लाइव अपडेट
ज्ञानवापी प्रकरण पर अगली सुनवाई 5 सितंबर को
Gyanvapi Case Update: वाराणसी सिविल जज सीनियर डिविजन महेंद्र नाथ पाण्डेय की फास्ट ट्रैक कोर्ट ने अगली तिथि 5 सितंबर को सुनवाई के लिए निर्धारित की है. अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी ने प्रार्थना पत्र दिया था की 7 रूल 11 के तहत पहले ये निर्धारित कर लिया जाए कि मुकदमा सुनवाई योग्य है भी या नहीं. केस में कहा गया है कि ज्ञानवापी मस्जिद में मिले आदि विशेश्वर की शिवलिंग की पूजा करने की अनुमति तत्काल दी जानी चाहिए. यह मुकदमा जितेंद्र सिंह विसेन की पत्नी किरन सिंह विसेन ने दाखिल किया है.
आगरा में भीषड़ सड़क हादसे में बेटे की मौत, मां घायल
Agra News: दयालबाग इलाके में पेड़ से टकराई कार, हादसे में बेटे की मौत, मां की हालत गंभीर, गंभीर हालत में मां अस्पताल में भर्ती, स्वर्ण व्यवसायी के परिवार में बड़ा हादसा, न्यू आगरा थाना क्षेत्र में हुआ हादसा.
ओमैक्स सोसाइटी में हंगामा करने वाले छह लोगों को मिली जमानत
नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में घुसकर हंगामा करने वाले छह लोगों को कोर्ट से जमानत मिल गई है. ये सभी आरोपियों ने श्रीकांत त्यागी के मामले में ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में घुसकर हंगामा किया था.
योगी कैबिनेट की बैठक खत्म
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज योगी कैबिनेट की अहम बैठक हुई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में ये बैठक हुई. इस बैठक में कुल 16 प्रस्तावों को मंजूरी मिली है.
कांग्रेस ने ट्वीट कर योगी सरकार पर साधा निशाना
उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने एक बार फिर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है. पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कुछ सफाई कर्मी अपने हक के पैसों के लिए मुंह पर पट्टी बांधकर प्रदर्शन कर रहे हैं. पार्टी ने ट्वीट कर लिखा, सारा देश आज़ादी का जश्न मना रहा था मगर लोनी नगरपालिका के सफाई कर्मचारी अपने हक़ के पैसों के लिए शरीर पर गुलामी की जंजीर और मुंह पर पट्टी बांधकर प्रदर्शन कर रहे थे. सफाई कंपनियों और अधिकारियों के बीच कमीशन का गंदा खेल चलता है, जिसमें पिस जाते हैं बेचारे सफाई कर्मचारी.
सारा देश आज़ादी का जश्न मना रहा था मगर लोनी नगरपालिका के सफाई कर्मचारी अपने हक़ के पैसों के लिए शरीर पर गुलामी की जंजीर और मुंह पर पट्टी बांधकर प्रदर्शन कर रहे थे।
— UP Congress (@INCUttarPradesh) August 16, 2022
सफाई कंपनियों और अधिकारियों के बीच कमीशन का गंदा खेल चलता है, जिसमें पिस जाते हैं बेचारे सफाई कर्मचारी। pic.twitter.com/CyjZtP5SHy
योगी कैबिनेट की बैठक आज
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज योगी कैबिनेट की अहम बैठक होनी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में ये बैठक होगी. सुबह 11 बजे लोकभवन में कैबिनेट बैठक होगी. इस बैठक में 10 से ज्यादा प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है.
मंत्री असीम अरुण छात्र-छात्राओं के लिए बांटेंगे टेबलेट
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज राज्य मंत्री असीम अरुण छात्र-छात्राओं के लिए टेबलेट वितरण करेंगे. ये कार्यक्रम छत्रपति शाहूजी महाराज शोध संस्थान में होगा. मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत छात्र-छात्राओं को टेबलेट देंगे.
मैनपुरी में अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा, 4 लोगों की मौत
मैनपुरी में सरिया से लदा एक ट्रॉला अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने एक मकान में घुस गया. इस हादसे में घर पर सो रहे एक सब-इंस्पेक्टर और उनकी पत्नी की मृत्यु हो गई, जबकि ट्रक में सवार दो लोगों की भी मौत हो गई. हादसे में कुल चार लोगों की मौत हो गई. वहीं ट्रक पर सवार 5 लोग घायल हैं बताए जा रहे हैं. एसपी कमलेश दीक्षित ने ये जानकारी दी है.
पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेई की पुण्यतिथि आज
देश के पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेई की पुण्यतिथि के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. मुख्यमंत्री सुबह 10.30 बजे लोक भवन में माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद 11 बजे लोकभवन में ही योगी कैबिनेट की बैठक होनी है.