दिनदहाड़े हत्या
गोरखपुर में कारोबारी की दिनदहाड़े हत्या से हड़कंप मच गया है. यहां बाइक सवार बदमाशों ने सब्जी कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया है. घटना बढ़हलगंज के पार्वती माता मंदिर की है
लखनऊ में ड्रोन निगरानी के साथ हाई अलर्ट पर पुलिस
जुमे की नमाज को लेकर लखनऊ में अलर्ट पर सीपी ने कहा कि, हम राज्य के कुछ जिलों में 3 और 10 जून की घटनाओं के मद्देनजर पुलिस की तैनाती और ड्रोन निगरानी के साथ हाई अलर्ट पर हैं. हम सभी धर्मगुरुओं से भी बात कर रहे हैं. हमारी 'गंगा-जमुनी तहज़ीब' की परंपरा से जुमे की नमाज़ सुचारु रूप से संपन्न होगी.
UP | We're on high alert with police deployment & drone surveillance, in view of incidents of 3 & 10 June in some districts of the state. We're also talking to all religious leaders. Our tradition of 'Ganga–Jamuni tehzeeb' will ensure Friday prayers conclude smoothly: Lucknow CP pic.twitter.com/NeK5pI8oxK
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 24, 2022
वाराणसी में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस सतर्क
वाराणसी में आज जुमे की नमाज को लेकर पुलिस बेहद सतर्क है. एसीपी दशाश्वमेध, थानाध्यक्ष दशाश्वमेध, पीएसी बल और अन्य पुलिस बल के साथ लगातार भ्रमणशील हैं. वाराणसी के अलावा प्रदेश के अलग-अलग शहरों में अलर्ट मोड पर है.
अग्निवीरों के समर्थन में वरुण गांधी ने सरकार का किया घेराव
बीजेपी के पीलीभीत सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट कर एक बार फिर अग्निवीरों का समर्थन किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, अल्पावधि की सेवा करने वाले अग्निवीर पेंशन के हकदार नही हैं तो जनप्रतिनिधियों को यह ‘सहूलियत’ क्यूँ? राष्ट्ररक्षकों को पेन्शन का अधिकार नही है तो मैं भी खुद की पेन्शन छोड़ने को तैयार हूँ. क्या हम विधायक/सांसद अपनी पेन्शन छोड़ यह नहीं सुनिश्चित कर सकते कि अग्निवीरों को पेंशन मिले?
अमरोहा में जुमे की नमाज को लेकर हाई अलर्ट
अमरोहा में जुमे की नमाज को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है. नमाज के चलते जिले को 40 सेक्टर में बांटा गया है. यहां चप्पे चप्पे पर पुलिस फ़ोर्स की तैनाती की गई है. इसके अलावा ड्रोन कैमरे से संवेदनशील इलाकों की निगरानी की जा रही है.
पुलिस पर फायर कर भागने वाला बदमाश गिरफ्तार
लोनी सीओ रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि, लोनी पुलिस द्वारा नियमित चेकिंग के दौरान पुलिस ने संदिग्ध वाहन को रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने वाहन नहीं रोक, तो पुलिस द्वारा वाहन का पीछा करने पर रवि नाम के एक व्यक्ति ने पुलिस पर गोली चलाई और क्रॉस फायरिंग के दौरान घायल हो गया.
1 जुलाई से शुरू होगा स्कूल चलो अभियान
विभागीय बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि, 1 जुलाई से स्कूल चलो अभियान को सफलतापूर्वक पूरा करना है. बेसिक शिक्षा परिषद और माध्यमिक शिक्षा परिषद दोनों के स्तर अपने-अपने स्कूलों को ठीक करने की व्यवस्था करनी होगी.
सपा ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर आज बुलाई बड़ी बैठक
समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर 24 जून को लखनऊ में बड़ी बैठक बुलाई है. बैठक में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चर्चा होगी.
लखनऊ में जुमे की नमाज़ को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट
लखनऊ में आज जुमे की नमाज़ को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. राजधानी में 165 कंपनी पीएसी और 10 कंपनी पैरा मिलिट्री तैनात की गई है. जिलों में सेक्टर स्कीम लगाने के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस अफसरों को फील्ड में रहने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही टीले वाली मस्जिद पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.