लाइव अपडेट
इंडियन रोड कांग्रेस का गडकरी और सीएम योगी ने किया शुभारंभ
राजधानी लखनऊ में आज इंडियन रोड कांग्रेस का केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुभारंभ किया. राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन में दुनिया भर के 1500 से अधिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.
लखनऊ में मकान गिरने की घटना का सीएम ने लिया संज्ञान
सीएम योगी ने जनपद लखनऊ में मकान गिरने की दुर्घटना का संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं.
गोला उप चुनाव में सपा ने विनय तिवारी को बनाया प्रत्याशी
भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश समेत 6 राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान कर दिया है. इन सीटों पर 3 नवंबर को उपचुनाव होंगे और 6 नवंबर को नतीजे आएंगे. इस बीच समाजवादी पार्टी ने लखीमपुर खीरी की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट से विनय तिवारी को अपना प्रत्याशी बनाया है, जबकि बीजेपी ने अमन गिरि के नाम का ऐलान किया है.
मुलायम सिंह यादव की हालत नाजुक, मेदांता पहुंचे अखिलेश
Mulayam Singh Yadav Health: गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य में आज, शनिवार को भी कोई खास सुधार नहीं है, बल्कि उनकी हालत लगातार नाजुक होती जा रही है. सपा संरक्षक को जीवन रक्षक दवाएं दी जा रही हैं. फिलहाल, वे आईसीयू (ICU) में भर्ती हैं और विशेषज्ञ डाक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है. इस बीच अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव फिर से अस्पताल पहुंच गए हैं.
गोला विधानसभा उपचुनाव में अमन गिरी बने बीजेपी प्रत्याशी
यूपी कांग्रेस की कमान संभालेंगे बृजलाल खाबरी
बृजलाल खाबरी उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद की आज से कमान संभालने जा रहे हैं. कांग्रेस ने नए अध्यक्ष के साथ 6 नए प्रांतीय अध्यक्ष भी नामित किए हैं. वे भी आज से ही अपना पद ग्रहण करेंगे. इसके लिए कांग्रेस ने तैयारी भी शुरू कर दी है.
नगर निकाय चुनाव को लेकर 8 अक्टूबर को भाजपा की बड़ी बैठक
प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी लेंगे संगठन की बैठक. निकाय चुनाव में सभी सीटों को जीतने का पार्टी ने लक्ष्य रखा है. बीजेपी प्रदेश कार्यालय पर 10:30 बजे होगी बैठक. सभी निकाय चुनाव प्रभारी बैठक में शामिल होंगे.
आरोग्य भारती का दो दिवसीय वार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन
लखनऊ में आरोग्य भारती का दो दिवसीय वार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन शनिवार (आठ अक्टूर, 2022) से शुरू हो रहा है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस अधिवेशन का उद्घाटन करेंगे. इस अधिवेशन में झारखंड समेत विभिन्न प्रांतों के 700 प्रतिनिधि शिरकत करेंगे.
यूपी के कई हिस्सों में झमाझम होगी बारिश
यूपी के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है. दिल्ली-एनसार में भी बादलों की लुका-छिपी और हल्की बारिश का दौर चल रहा है. बारिश (Rain) और हवा चलने से दिल्ली-एनसीआर में रात के वक्त गुलाबी ठंड के मौसम ने दस्तक दे दी है.