लाइव अपडेट
पूर्व राज्यपाल सैयद सिब्ते रजी का आकस्मिक निधन
झारखंड एवं असम के पूर्व राज्यपाल सैयद सिब्ते रजी का शनिवार को आकस्मिक निधन हो गया. उन्होंने शनिवार को लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में आखिरी सांस ली. उनके निधन पर राजस्थान सरकार के मंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी धीरज गुर्जर ने गहरा शोक प्रकट किया.
भूकंप का केंद्र था लखनऊ के निकट बहराइच में
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार उत्तर प्रदेश के लखनऊ से 139 किमी उत्तर-पूर्व में करीब 1.12 बजे 5.2 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप की गहराई जमीन से 82 किमी नीचे थी। भूकंप का केंद्र यूपी के लखनऊ के निकट बहराइच में बताया जा रहा है. राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.2 मैग्नीट्यूड दर्ज की गई है. जानकारी के मुताबिक भूकंप लगभग 1 बजकर 12 मिनट पर आया है.
ब्रजभूमि में धार्मिक उत्साह और उमंग के बीच हादसा
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर ब्रजभूमि में धार्मिक उत्साह और उमंग के बीच सैकड़ों विदेशियों सहित भारी संख्या में कृष्ण भक्तों ने विभिन्न कृष्ण मंदिरों में शुक्रवार को पूजा-अर्चना की. इस बीच एक बड़ी खबर आ रही है. बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी आयोजन के दौरान भीड़ में दबकर 2 लोगों की मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि भीड़ इतनी ज्यादा थी कि करीब 50 से ज्यादा लोग बेहोश होकर गिर गये जिसके बाद हादसा हुआ.