लाइव अपडेट
सीएम योगी पहुंचे मिर्जापुर, मां विंध्यावासिनी की पूजा की
Tweet
जगन्नाथपुर में मकान गिरने से एक युवक की मौत
गोरखपुर के कोतवाली इलाके के जगन्नाथपुर में शनिवार की भोर में खपरैल का जर्जर मकान भरभराकर गिर गया. मलवे के नीचे दबने से एक युवक की मौत हो गयी और 5 लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने घायलों को निकालकर जिला अस्पताल पहुचाया. जहां सभी का इलाज चल रहा है.
वाराणसी में पीएफआई के 18 से 20 लोग हिरासत में
पीएफआई मामले में वाराणसी में एटीएस ने कई थाना क्षेत्रों में छापा मारकर 18 से 20 लोगों को हिरासत में लिया है. सूत्रों के मुताबिक, हिरासत में लिए गए संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल, पुलिस के अधिकारी इस बारे में कुछ नहीं बता रहे है.
लखनऊ में गौ-आधारित प्राकृतिक खेती पर वर्कशॉप का आयोजन
आज राजधानी लखनऊ में गौ-आधारित प्राकृतिक खेती पर वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, कृषि विज्ञान केंद्रों को मजबूत करने पर जोर दिया जा रहा है. इसके अलावा कृषि उत्पादों की बिक्री पर भी जोर दिया जा रहा है.
मेरठ और वाराणसी से पीएफआई के 6 सदस्य गिरफ्तार
राज्य भर में PFI पर ATS की छापेमारी चल रही है. यूपी एटीएस ने मेरठ से 4 और वाराणसी से 2 सहित 6 पीएफआई सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सदस्यों के पास से आपत्तिजनक साहित्य व अन्य सामग्री बरामद हुई है.
आज मिर्जापुर दौरे पर रहेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार यानी आज मिर्जापुर के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह विंध्याचल मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे, साथ ही विंध्य कॉरिडोर के निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद आयुक्त सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे.