15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Breaking News Live Update : लखनऊ मेरठ सिटी और सीतापुर – शाहजहांपुर – सीतापुर ट्रेन कैंसिल

UP Breaking News Live: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी...

लाइव अपडेट

लखनऊ मेरठ सिटी और सीतापुर - शाहजहांपुर - सीतापुर ट्रेन कैंसिल

मुरादाबाद मंडल की तीन ट्रेनों को निरस्त किया गया है. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि लखनऊ- मेरठ सिटी को 28 अस्त से 2 सितंबर तक निरस्त किया गया है. मेरठ सिटी- लखनऊ को 29 अगस्त से 3 सितंबर तक निरस्त किया गया है. सीतापुर - शाहजहांपुर - सीतापुर को 29 अगस्त से 7 अक्तूबर तक निरस्त किया गया है.

  • रेलगाड़ी संख्या 22453 ( लखनऊ- मेरठ सिटी ) JCO दिनांक 28.08.2022 से 02.09.2022 तक लखनऊ से चलने वाली गाड़ी निरस्त रहेगी.

  • रेलगाड़ी संख्या 22454 ( मेरठ सिटी- लखनऊ ) JCO दिनांक 29.08.2022 से 03.09.2022 तक मेरठ सिटी से चलने वाली गाड़ी निरस्त रहेगी.

  • रेलगाड़ी संख्या 05459 /05460 ( सीतापुर - शाहजहांपुर - सीतापुर ) JCO दिनांक 29.08.2023 से 07.10.2022 तक सीतापुर तथा शाहजहांपुर से चलने वाली गाड़ी निरस्त रहेगी.

सीएम योगी दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे गोरखपुर

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे हुए हैं. यहां वे युगपुरुष ब्रह्मलीन महंत दिग्विजय नाथ जी महाराज एवं राष्ट्र संघ ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज स्मृति सप्त दिवसीय व्याख्यानमाला के समापन समारोह व महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर का प्रथम स्थापना दिवस समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर सोनबरसा पहुंचे हैं.। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ,महापौर सीताराम जैसवाल ,महिला आयोग उपाध्यक्ष अंजू चौधरी , सहित बीजेपी के वरिष्ठ नेता मौजूद हैं.

मात्र 24 सेकेंड में कुछ यूं जमींदोज हो जाएगी इमारत

  • पहले बॉक्स को चार्ज किया जाएगा और उसके बाद बटन ट्रिगर दबाया जाएगा.

  • इसके बाद करीब 9640 डी लेयर्स में करंट की सप्लाई शुरू हो जाएगी और धमाका होने लगेगा.

  • इस दौरान तकरीबन 9 सेकेंड में पूरा ब्लास्ट होगा. 13 से 15 सेकेंड में पूरी इमारत मलबे का ढेर बन जाएगी.

  • यह ब्लास्ट डी लेयर्स के मुताबिक होगा लेकिन देखने में महसूस होगा कि दोनों इमारतों में सारा धमाका एक साथ किया गया है.

  • बीते 20 दिनों से बारूद लोड करने का काम किया जा रहा है. धमाके के समय में हल्का सा भूकंप का झटका लगने का आभास हो सकता है. हालांकि, यह बहुत ही सामान्य होगा.

  • दक्षिण अफ्रीका की कंपनी जेट डिमोलिशन के डायरेक्टर जो ब्रिंकमैन ने इस इमारत में ब्लास्ट करने का डिजाइन तैयार किया है.

  • फाइनल ट्रिगर प्वाइंट चेतन दत्ता दबाएंगे. उस वक्त उनके साथ जो ब्रिंकमैन सहित छह लोगों की टीम मौजूद रहेगी.

  • ये दोनों इमारतें हाई सिसमिक जोन में हैं. इस वजह से लंदन की कंपनी से इसका पूरा सर्वे भी करवाया गया है.

  • धमाके के बाद धूल का गुबार उठेगा जो कुछ देर के बाद स्वत: छंट जाएगा.

इंडस वेयर कंपनी का मास्टर माइंड अरुणेश सीता गिरफ्तार

Varanasi News: करोड़ों के घोटाले में वर्षों से फरार अभियुक्तों पर वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस का शिकंजा. UP के EOW सहित कई जनपदों से वांछित शातिर दिमाग अभियुक्त अरुणेश सीता पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में इस गिरोह के खिलाफ सैकड़ों मुकदमे दर्ज हैं. इस गिरोह ने सैकड़ों लोगों को ठगी का शिकार बनाया है. लगभग 300 करोड़ से अधिक का है इस गिरोह ने फाइनेंशियल स्कैम किया है. चार साल में रकम दोगुनी करने का लालच देकर यह ठगी करता था. उधर, इसी गिरोह का एक और डायरेक्टर बालचंद चौरसिया बलिया से गिरफ्तार किया गया है. क्राइम ब्रांच टीम के एसआई राजकुमार पाण्डेय और सूरज तिवारी इस ऑपरेशन का हिस्सा रहे हैं. कई वर्षों से भूमिगत इन दोनों शातिर दिमाग अभियुक्तों को अब तक किसी भी राज्य की पुलिस तलाश नहीं कर पाई थी. कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस आज रविवार को इन आरोपितों को न्यायालय में पेश कर ज्यूडिशियल रिमांड मांगेगी. वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ने इन दोनों को गिरफ्तार करने वाली टीम को कैश रिवार्ड देने की घोषणा की है.

आखिर क्यों गिराई जा रही कुतुबमीनार से ऊंचे ट्विन टावर्स  

सुपरटेक ट्विन टावर साल 2009 में बना था. इस प्रोजेक्ट में करीब 1000 फ्लैट्स बनाए जाने थे. लेकिन बाद में बिल्डिंग के प्लान में बदलाव किया गया. इसके बाद कई खरीदार साल 2012 में इलाहाबाद हाईकोर्ट चले गए. इसमें से 633 लोगों ने फ्लैट बुक कराए थे. जिनमें से 248 रिफंड ले चुके हैं, 133 दूसरे प्रोजेक्ट्स में शिफ्ट हो गए, लेकिन 252 ने अब भी निवेश कर रखा है. इस मामले में 2014 में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नोएडा प्रधिकरण को फटकार लगाई और इस प्रोजेक्ट को अवैध घोषित करके ध्वस्त करने का आरोप दे दिया. इसके बाद सुपरटेक कंपनी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. सुप्रीम कोर्ट ने तब हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी थी. लेकिन बाद में सुप्रीम कोर्ट ने इसे गिराने का आदेश दे दिया.

नोएडा का ट्विन आज होगा धराशाई, मेडिकल टीम हुई अलर्ट

नोएडा के सेक्टर-93ए में बना सुपरटेक ट्विन टावर आज यानी रविवार दोपहर ढाई बजे ध्वस्त कर दिया जाएगा. 40 मंजिला इमारत को गिराने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. यहां न केवल पुलिस फोर्स की भारी संख्या में तैनाती है बल्कि नोएडा अथॉरिटी कंट्रोल रूम के माध्यम से इस ध्वस्तीकरण अभियान पर पुलिस, मेडिकल और इनवायरमेंट विभाग ने अपनी नजरें गड़ा दी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें