लाइव अपडेट
ISIS से जुड़ा आतंकी आजमगढ़ से गिरफ्तार
यूपी एटीएस ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विस्फोट की योजना बना रहे ISIS से जुड़े आतंकी को आजमगढ़ से गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार किए गए आतंकवादी सबाउद्दीन आज़मी के पास से आईडी बनाने का सामान एक अवैध शस्त्र व कारतूस बरामद हुआ है.
श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी को लेकर डिप्टी सीएम ने दिया बड़ा बयान
केशव मौर्य अपने दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे. यहां उन्होंने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत की. डिप्टी सीएम ने श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि, जो अपराध करेगा और दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. उसे जेल भी जाना पड़ सकता है. उत्तर प्रदेश में कानून का राज है और सभी के लिए कानून एक समान है फिर चाहे वो कोई भी हो. वहीं उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है ऐसे कार्यकर्ता तैयार करना है जो सरकार की नीतियों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में सक्षम हों.
श्रीकांत त्यागी मेरठ से गिरफ्तार
नोएडा की ग्रांड ओमैक्स सोसायटी में महिला से अभद्रता करने वाले आरोपी श्रीकांत त्यागी को पुलिस ने मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है.
आजादी के लिए क्रांतिकारियों ने दिया बलिदान
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत "काकोरी रेल एक्शन" की वर्षगांठ के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सीएम योगी इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. इस कार्यक्रम का आयोजन काकोरी के शहीद स्मारक में किया गया. इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि, हमारी वर्तमान पीढ़ी सौभाग्यशाली है कि 1857 का प्रथम स्वातन्त्र समर की भूमि उत्तर प्रदेश रही है. उन्होंने कहा कि, हमारे क्रांतिकारी गिरफ्तार किए गए. उन्हें अंग्रेजों ने जेल में रखा, लेकिन आजादी के लिए देश लड़ता रहा. आजादी के लिए क्रांतिकारियों का बलिदान कोई नहीं भूल सकता.
लटकी हुई भर्तियों को लेकर वरुण गांधी ने सरकार पर साधा निशाना
पीलीभीत सांसद वरुण गांधी ने एक बार छात्रों की आवाज बनकर सरकार का घेराव किया है. लगातार टल रही परीक्षा और भर्तियों के मुद्दे पर उन्होंने सरकार पर निशाना साधा है.बीजेपी नेता ने ट्वीट कर लिखा, 'देश भर में प्रतियोगी छात्र लगातार संघर्षरत है! लटकी हुई भर्तियाँ और अटका हुआ भविष्य, युवा जीवन का सबसे महत्वपूर्ण समय कभी आंदोलन तो कभी कोर्ट के चक्कर काट गंवा रहा है. अब भी हम रोजगार सृजन को लेकर गम्भीर नहीं हुए तो युवाओं के साथ साथ राष्ट्र का भविष्य भी अंधकार में चला जाएगा.'
यमुना एक्सप्रेस वे पर सीओ की कार को ट्रक ने रौंदा
यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां सोमवार देर रात गश्त कर रहे सीओ मांट की कार को ट्रक ने रौंद दिया. हादसा इतना भीषण था की चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सीओ की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल, उपचार के लिए उन्हें सिटी हास्पिटल मथुरा में भर्ती कर दिया गया है.
'काकोरी ट्रेन एक्शन' कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुबह 'काकोरी ट्रेन एक्शन' कार्यक्रम में शामिल होंगे. सुबह 9.30 बजे से 10.30 बजे तक कार्यक्रम चलेगा. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हो रहे इस कार्यक्रम का आयोजन काकोरी के शहीद स्मारक में किया जाएगा.
आज से सपा की तिरंगा यात्रा की शुरूआत
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर आज यानी मंगलवार को सपा की तिरंगा यात्रा की शुरूआत होने जा रही है. 15 अगस्त तक सपा का राष्ट्र ध्वज तिरंगा अभियान चलेगा.
सीएम योगी आज 150 नई बसों को दिखाएंगे हरी झंडी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज राजधानी लखनऊ में 150 नई बसों को हरी झंडी दिखाएंगे. यह कार्यक्रम सुबह 9.30 बजे मुख्यमंत्री आवास पर होगा. इसके साथ ही सीएम योगी ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक का भी लोकार्पण करेंगे.