लाइव अपडेट
होटल लेवाना सुइट्स मामले में बड़ी कार्रवाई, 19 पर गिरी गाज
होटल लेवाना सुइट्स अग्निकांड मामले में सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. शनिवार देर रात फायर ब्रिगेड, ऊर्जा विभाग, नियुक्ति, आवास एवं शहरी नियोजन (लखनऊ विकास प्राधिकरण) व आबकारी विभाग के 19 अधिकारियों कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. जो कर्मचारी सेवानिवृत्त हुये हैं, उन पर शासन के नियमानुसार कार्रवाई होगी. गृह विभाग के चार, नियुक्त से एक, एलडीए के आठ, आबकारी विभाग के तीन कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है.
ब्रिटेन की महारानी के निधन पर यूपी में शोक
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ-द्वितीय के निधन पर यूपी में शोक रहेगा. प्रदेश में कल आधा झुका रहेगा राष्ट्रीय ध्वज. यूपी सरकार ने राष्ट्रीय ध्वज आधा झुकाने का आदेश दिया है. महारानी के निधन की वजह से कल के सभी सरकारी कार्यक्रम भी रद्द कर दिए गए हैं. गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद यूपी सरकार ने निर्णय लिया है.
पंडित गोविंद बल्लभ की जयंती पर सीएम योगी ने अर्पित की श्रद्धांजलि
पंडित गोविंद बल्लभ की जयंती पर सीएम योगी ने आज उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, 'भारत रत्न' पंडित गोविंद बल्लभ पंत की पावन 135वीं जयंती पर लखनऊ में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी. आपकी कर्मठता, राष्ट्रनिष्ठा व संगठन क्षमता हम सभी के लिए अप्रतिम प्रेरणा है.
एटीएम कार्ड बदलकर लूट करने वाले गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार
वाराणसी कमिश्नरेट ने एटीएम कार्ड बदलकर लूट करने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. सभी लुटेरे बिहार के गया जिला के रहने वाले हैं. 5 एटीएम लुटेरे एक कार से निकलते थे अपने शिकार की तलाश में. महिलाओं और बुजुर्गों को बनाते थे अपना निशाना. ये सभी एटीएम मशीन के स्लॉट से करते थे टैंपरिंग. बातों में उलझा कर बदल देते थे एटीएम कार्ड, मदद करने के बहाने एक मेंबर नोट कर लेता था ATM का पिन नंबर.
संत कबीर नगर-उन्नाव जिले में गणेश विसर्जन के दौरान 8 बच्चों की मौत
संत कबीर नगर और उन्नाव जिले में गणेश विसर्जन के दौरान अलग-अलग इलाकों से बच्चों की मौत की खबर सामने आई है. संत कबीर नगर के खलीलाबाद थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर कथार गांव में गणेश विसर्जन देखने के चार बच्चों की मौत हो गई. जबकि उन्नाव जिले में इस दौरान नदी में बह जाने से दो नाबालिग लड़कों समेत तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, घटना सफीपुर थाना क्षेत्र के परियार गांव की है.
बाराबंकी जेल में बंद महिला कैदियों की होगी HIV जांच
बाराबंकी जिला कारागार में बंद महिला कैदियों की अब एचआईवी जांच होगी. शासन ने महिला कैदियों की स्क्रीनिंग कराने के निर्देश दिए हैं. शासन से मिले निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग ने टीम का गठन कर दिया है. बाराबंकी जिला कारागार में 26 पुरुष कैदी एचआईवी संक्रमित मिलने के बाद शासन ने ये निर्देश जारी किया है. जिला कारागार में करीब 75 महिलाएं बंद हैं.
खलीलाबाद की नवीन मंडी में आग लगने से लाखों का नुकसान
संत कबीर नगर की खलीलाबाद नवीन मंडी में भीषण आग लगने से लाखों रुपए का सामन जलकर राख हो गया. हालांकि, मौके पर पहुंची दमकल की 3 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. कोतवाली खलीलाबाद छेत्र के NH-28 सरैया नवीन मंडी का ये मामला है.
सीएम को काला झंडा दिखाने के मामले में 8 पुलिसकर्मी निलंबित
जौनपुर में सीएम योगी को काला झंडा दिखाने के मामले में दो उपनिरीक्षक समेत 8 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. सीएम के काफिले को काला झंडा दिखाने वाले युवक पत्रकार बताकर कवरेज के लिए मेडिकल कालेज में घुसे थे. लापरवाही बरतने के आरोप में 8 पुलिसकर्मियों को एसएसपी अजय साहनीं ने निलंबित कर दिया है.
यूपी में आज से गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे शुरू
उत्तर प्रदेश में मदरसों के सर्वे को लेकर छिड़ी सियासी जंग के बीच आज यानी शनिवार से गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वेक्षण शुरू होगा. प्रदेश में मदरसों का सर्वे जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अपनी टीम के साथ करेंगे. इस दौरान शिक्षा विभाग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी भी रहेंगे. पांच अक्टूबर तक सर्वे का काम पूरा करना होगा, और 25 अक्टूबर तक शासन को सर्वे की रिपोर्ट सौंपी जानी है.
पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती आज
भारत की आजादी में पं. गोविंद बल्लभ पंत की भूमिका को कोई नहीं भुला सकता.आज पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती पर सीएम योगी लखनऊ में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. 10 बजे लोकभवन प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण करेंगे.