लाइव अपडेट
भारत के सामने जीत के लिए 250 रनों का लक्ष्य
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हो रहे वनडे मैच की फर्स्ट इनिंग हो चुकी है. भारत के सामने साउथ अफ्रीका ने 40 ओवर्स में 4 विकेट गंवाकर 250 रन बनाने का लक्ष्य रखा है.
भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंंग करने का किया फैसला
इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच हो रहे वनडे मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीता. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शिखर धवन ने पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया है. यह मैच अब 40-40 ओवर का कर दिया गया है. हर गेंदबाज अधिकतम 8 ओवर ही कर सकता है.
Tweet
Tweet
लखनऊ के खूबसूरत इकाना स्टेडियम में गुरुवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे मैच होना है. मगर बारिश के चलते अब तक टॉस नहीं हो सका है. बीसीसीआई जल्द ही इस पर कोई फैसला ले सकता है.
बीसीसीआई ने फिर बदल दिया टॉस का टाइम
Tweet
लखनऊ के खूबसूरत इकाना स्टेडियम में गुरुवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे मैच होना है. BCCI के मुताबिक, टॉस 2:45 बजे पर होगा और अगर आगे कोई देरी नहीं हुई तो खेल दोपहर 3:00 बजे शुरू कर दिया जाएगा. अब यह मुकाबला 45 ओवर्स का कर दिया गया है.
सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे इकाना स्टेडियम
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में गुरुवार को काले बादलों के साये के बीच हो रहे इंडिया और साउथ अफ्रीका के मैच को देखने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंच चुके हैं. हालांकि, बारिश के चलते मैच को तय समय से आधे घंटे की देरी से शुरू करने का ऐलान किया गया है. बीसीसीआई के मुताबिक, मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होगा.
टीमें:
भारत : शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, अवेश खान, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर.
दक्षिण अफ्रीका : तेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकाक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, जानेमन मालन, एडेन मार्करैम, डेविड मिलर, लुंगी नगिदी, एनरिक नोत्र्जे, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबादा, तबरेज शम्सी.
India South Africa ODI: इंडिया साउथ अफ्रीका मैच, कैसे पहुंचे इकाना स्टेडियम, कहां पार्क करनी हैं गाड़ियां
अग्निवीर भर्ती में फर्जी दस्तावेजों के साथ दो युवक गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर जिले में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि, बुधवार को सेना की खुफिया इकाई की मदद से पुलिस ने कमल सिंह और महकर सिंह नामक दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया.
बाराबंकी में पूजा पंडाल में करंट उतरने से दो लोगों की मौत
बाराबंकी के पूजा पंडाल में बुधवार की शाम करंट उतर आया. करंट लगने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दौरान इलाके में हड़कंप मच गया. घायलों को आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना कोतवाली असंदरा के बसायगपुर मजरे ढेमा की है.
मुलायम सिंह यादव की हालत में नहीं कोई सुधार
गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य में आज, बृहस्पतिवार को भी कोई खास सुधार नहीं हुआ है. उनकी हालत अभी भी स्थिर बनी हुई है. 4 अक्टूबर को तबीयत में हल्के सुधार के बाद उन्हें सीसीयू (CCU) से आईसीयू (ICU) में भर्ती किया गया. फिलहाल, कन्टिन्यूअस रीनल रिप्लेसमेंट थेरेपी (CRRT) पर रखा गया है. डॉक्टर्स के अनुसार, यह थेरेपी किडनी खराब होने पर सामान्य डायलिसिस के इलाज से बेहतर होती है.
मैनपुरी में दुष्कर्म के बाद छात्रा की हत्या
मैनपुरी के भोगांव से दुष्कर्म की दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां बुधवार को छात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी गई और शव फंदे से लटका दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचा. फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आरोपियों की तलाश में छानबीन शुरू कर दी है.
यूपी के अलग-अलग राज्यों में बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में लखनऊ समेत अलग-अलग इलाकों में लौटता मानसून जमकर बरस रहा है. इस बीच राज्य के कई जिलों में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. राजधानी लखनऊ समेत दो दर्जन से अधिक जिलों में बारिश का अलर्ट है. आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, आज और कल पश्चिमी यूपी में भारी बारिश होने के आसार हैं, जबकि राजधानी लखनऊ में रिमझिम बारिश का सिलसिला जारी है.
नेचुरल फार्मिंग की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल होंगे सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर से राजधानी लखनऊ पहुंचेंगे. यहां वे नेचुरल फार्मिंग की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल होंगे. इसके बाद शाम 6 बजे पीडब्ल्यूडी की बैठक में शामिल होगी.