लाइव अपडेट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 'शासी परिषद की सातवीं बैठक' में
नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन के कल्चरल सेंटर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 'शासी परिषद की सातवीं बैठक' में शामिल हुए.
छात्र-छात्राओं को तिरंगा वितरण किया गया
आजादी के अमृत महोत्सव के आयोजन की श्रृंखला में "हर घर तिरंगा" कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य संग्रहालय, लखनऊ में नीरज कुमार शिक्षण संस्थान, कबीरपुर, गोसाईगंज, लखनऊ के 35 छात्र-छात्राओं को संग्रहालय की वीथिकाओं का भ्रमण कराते हुए प्रदर्शित कलाकृतियों के बारे में जानकारी प्रदान की गई. राष्ट्रीय प्रतीकों एवं राष्ट्रीय ध्वज के क्रमिक विकास एवं महत्व पर प्रकाश डालते हुए दिनांक 13 से 15 अगस्त, 2022 तक हर घर तिरंगा फहराने हेतु प्रेरित किया गया. छात्र-छात्राओं को तिरंगा वितरण किया गया.
सिर काटने के दौरान चांदी व्यापारी नितिन वर्मा जिंदा थे
Agra Breaking: सिर काटने के दौरान चांदी व्यापारी नितिन वर्मा जिंदा थे. मृतक चांदी कारोबारी नितिन वर्मा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में एक बेहद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. जांच में सामने आया कि जिस समय नितिन वर्मा का सिर काट कर धड़ से अलग किया गया उस समय नितिन वर्मा जिंदा थे. नवीन के शरीर में कोई गोली नहीं मिली जैसा कि हत्यारोपी टिंकू भार्गव ने कहा था. हत्यारोपी टिंकू भार्गव मृतक का धड आगरा देहात में कहीं पर और उसका सिर मथुरा में यमुना नदी में फेंकने वाले थे. हत्यारोपी ने हत्या करने और सबूत मिटाने का पूरा प्लान पहले ही बना रखा था.
अयोध्या में 40 अवैध प्लॉटिंग करने वालों की सूची जारी
अयोध्या में विकास प्राधिकरण ने अवैध कोलेनाइजरों की सूची जारी की है. इसमें अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, भाजपा के पूर्व विधायक गोरखनाथ व मेयर ऋषिकेश उपाध्याय के नाम शामिल है. इसे लेकर विपक्ष काफी सख्त लहजा अपनाने की तैयारी कर रहा है. इस सूची में अवैध प्लाटिंग करने वाले 40 लोगों के नाम दर्ज हैं.