लाइव अपडेट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचे. सर्किट हाउस में वह वाराणसी मंडल के चार जिलों के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे. इस दौरान वह जनप्रतिनिधियों से अलग से संवाद करेंगे. इसके बाद वह बाबा कालभैरव और बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाएंगे.
ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी विवाद मामले की सुनवाई 18 अगस्त को
ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी विवाद मामले की सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष ने अपने अधिवक्ता की मृत्यु हो जाने के कारण वाराणसी कोर्ट से 15 दिन का अतिरिक्त समय मांगा. इस अपील पर विचार करते हुए जिला जज वाराणसी एके विश्वेश की अदालत सुनवाई की अगली तारीख 18 अगस्त तय की है.
मेदांता हॉस्पिटल के ICU में भर्ती हुए आजम खान
समाजवादी पार्टी के नेता मोहम्मद आज़म खान को फेफड़ों के न्यूमोनिया और सांस लेने में तकलीफ के कारण मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ के ICU में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. उन्हें बुधवार देर रात भर्ती कराया गया है. आज आवश्यक जांचों के बाद उनको क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में रखा गया है. उनकी तबियत अभी स्थिर एवं नियंत्रण में है.
ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष ने कोर्ट से मांगा 15 दिन का समय
वाराणसी के श्रृंगार गौरी और ज्ञानवापी केस की सुनवाई आज यानी गुरुवार को अदालत में होनी है. इस बीच मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता अभय नाथ यादव के आकस्मिक निधन के कारण मुस्लिम पक्ष ने 15 दिन का समय देने की मांग की अदालत में एप्लिकेशन दी है.
5 वर्ष में 5 लाख नौजवानों को मिली सरकारी नौकरी- सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ आज अपने एक दिवसीय दौरे पर आजमगढ़ पहुंच गए हैं. आजमगढ़ में वे आईटीआई मैदान में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि, 'हम लोगों ने विगत 05 वर्ष के दौरान 05 लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी दी है. आज उत्तर प्रदेश के नौजवानों के साथ कोई भेदभाव नहीं हो सकता है. नौजवान की योग्यता के अनुरूप नौकरी देना सरकार का कार्य है, वह सरकार ने किया है.'
बीडीओ के मामले में प्रशासन ने लिया संज्ञान
बाराबंकी में रामनगर बीडीओ ने जिलाधिकारी और सीडीओ पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए पद से इस्तीफा दे दिया है. अब इस मामले को शासन ने गंभीरता से लिया है. अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने पूरे मामले की जांच ग्राम विकास आयुक्त को सौंपी है.
कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे. बता दें कि, डिप्टी सीएम लखनऊ मंडल के प्रभारी भी हैं. समीक्षा बैठक में डीएम और पुलिस कमिश्नर भी शामिल होंगे. सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं की समीक्षा होगी.
पीडब्ल्यू मुख्यालय के कमरे में मिला क्लर्क का शव
लखनऊ के हजरतगंज इलाके में स्थित सरकारी कार्यालय में कर्मचारी का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. राजभवन के ठीक सामने पीडब्ल्यूडी मुख्यालय में क्लर्क विपिन सिंह का शव मिला है. जिस कमरे में विपिन सिंह का शव मिला है, उसमें शराब की बोतलें भी मिली हैं. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
प्रयागराज पुलिस लाइन में सिपाही ने खुद को मारी गोली
प्रयागराज पुलिस लाइन के अंदर सिपाही की आत्महत्या का मामला सामने आया है. यहां एक सिपाही ने खुद को गोली मारकर अपनी जान ले ली. मृतक सिपाही का नाम आकाश कुमार था जो 2019 बैच का सिपाही था, आत्महत्या की घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन की जमानत पर रोक
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन को जमानत देने से इनकार कर दिया, जो वर्तमान में उत्तर प्रदेश की जेल में बंद है. उन्हें अक्टूबर 2020 में हाथरस जाते समय गिरफ्तार किया गया था.
सीएम योगी का आज वाराणसी दौरा
मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम को वाराणसी दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री यहां मंडलीय समीक्षा की बैठक करेंगे. इसके अलावा सीएम योगी कानून व्यवस्था के मसले पर भी बड़ी बैठक करेंगे. केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की जमीनी हकीकत परखेंगे. इसके अलावा कई जगह औचक निरीक्षण कर सकते हैं. इसके साथ ही सीएम योगी काशी विश्वनाथ धाम और बाबा काल भैरव दरबार में दर्शन करने करने जाएंगे. वाराणसी में रात्रि विश्राम के बाद सीएम अगले दिन लखनऊ के लिए रवाना होंगे.
माफिया डॉन बृजेश सिंह को मिली जमानत
वाराणसी जेल में बंद माफिया डॉन बृजेश सिंह को जमानत मिल गई है. गाजीपुर के उसरी चट्टी कांड में बृजेश सिंह जमानत मिली है. साल 2001 में गाजीपुर के उसरी चट्टी में तत्कालीन मऊ विधायक मुख्तार अंसारी के काफिले पर हमला हुआ था. बृजेश सिंह साल 2009 से वाराणसी जेल में बंद है
श्रीकृष्ण जन्मभूमि- ईदगाह केस की निचली अदालत में सुनवाई पर रोक
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मथुरा की श्रीकृष्ण जन्मस्थली और शाही ईदगाह मस्जिद मामले की अधीनस्थ अदालत में सुनवाई पर रोक लगा दी है. निचली अदालत में कृष्ण जन्मभूमि स्थल पर पूजा पाठ करने की मांग में सिविल वाद दायर किया गया है. कोर्ट ने राज्य सरकार समेत विपक्षियों से 8 हफ्ते में जवाब मांगा हैं.
सीएम योगी ने सुनी जनता की फरियाद
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर दौरे का तीसरा दिन है. मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित हिंदू सेवा आश्रम में जनता दरबार लगाया, जहां उन्होंने एक-एक कर सभी फरियादियों की फरियाद सुनी और अपने अधीनस्थ अधिकारियों को मामले के निस्तारण के निर्देश दिए.
वाराणसी की जिला अदालत में आज ज्ञानवापी मामले की सुनवाई
वाराणसी के श्रृंगार गौरी और ज्ञानवापी केस की सुनवाई आज यानी गुरुवार दोपहर 2 बजे से जिला अदालत में शुरू होगी. जिला जज डॉ. ए.के. विश्वेस कर मामले की सुनवाई करेंगे. मुस्लिम पक्ष के वकील अभय नाथ यादव के निधन के बाद पहली बार सुनवाई होगी.
उत्तर प्रदेश के 64 जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विज्ञान विभाग ने प्रदेश के 64 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस क्रम में जिन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, उनमें रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, अयोध्या और इसके आसपास के जिले शामिल हैं. इन जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, मऊ, जौनपुर, मैनपुरी, रामपुर, कासगंज, सीतापुर, बहराइच, आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी, भदोही, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और आसपास के इलाकों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
सीएम योगी का आज आजमगढ़ और वाराणसी का दौरा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के आज गौरखपुर दौरे का तीसरा दिन है. सीएम योगी यहां से आज आजमगढ़ और वाराणसी के दौरे पर निकलेंगे. आजमगढ़ में वे आईटीआई मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. सीएम योगी के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये हैं. मुख्यमंत्री यहां कलेक्ट्रेट में मंडलीय विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. इसके बाद ITI मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे.