लाइव अपडेट
जौहर यूनिवर्सिटी में चल रहा बुलडोजर
सपा विधायक आजम खान के ड्रीम प्रोजेक्ट जौहर यूनिवर्सिटी में सोमवार को बुलडोजर चलाया गया. इस बीच जौहर यूनिवर्सिटी से चोरी हो चुकी करोड़ों रुपये की सफाई करने की मशीन बरामद की गई. जुआ खेलने के आरोपियों की निशानदेही पर यह बरामदगी की गई है. आरोपी सालिम और अनवर विधायक अब्दुल्लाह आजम के करीबी बताये जा रहे हैं. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूद रही. पुलिस ने जुआ खेलने के आरोप में शनिवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
लखीमपुर खीरी डबल मर्डर केस की सुनवाई से SC ने किया इनकार
सुप्रीम कोर्ट ने लखीमपुर खीरी में दलित बहनों की रेप-हत्या मामले में सुनवाई करने से इनकार कर दिया है. वहीं दूसरी ओर सभी 6 आरोपियों का केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में चल रहा है. सीएम योगी ने अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाने की बात कही है.
रमाबाई अंबेडकर मैदान में होगा सपा का सम्मेलन
राजधानी लखनऊ में विधानसभा सत्र के आगाज से पहले समाजवादी पार्टी ने महंगाई के मुद्दे पर जमकर हंगामा किया. इस बीच सपा के राज्य और राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन 28 और 29 सितंबर को लखनऊ में प्रस्तावित है. रमाबाई अंबेडकर मैदान में होगा समाजवादी पार्टी का राज्य एवं राष्ट्रीय सम्मेलन.
बाराबंकी में दीवार गिरने से दो मासूम की मौत
बाराबंकी में बारिश के बाद एक मकान की कच्ची दीवार के गिरने से बड़ा हादसा हो गया. यहां दीवार के मलबे में दबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई. दोनों मृतक भाई-बहन हैं. मृतक की पहचान विशांत (4) और चांदनी (19) के रूप में की गई है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई.
नोएडा गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर युवक ने की आत्महत्या
नोएडा सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के नोएडा गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर हरियाणा के एक युवक ने मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
Noida, Uttar Pradesh | A youth from Haryana allegedly died by suicide by jumping in front of a metro train at the Noida Golf Course Metro Station under Noida Sector 39 Police Station. Police reached the spot and sent the body for postmortem: DCP Noida Ashutosh Dwivedi pic.twitter.com/NxJgDEc9GP
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 19, 2022
आज से यूपी विधानभवन के मानसून सत्र का आगाज
यूपी विधानभवन के मानसून सत्र का आज से आगाज होने जा रहा है. इस बीच विपक्ष ने भी सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है. विपक्ष राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर सरकार का घेराव कर सकता है.