लाइव अपडेट
राष्ट्रपति से मुलाकात करने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ
मॉल जेड स्क्वायर पहुंची नगर निगम की टीम
कानपुर के सबसे बड़े मॉल जेड स्क्वायर का बकाया हाउस टैक्स जमा नहीं होने पर नगर निगम की टीम मौके पर पहुंच गई. और मॉल सील करने की चेतावनी दी. इसके बाद मॉल प्रबंधन और नगर निगम अधिकारियों के बीच काफी देर तक बातचीत चली. इस दौरान बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी भी मॉल के बाहर मौजूद रहे.
संजय निषाद को सीजेएम कोर्ट से मिली जमानत
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश मत्स्य पालन मंत्री डॉक्टर संजय निषाद को सीजीएम कोर्ट से जमानत मिली गई है, सीजेएम कोर्ट ने 3 दिन पहले संजय निषाद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था और उन्हें 10 अगस्त तक गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश भी जारी किया था.
बिहार राजनीतिक संकट पर क्या बोले डिप्टी सीएम
बिहार राजनीतिक संकट पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से जब मीडिया ने सवाल पूछे तो उन्होंने कहा कि, भाजपा ने बिहार के लोगों को सुचिता पूर्ण शासन दिया है, क़ानून का राज स्थापित किया है. भाजपा आज भी बिहार के लोगों के भावनाओं के अनुरूप काम करती रहेगी. 2024 में भाजपा जीतेगी.
गोरखपुर कचहरी पहुंचे मंत्री संजय निषाद
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश मत्स्य पालन मंत्री डॉक्टर संजय निषाद गोरखपुर कचहरी पहुंच गए हैं. संजय निषाद को 3 दिन पहले गोरखपुर सीजीएम कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया था, उन्हें 10 अगस्त तक गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश भी कोर्ट ने दिया था, सरकारी नौकरी में निषादों को 5% आरक्षण देने की मांग को लेकर 7 जून 2015 को उन्होंने धरना प्रदर्शन और रेल रोकने का कार्यक्रम किया था, इस आंदोलन में इटावा के रहने वाले अखिलेश निषाद की मौत हुई थी.
सीएम योगी ने 150 नई BS-6 डीजल बसों को दिखाई हरी झंडी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यानी बुधवार को ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक, सारथी हॉल और बस अड्डों का लोकार्पण किया. साथ ही 150 नई BS-6 डीजल बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
सीएम योगी आज एएनएम सेंटर का उद्घाटन करेंगे
राजधानी लखनऊ आज सीएम योगी आदित्यनाथ 11 बजे 35 एएनएम सेंटर का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही 3 डायलिसिस यूनिट और ओरल कैंसर की स्क्रीनिंग का उद्घाटन करेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ 5 केडी से करेंगे उद्घटान.
सीएम योगी का आज दिल्ली दौरा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री आज दोपहर 3.10 बजे दिल्ली पहुंचेंगे. वे यहां उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के विदाई समारोह में शामिल होंगे. 11 अगस्त को नए उपराष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह होना है.
यूपी में एक बार फिर चार आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर
यूपी में एक बार फिर आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. सरकार ने चार आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है. इस क्रम में निखिल कुमार पाठक को पुलिस मुख्यालय में संबद्ध किया गया. वहीं गोपाल कृष्ण चौधरी को नया पुलिस अधीक्षक ललितपुर बनाया गया. आईपीएस अधिकारी बबलू कुमार को भ्रष्टाचार निवारण संगठन लखनऊ में एसपी बनाया गया है.
पानी की टंकी का ढक्कन गिरने से कई मजदूर घायल
बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के एयर फोर्स के पास मोहल्ला नगरिया परिक्षित में निर्माणाधीन पानी की टंकी (ओवरहेड टैंक) का एक ढक्कन मंगलवार रात 11:00 बजे नीचे मजदूरों पर गिर गया. जिसके चलते निर्माण कार्य करने वाले करीब आधा दर्जन मजदूर घायल हो गए हैं. उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रशासन और पुलिस के साथ ही संबंधित विभाग के अफसर भी मौके पर पहुंच गए हैं.
डिप्टी सीएम का आज प्रयागराज का दौरा
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज प्रयागराज के दौरे पर रहेंगे. डिप्टी सीएम यहां हंडिया बरौत में निरीक्षण करेंगे. साथ ही अमृत सरोवर नाम की प्रस्तावित योजना का भी निरीक्षण करेंगे. करीब 4 बजे हंडिया से सर्किट हाउस पहुंचेंगे. सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके अलावा सर्किट हाउस में ही रात्रि विश्राम करेंगे.