UP Breaking News Live: दिल्ली के मेदांता अस्पताल पहुंचे अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव का जाना हालचाल

UP Breaking News Live: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी...

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2022 2:12 PM

मुख्य बातें

UP Breaking News Live: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी…

लाइव अपडेट

मुलायम सिंह यादव का हाल जानने मेदांता पहुंचे अखिलेश

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज दिल्ली के मेदांता अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का हालचाल जाना. बता दें मेदांता में मुलायम सिंह यादव का इलाज चल रहा है.

यूपी में हुई घटनाओं पर मुआवजे का ऐलान करे सरकार- अखिलेश

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, 'उप्र में तेज बारिश से कई लोगों की मृत्यु हो गयी है, घर-सम्पत्ति का भारी नुकसान हुआ है, खेतीबाड़ी बर्बाद हुई है व शहरों में जल निकासी की व्यवस्था चौपट होने से जीवन दूभर हो गया है. भाजपा सरकार की बदइंतजामी का ख़ामियाज़ा प्रदेश की जनता क्यों भुगते. सरकार तुरंत मुआवज़े की घोषणा करे.

लखनऊ में दीवार गिरने की घटना पर अमित शाह ने जताया दुख

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लखनऊ में दीवार के गिरने से नौ लोगों की मौत की घटना पर दुख व्यक्त किया है. शाह ने ट्वीट कर लिखा, 'लखनऊ में भारी बारिश के कारण दीवार के गिरने से हुई दुर्घटना बहुत दुःखद है. स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हर संभव मदद कर रहा है. इस दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र ही स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.

सपा प्रवक्ता आईपी सिंह भेजे गए जेल

सपा प्रवक्ता आई पी सिंह को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. दरअसल, पुराने मुकदमे में लंबे समय से गैरहाजिर रहने पर कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी होने पर गुरुवार को हाजिर हुए .

उत्तर प्रदेश में 7 पीपीएस अफसरों के तबादले

योगी सरकार ने एक बार फिर प्रदेश में 7 पीपीएस अफसरों के तबादले किए हैं. इस क्रम में विनोद कुमार पांडेय एएसपी क्राइम एटा बनाए गए हैं, तो स्नेहलता उपसेनानायक 49वीं वाहिनी पीएसी नोएडा बनाई गई हैं. इसके अलावा हरेंद्र कुमार एएसपी अमेठी बनाए गए और राकेश कुमार सिंह प्रथम ASP गोरखनाथ मंदिर सुरक्षा बनाए गए हैं. नीचे दी गई लिस्ट में विस्तार से देखें किस अधिकारी को कौन-सी तैनाती मिली है.

शिवपाल यादव ने आज बुलाई अहम बैठक

शिवपाल यादव ने आज प्रसपा की एक अहम बैठक बुलाई है. इस बैठक में प्रसपा के सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा राष्ट्रीय एवं प्रदेश अध्यक्षों भी बैठक में शामिल होंगे.

लखनऊ में बाउंड्री वॉल गिरने से 9 लोगों की मौत

Lucknow breaking: तेज बारिश के बीच राजधानी लखनऊ में हादसे की एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां दिलकुशा गार्डन में बाउंड्री वाल गिरने से लगभग 8 लोगों की मौत की खबर है. फिलहाल, मौके पर डीएम और सीएमओ मौजूद हैं.

बारिश से लखनऊ में 12वीं तक के स्कूल आज रहेंगे बंद

राजधानी लखनऊ में बीते दो दिन से लगातार रुक-रुककर हो रही भारी बारिश के कारण जगह-जगह पानी भर गया है. यहां कलेक्‍ट्रेट से लेकर वीआईपी सड़कों तक पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने शुक्रवार यानी आज लखनऊ के सारे स्‍कूल बंद रखने का आदेश दिया है.

Next Article

Exit mobile version