UP Breaking News Live: बांदा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या 11 हुई, 9 और शव मिले

UP Breaking News Live: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी..

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2022 2:19 PM

मुख्य बातें

UP Breaking News Live: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी..

लाइव अपडेट

कुशीनगर में एक घर की छत पर पाकिस्तानी झंडा लहराता मिला

कुशीनगर में तरया सुजान थाना क्षेत्र के बेदूपार मुस्तकिल निवासी आस मुहम्मद अंसारी के छत पर पाकिस्तान का झंडा लहराता मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने झंडा उतरवा दिया है. इस संबंध में एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया है. आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में शासन का हर घर तिरंगा लगाने का अभियान चलाया जा रहा है.

लखनऊ में हुआ सड़क हादसा

राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थानाक्षेत्र का मामला सुल्तानपुर रोड़ पर सूर्या होटल के सामने हुई दुर्घटना. बस और ट्रेलर की जबरदस्त भिड़ंत सुलतानपुर से लखनऊ आ रही थी डबल डेकर बस. बस में सवार 29 लोग हुए घायल 1 की मौत. लोहिया अस्पताल में घायलों का इलाज जारी.

बांदा नाव हादसे में 6 और शव मिले 

बांदा में हुए नाव हादसे में बड़ी जानकारी सामने आ रही है. पुलिस और गोताखोरों की मदद से बांदा के किशनपुर घाट से छह और शव बरामद. अब तक 9 शव बरामद शवों की पहचान करने और तलाशी अभियान जारी है. फतेहपुर से मरका गांव जा रही एक नाव 11 अगस्त को यमुना में पलट गई थी.

विधायक अब्बास अंसारी को गिरफ्तार करने का आदेश

सुभासपा विधायक व माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को भगोड़ा घोषित करने की कमिश्नरेट पुलिस की याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है. इसके साथ ही आरोपी विधायक को 25 अगस्त तक गिरफ्तार करने का आदेश दिया है. पुलिस ने विधायक की तलाश में लखनऊ के साथ ही गाजीपुर, मऊ और दिल्ली के 21 ठिकानों पर दबिश दी है.

यूपी से आंतकी गिरफ्तार

यूपी एटीएस ने सहारनपुर से जैश-ए-मुहम्मद और तहरीक-ए-तालिबान से जुड़े एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार कर एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया. उसका मकसद जलजला लाने का था और वह फिदायीन हमले की तैयारी कर रहा था. आतंकी 15 अगस्त को किसी सरकारी भवन या बड़ी इमारत में फिदायीन हमले का प्लान बना रहा था. उससे ठीक पहले एटीएस ने आतंकी को सहारनपुर से धर दबोचा. इसके साथ ही देश में बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version