Breaking News UP Live: ज्ञानवापी मस्जिद के मामले की सुनवाई 4 जुलाई से होगी शुरू

UP Breaking News Live: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी...

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2022 6:56 PM

मुख्य बातें

UP Breaking News Live: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी…

लाइव अपडेट

ज्ञानवापी मस्जिद के मामले की सुनवाई 4 जुलाई से होगी शुरू

4 जुलाई से वाराणसी कोर्ट में ज्ञानवापी मस्जिद के मामले की सुनवाई शुरू होगी. मुख्य पक्षकार विश्व वैदिक सनातन संघ प्रमुख जितेंद्र सिंह विसेन ज्ञानवापी के साथ शृंगार गोरी मामले में शामिल राखी सिंह के सभी वकीलों के वकालत नामा को निरस्त कर दिया है. हिंदू पक्ष के वकील सुभाष चंद्र चतुर्वेदी और राखी सिंह के वकील शिवम गौड़ को केस से निकाल कर बाहर कर दिया है.

यूपी के 21 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर

यूपी सरकार ने शनिवार को 21 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। लखनऊ में राहुल राज को नया पुलिस उपाधीक्षक का प्रभार दिया गया है. वहीं, प्रयागराज में पिछले दिनों हिंसा का मामला सामने आने के बाद वहां के एसएसपी को बदल दिया गया है.

जालौन पहुंचे अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी जालौन पहुंच गए हैं. दरअसल, यहां पीएम मोदी बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उदघाटन करने आएंगे. इससे पहले 5 जुलाई को सीएम योगी यहां जायजा लेने पहुंचेगे. साथ ही व्यस्वथाओं को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे.

अखिलेश यादव ने कफील खान की पुस्तक का किया विमोचन

समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज सपा कार्यालय में एक पुस्तक का विमोचन किया. सपा सुप्रीमो ने डॉ कफील खान की पुस्तक के विमोचन से साथ ही प्रदेश के अस्पतालों की स्थिति को लेकर योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

फिरोजाबाद में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत

फिरोजाबाद से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मारा दी, हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद अज्ञात वाहने मौके से फरार हो गया, फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है

गोरखपुर में 25 पुलिसकर्मियों की एक फोर्स तैयार

गोरखपुर में 25 पुलिस कर्मियों की एक फोर्स तैयार की गई है. इन पुलिसकर्मियों को गोरखा ट्रेनिंग देकर लड़ने के लिए काबिल बनाया गया है. ट्रेनिंग के बाद इन पुलिसवालों की 5 टीम बनाई जाएंगी. प्रत्येक क्यूआरटी टीम में एक दारोगा और 4 सिपाही होंगे.

मिर्जापुर में पुलिस के निरीक्षण के बाद मिला लापता बच्चा

Mirzapur News: मिर्जापुर के एसपी सिटी संजय वर्मा ने बताया कि, शुक्रवार दोपहर करीब 1:30 बजे बच्चे के लापता होने की शिकायत मिली. निरीक्षण के लिए हमारी टीम और अधिकारी मौके पर पहुंचे, पूरी रात जांच के बाद लापता बच्चा सुबह मिल गया.

लखनऊ में कोरोना के 944 एक्टिव केस

Lucknow Corona Update: लखनऊ में कोरोना के फिर से बढ़ते मामलों ने शासन-प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. 24 घंटे में यहां कोरोना से 136 लोग संक्रमित हुए हैं. महज तीन मरीज स्वस्थ हुए. मौजूदा समय में राजधानी में कोरोना के 944 एक्टिव केस हैं.

रामपुर के शहजादनगर में पटरी से उतरी मालगाड़ी

Rampur Breaking News: रामपुर के शहजादपुर रेलवे स्टेशन के पास बीती रात करीब 10 बजे एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई. मरम्मत कार्य को अंजाम देने के लिए रेलवे कैरिज-वैगन व आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची. रेलवे की शुरूआती जांच पड़ताल के मुताबिक, वैगन का एक चक्का निकल गया था।

अपना दल के संस्थापक डॉ सोनेलाल पटेल की जयंती आज

Lucknow Breaking News: अपना दल के संस्थापक डॉ सोनेलाल पटेल की आज जयंती है, और इसी कार्यक्रम को लेकर अपना दल में घमासान मच गया है. दरअसल अपना दल (सोनेलाल) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल और अपना दल (कमेरावादी) की पल्लवी पटेल ने कार्यक्रम की अनुमित मांगी थी, लेकिन अनुमित सिर्फ केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को मिली है. वहीं पल्लवी पटेल का आवेदन रद्द हो गया है.

हैदराबाद में आज बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

UP Breaking News: बीजेपी की दो दिन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शनिवार यानी आज से तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में होनी है. यह बैठक इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में होगी. बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा शासित सभी राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम समेत मंत्री और नेता भी मौजूद रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version