सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज एयर एशिया इंडिया की उड़ान का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में जल्द नए एयरपोर्ट शुरू होंगे. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहे हैं. उत्तर प्रदेश में कनेक्टिविटी बेहतर हो रही है. केंद्र सरकार का सकारात्मक सहयोग मिल रहा.
एयर एशिया इंडिया की लखनऊ से उड़ान का उद्घाटन करते मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी https://t.co/ZrNvBZDggw
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) August 5, 2022
आगरा में अधिवक्ता के चेहरे पर तेजाब डालने की घटना सामने आई है. यह मामला दीवानी के मुख्य गेट का है. घटना उस समय हुई जब अधिवक्ता देवेश गुप्ता टहलने जा रहे थे. मामला थाना न्यू आगरा का है. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
आगरा में शुक्रवार यानी आज सुबह हत्याकांड का मामले सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा नेता ने चांदी व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद धारदार हथियार से उसका सिर धड़ से अलग कर दिया. पुलिस गश्त के दौरान युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
हापुड की थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस की बदमाशों से पुलिस मुठभेड़ में एक घायल सहित 03 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके कब्जे से एक रास जिंदा गाय, गोकशी के उपकरण, 02 तमंचा मय 04 जिन्दा व 03 खोखा कारतूस व एक अवैध चाकू बरामद किया गया है. इस संबंध में क्षेत्राधिकारी गढ़मुक्तेश्वर ने जानकारी दी.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल यानी 6 अगस्त को दिल्ली दौरे पर रहेंगे. शनिवार को दोपहर 2 बजे सीएम योगी दिल्ली के लिए रवाना होंगे. राष्ट्रपति भवन में होने वाली बैठक में शामिल होंगे. दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बैठक होगी.
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज वरिष्ठ समाजवादी नेता स्व. जनेश्वर मिश्र की जयंती पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव 11.30 बजे प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. यूपी के पूर्व सीएम गोमती नगर स्थित जनेशवर मिश्र पार्क में पुष्पांजलि अर्पित करेंगे.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वाराणसी दौरे का आज दूसरा दिन है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर कल यानी गुरुवार को पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचे. ऐसे में सीएम आज सर्किट हाउस में वाराणसी मंडल के चार जिलों के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे. इस दौरान वह जनप्रतिनिधियों से अलग से संवाद करेंगे.