लाइव अपडेट
कानपुर में इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच होने वाला मैच रद्द
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में इंडिया लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स के बीच होने वाला मैच फिलहाल रद्द कर दिया गया है. रेफरी शाम 6 बजे मैदान का मुआयना करने के बाद आधिकारिक ऐलान करेंगे. जिलाधिकारी समेत आला अधिकारी ग्रीन पार्क में स्थिति का जायजा करने के लिए मौजूद हैं.
ज्ञानवापी फैसले पर असदुद्दीन ओवैसी ने उठाए सवाल
ज्ञानवापी मामले पर आए फैसले पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जयपुर (राजस्थान) में कहा कि, मेरा मानना है कि वो फैसला (ज्ञानवापी फैसला) गलत है. ये फैसला पूजा स्थल अधिनियम 1991 के खिलाफ है. ये भविष्य में ऐसे बहुत से मसलों को खोल देगा. ये फैसला देश में अस्थिर प्रभाव पैदा कर सकता है.
सपा विधायकों को ईको गार्डन लेकर पहुंची पुलिस
किसान, युवा और पेंशनर्स के मुद्दे को लेकर सरकार का घेराव करने निकले सपा सपा विधायकों को पुलिस ईको गार्डन लेकर पहुंची है. पुलिस ने विधायकों को सपा कार्यालय से हिरासत में लिया है.
आजम खान को पड़ा दिल का दौरा
पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान को दिल का दौरा पड़ने के बाद दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों ने मंगलवार को उनके दिल की एंजियोप्लास्टी सर्जरी करने के बाद हार्ट में एक स्टंट डाला है. जांच के बाद उनकी एक नस में ब्लॉकेज मिला था. फिलहाल, आजम खान डॉक्टरों की निगरानी में हैं.
सपा विधायकों के धरने पर पुलिस का पहरा
समाजवादी पार्टी के विधायक आज राजधानी लखनऊ में धरना देंगे. किसान, युवा और पेंशनर्स के मुद्दे को लेकर सरकार का घेराव करेंगे विधायक. इस बीच पुलिस द्वारा विधायकों को घरों में कैद करने को लेकर सपा ने ट्वीट किया है. सपा ने ट्वीट कर लिखा, 'महंगाई, बेरोजगारी,ध्वस्त कानून व्यवस्था,भर्तियों में धांधली, स्वास्थ्य सेवाओं में भ्रष्टचार,गरीब के घरों पर चल रहे बुलडोजर,किसानों की दुर्दशा के मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगने आज विधानसभा जा रहे हैं सपा विधायक, लेकिन पुलिस सपा विधायकों को घरों से निकलने नहीं दे रही। घोर निंदनीय!
महंगाई, बेरोजगारी,ध्वस्त कानून व्यवस्था,भर्तियों में धांधली,स्वास्थ्य सेवाओं में भ्रष्टचार,गरीब के घरों पर चल रहे बुलडोजर,किसानों की दुर्दशा के मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगने आज विधानसभा जा रहे हैं सपा विधायक।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) September 14, 2022
लेकिन पुलिस सपा विधायकों को घरों से निकलने नहीं दे रही। घोर निंदनीय! pic.twitter.com/Z737F0QEJa
सुल्तानपुर में ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, तीन लोगों की मौत
सुल्तानपुर में एक अनियंत्रित ट्रक के पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में कई लोगों को घायल होने की खबर है. फिलहाल, मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उनका उपचार जारी है.
रेलवे की परीक्षा उत्तीर्ण कराने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार
एसटीएफ ने रेलवे की ग्रुप डी ऑनलाइन परीक्षा उत्तीर्ण कराने वाले गिरोह के चार सॉल्वरों को गिरफ्तार किया है. गैंग के सदस्य 5 लाख रुपये में लोगों को परीक्षा उत्तीर्ण कराने का भरोसा देते थे. एसटीएफ ने गीडा थाना क्षेत्र की नौसड स्थित परीक्षा केंद्र से इन्हें गिरफ्तार किया है. एसटीएफ ने इस गिरोह के मुख्य सरगना जो दूसरे की स्थान पर परीक्षा देता था सहित उसके दो साथी और मूल अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया है.
किसान, युवा और पेंशनर्स के मुद्दे आज सपा विधायक देंगे धरना
समाजवादी पार्टी के विधायक आज राजधानी लखनऊ में धरना देंगे. आज से 18 सितंबर तक सपा विधायकों धरना देंगे.किसान, युवा और पेंशनर्स के मुद्दे को लेकर सरकार का घेराव करेंगे विधायक. सपा विधायक राजधानी में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रोज धरना देंगे.
35 पुलिसकर्मियों की होगी सीबीआई जांच
मथुरा, फिरोजाबाद और आगरा से जुड़े 35 पुलिसकर्मियों पर सीबीआई जांच के दायरे में आ गए हैं. झपटमारी से शुरू हुए प्रकरण को फर्जी तरीके से खोलना पुलिस महकमे के गले की फांस बन गया है. झूठ बोलने पर 35 पुलिस वालों पर हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई जांच होगी. जनवरी 2018 में मथुरा के थाना हाईवे में एक युवक पुनीत व उसके साथी ऑटो चालक चेतन पर झपटमारी का मामला हुआ था दर्ज. 15 अक्टूबर 2017 को मथुरा के जिला अस्पताल में चोरी का आरोप लगा था, लेकिन आरोपी पुनीत और चेतन उस समय जेल में थे, जो 17 अक्टूबर 2017 को जमानत पर छूटे थे. मथुरा पुलिस के खिलाफ सीएम और मानवाधिकार आयोग में शिकायत हुई थी.
सीएम योगी गोरखपुर में हेल्थ ATM का करेंगे शुभारंभ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर दौरे का आज दूसरा दिन है. सीएम यहां गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार लगाएंगे, और फरियादियों की फरियाद सुनेंगे. इसके अलावा शाम को 4 बजे गोरखपुर के पहले हेल्थ ATM का शुभारंभ करेंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुरुआती चरण में जनपद में पांच हेल्थ एटीएम लगेंगे. इसके बाद यहां 59 तरह की जांच की सुविधा मिलेगी