UP Breaking News Live: सीएम योगी ने एयर एशिया इंडिया की उड़ान का किया उद्घाटन

UP Breaking News Live: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी..

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2022 11:39 AM

सीएम योगी ने एयर एशिया इंडिया की उड़ान का किया उद्घाटन

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज एयर एशिया इंडिया की उड़ान का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में जल्द नए एयरपोर्ट शुरू होंगे. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहे हैं. उत्तर प्रदेश में कनेक्टिविटी बेहतर हो रही है. केंद्र सरकार का सकारात्मक सहयोग मिल रहा.


आगरा में अधिवक्ता के चेहरे पर फेंका तेजाब

आगरा में अधिवक्ता के चेहरे पर तेजाब डालने की घटना सामने आई है. यह मामला दीवानी के मुख्य गेट का है. घटना उस समय हुई जब अधिवक्ता देवेश गुप्ता टहलने जा रहे थे. मामला थाना न्यू आगरा का है. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

आगरा में चांदी व्यापारी की गोली मारकर हत्या

आगरा में शुक्रवार यानी आज सुबह हत्याकांड का मामले सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा नेता ने चांदी व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद धारदार हथियार से उसका सिर धड़ से अलग कर दिया. पुलिस गश्त के दौरान युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

गढ़मुक्तेश्वर में पुलिस के हाथ लगे 3 गोतस्कर

हापुड की थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस की बदमाशों से पुलिस मुठभेड़ में एक घायल सहित 03 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके कब्जे से एक रास जिंदा गाय, गोकशी के उपकरण, 02 तमंचा मय 04 जिन्दा व 03 खोखा कारतूस व एक अवैध चाकू बरामद किया गया है. इस संबंध में क्षेत्राधिकारी गढ़मुक्तेश्वर ने जानकारी दी.

6 अगस्त को दिल्ली दौरे पर रहेंगे सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल यानी 6 अगस्त को दिल्ली दौरे पर रहेंगे. शनिवार को दोपहर 2 बजे सीएम योगी दिल्ली के लिए रवाना होंगे. राष्ट्रपति भवन में होने वाली बैठक में शामिल होंगे. दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बैठक होगी.

आज जनेश्वर मिश्र की जयंति पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे अखिलेश यादव

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज वरिष्ठ समाजवादी नेता स्व. जनेश्वर मिश्र की जयंती पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव 11.30 बजे प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. यूपी के पूर्व सीएम गोमती नगर स्थित जनेशवर मिश्र पार्क में पुष्पांजलि अर्पित करेंगे.

सीएम योगी के वाराणसी दौरे का आज दूसरा दिन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वाराणसी दौरे का आज दूसरा दिन है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर कल यानी गुरुवार को पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचे. ऐसे में सीएम आज सर्किट हाउस में वाराणसी मंडल के चार जिलों के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे. इस दौरान वह जनप्रतिनिधियों से अलग से संवाद करेंगे.

Next Article

Exit mobile version