लाइव अपडेट
कानपुर देहात में छेड़छाड़ से परेशान किशोरी ने की आत्महत्या
कानपुर देहात में छेड़छाड़ से परेशान किशोरी की आत्महत्या का मामला सामने आया है. किशोरी ने यहां फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है. साथ ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कांग्रेस कार्यालय में किया गया ध्वजारोहण
लखनऊ स्थित कांग्रेस कार्यालय में आज 15 अगस्त के मौके पर ध्वजारोहण किया गया. विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ने ध्वजारोहण किया. मुख्य सेवा दल के अध्यक्ष इस दौरान मौजूद रहे. इसके अलावा कांग्रेस सेवा दल के लोग भी मौजूद रहे.
यूपी के बागपत में ट्रिपल मर्डर से सनसनी
यूपी के बागपत में ट्रिपल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई है. एक ही परिवार के 3 लोगों की निर्मम हत्या की खबर सामने आई है. बड़ौत क्षेत्र के पट्टी चौधरान मे दो बहनों और उनके पिता की निर्मम हत्या कर दी गई है.
लखनऊ में सुबह 8.55 बजे थम जाएगा ट्रैफिक
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज राजधानी लखनऊ में सुबह 8.55 बजे ट्रैफिक थम जाएगा. इस दौरान सभी सिग्नल रेड रहेंगे और ट्रैफिक रुका रहेगा, क्योंकि इस दौरान लखनऊ के सभी चौराहों पर 8.55 बजे राष्ट्रगान बजेगा. ट्रैफिक इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट सिस्टम से बजेगा राष्ट्रगान.
आज विधान भवन पर झंडारोहण करेंगे सीएम योगी
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज विधान भवन पर झंडारोहण करेंगे. इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी अवलोकन करेंगे. विधान भवन पर सुबह 9 बजे होगा कार्यक्रम.
सीएम योगी ने 76वें स्वतंत्रता दिवस की दीं शुभकामनाएं
आज पूरा देश 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर सभी प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, '76वें स्वतंत्रता दिवस की सभी प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं. आज देश ने अपनी स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण कर लिए. आइए, 'आजादी का अमृत महोत्सव' में इस पावन अवसर पर 'आत्मनिर्भर भारत' के प्रति एकजूट होकर अपनी प्रतिबद्धता को दोहराएं. वंदे मातरम्...'
76वें स्वतंत्रता दिवस की सभी प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 14, 2022
आज देश ने अपनी स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण कर लिए।
आइए, 'आजादी का अमृत महोत्सव' में इस पावन अवसर पर 'आत्मनिर्भर भारत' के प्रति एकजूट होकर अपनी प्रतिबद्धता को दोहराएं।
वंदे मातरम्...