लाइव अपडेट
समाज कल्याण मंत्री असीम अरूण को मिली बड़ी जिम्मेदारी
समाज कल्याण मंत्री असीम अरूण को यूपी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है. यूपी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग में नियमित अध्यक्ष नियुक्त होने तक फिलहाल प्रभार उनके पास ही रहेगा.
डॉ अनिल कुमार बने लखनऊ विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार
कानपुर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ अनिल कुमार का तबादला कर दिया गया है. उन्हें लखनऊ विश्वविद्यालय का रजिस्ट्रार बना दिया गया है. सीएसजेएमयू के कुलसचिव का कार्यभार अभी परीक्षा नियंत्रक डॉ अंजनी कुमार मिश्र को सौंपा गया है.
यूपी में 39 सीएमओ का एक साथ तबादला
उत्तर प्रदेश में इंटरनेशल डॉक्टर्स डे के अवसर पर एक साथ 39 सीएमओ का तबादला कर दिया गया है.
बिजली का करंट लगने से एक परिवार के 3 लोगों की मौत
प्रयागराज में एक ही परिवार के तीन लोगों की करंट लगने से मौत हो गई. अब तक मिली जानकारी के अनुसार, एक बच्चे ने जब बिजली का तार पकड़ लिया, तो उसे बचाने पहुंचे दो लोग भी बिजली की चपेट में आ गए. करंट लगने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना आज सुबह की है
यूपी बोर्ड के मेधावी छात्रों से मिले अखिलेश यादव, बांटे लैपटॉप
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज अपने जन्मदिन के मौके पर 1 जुलाई को यूपी बोर्ड के मेधावी छात्रों से मुलाकात की. सपा कार्यालय में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अखिलेश यादव ने 10वीं और 12वीं के मेधावी छात्रों को लैपटॉप बांटे.
सुल्तानपुर में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत
सुल्तानपुर से सड़क हादसे की दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां एक अनियंत्रित ट्रक ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी. इस हादसे में ई-रिक्शा में सवार एक महिला समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है.
प्रयागराज में जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट
प्रयागराज में आज जुमे की नमाज को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. शहर में बवाल न हो इसलिए धर्मगुरुओं से संपर्क किया जा रहा है. इसके अलावा चौकी स्तर पर मजिस्ट्रेट तैनात कर भ्रमण के निर्देश दिए गए हैं. एहतियातन सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं.
आज निशुल्क भोजन वाहन को हरी झंडी दिखाएंगे सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे और अंतिम दिन आज सुबह फरियादियों की फरियाद सुनी और अधिकारियों को मामले के निस्तारण के आदेश भी दिए. सीएम योगी आज निशुल्क भोजन वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यह निशुल्क वाहन रोजाना 1000 लोगों को भोजन प्रदान करेगा.
एकमुश्त समाधान योजना की लास्ट डेट बढ़ी
एकमुश्त समाधान योजना के तहत बिजली बिल बकाएदारों को योगी सरकार ने बड़ी राहत दी है, दरअसल, योजना के तहत बिल जमा करने की लास्ट 15 जुलाई तक के लिए बढ़ा दी गई है. इस योजना के तहत 100 फीसदी ब्याज में छूट देकर उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने का मौका दिया जा रहा है. प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि, मुख्यमंत्री की पहल पर प्रदेश सरकार ने बकायेदार उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए योजना (OTS ) लागू की गई है.
यूपी के स्कूलों में आज से होंगे कई बदलाव
प्रदेश के केंद्रीय विद्यालय सहित यूपी के स्कूल आज यानी 1 जुलाई से खुल गए हैं. प्रदेश के अपर प्राइमरी और कंपोजिट स्कूलों में लगातार बदलाव किए जा रहे हैं, स्कूलों को डिजिटल सुविधाओं से लैस करने पर जोर दिया जा रहा है. इस क्रम में 1 जुलाई से स्कूलों में बायोमैट्रिक से उपस्थिति होगी. बच्चों को स्पीकर से पढ़ाया जाएगा. 7 से 1 बजे तक लगेंगी क्लासेज. इसके अलावा बिना यूनिफॉर्म के छात्रों को स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा
यूपी बोर्ड के मेधावी छात्रों से मुलाकात करेंगे अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज यानी 1 जुलाई को यूपी बोर्ड के मेधावी छात्रों से मुलाकात करेंगे. आज सुबह 11.30 बजे सपा कार्यालय में कार्यक्रम यह कार्यक्रम होगा. अखिलेश यादव लैपटॉप 10वीं और 12वीं के प्रथम 5वें स्थान तक मेधावी छात्रों को लैपटॉप बांटेंगे.