लाइव अपडेट
पीयूष जैन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज
कन्नौज में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है. मिली जानकारी के अनुसार, ईडी पीयूष जैन के कन्नौज स्थित आवास और प्रतिष्ठान समेत देश के तमाम शहरों में उसके ठिकानों पर जल्द छापा मार सकती है. इसके अलावा जैन की करोड़ों रुपए की संपत्तियों को अटैच कर सकती है .
योगी कैबिनेट की बैठक में 13 प्रस्तावों पर लगी मुहर
आज योगी कैबिनेट की बैठक में 13 प्रस्तावों पर मुहर लग गई है. इसमें सबसे अगर प्रस्ताव वाराणसी नगर निगम की सीमा के विस्तार को लेकर है.
सीएम योगी से मिले सिक्किम के राज्यपाल
सीएम योगी आदित्यनाथ से आज सिक्किम के राज्यपाल ने मुलाकात की. सरकारी आवास पर सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद ने शिष्टाचार भेंट की.
विधान परिषद उपचुनाव में कीर्ति कोल का पर्चा खारिज
यूपी में विधान परिषद की दो सीटों पर चुनाव हो रहा है. इसके लिए 25 जुलाई से नामांकन भी शुरू हो चुका है. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी की विधान परिषद उपचुनाव के लिए उम्मीदवार कीर्ति कोल का पर्चा खारिज हो गया है. दरअसल, विधान परिषद सदस्य के निर्वाचन के लिए न्यूनतम 30 वर्ष की आयु होनी चाहिए, लेकिन कीर्ति कॉल ने नामांकन पत्र में अपनी उम्र 28 वर्ष दिखाई थी, जिसके चलते रिटर्निंग अफसर की तरफ से नामांकन पत्र की जांच के दौरान आज नामांकन पत्र खारिज करने की कार्यवाही की गई है.
पत्नी ने पति की हत्या कर पुलिस के सामने किया सरेंडर
जालौन जिले में एक महिला ने पति की हत्या कर पुलिस के सामने सरेंडर किया है.जालौन के एसपी रवि कुमार ने बताया कि, एक महिला ने पति की हत्या कर पुलिस के सामने सरेंडर किया है. उसने अपने पति को कुल्हाड़ी से मार डाला. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और मामला दर्ज कर लिया गया है. उसने ऐसा उनके बीच लगातार होने वाले झगड़ों के कारण किया. आगे की जांच जारी.
सीएम योगी का आज से दो दिवसीय गोरखपुर दौरा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज से दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर रवाना हो रहे हैं. सीएम गोरखपुर में विराट कुश्ती प्रतियोगिता के समापन में शामिल होंगे. साथ ही 125 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे
यूपी में 900 सरकारी वकील बर्खास्त
यूपी के कानून विभाग में बंपर बर्खास्तगी की गई है. इलाहाबाद हाईकोर्ट से लेकर लखनऊ 900 सरकारी वकील बर्खास्त किए गए हैं अपर महाधिवक्ता से लेकर ब्रीफ होल्डर तक की बर्खास्ती की गई है. दरअसल, प्रत्येक पांच साल पर सरकारी वकीलों को लेकर आदेश जारी होते हैं. कुछ सरकारी वकील हटाए जाते हैं, जिसके बाद नए लोगों को मौका मिलता है.
पूर्व मंत्री हाजी याकूब की अग्रिम जमानत याचिका आज सुनवाई
पूर्व मंत्री हाजी याकूब की अग्रिम जमानत याचिका पर मंगलवार यानी आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. मंत्री अवैध मीट प्लांट और पशु कटान के मामले में आरोपी हैं.
आज सुबह 11 बजे योगी कैबिनेट की बैठक
आज यानी 2 अगस्त को सुबह 11 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होनी है. इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है.