लाइव अपडेट
सीएम योगी ने किया नए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी बीजेपी के नए अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी का स्वागत किया. उन्होंने फूलों का गुच्छा देकर बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष का सम्मान किया. इस बीच उनके साथ दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे. इस दौरान यूपी बीजेपी कार्यालय में जश्न का माहौल नजर आया.
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात
यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से शिष्टाचार भेंट की. मायावती ने कहा कि माननीया राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में काफी अच्छी मुलाकात हुई. अनुसूचित जनजाति (एसटी) समाज से ताल्लुक रखने वाली देश की पहली महिला राष्ट्रपति बनने पर उनसे मिलकर उन्हें औपचारिक तौर पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी. उन्होंने आगे कहा कि वे समाज व देश का नाम रौशन करें, यही कामना है. वैसे तो बीएसपी व अन्य पार्टियों ने भी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर उन्हें अपना समर्थन दिया और वे भारी मतों से विजयी हुईं. अगर थोड़ा और सही व सार्थक प्रयास किया गया होता तो वे सर्वसम्मति से यह चुनाव जीतकर एक और नया इतिहास ज़रूर बनातीं. देश को उनसे बहुत सारी आशाएं हैं.
लखनऊ पहुंचे यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी
यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद भूपेंद्र सिंह चौधरी आज पहली बार राजधानी लखनऊ पहुंच गए हैं. इस मौके पर उन्होंने कहा कि, हम लोग मेहनत से चुनाव लड़ते हैं. हम लोग पुराने कार्यकार्ता हैं. लोकसभा की सभी 80 सीटें जीतेंगे. उन्होंने कहा कि, हम सभी साथ में मिलकर कार्य करेंगे-
अब्बास अंसारी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज
अब्बास अंसारी की अग्रिम ज़मानत याचिका लखनऊ हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है. अवैध हथियार मामले में अब्बास अंसारी ने जमानत याचिका दायर की थी. शूटिंग के हथियारों की आड़ में अवैध कारतूस ,हथियार रखने का कोर्ट ने संज्ञान लेकर याचिका ख़ारिज की है. अब्बास की तरफ से प्रांजल कृष्ण,और सरकार की तरफ से भी पक्ष रखा गया.
मथुरा जन्मभूमि केस में वीडियोग्राफी सर्वे का आदेश
मथुरा जन्मभूमि केस में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने वाराणसी के ज्ञानवापी मामले की तरह यहां भी वीडियोग्राफी सर्वे कराने का आदेश दिया है.
आजमगढ़ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
आजमगढ़ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में 25000 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया है. गिरफ्तार किया गया. शातिर बदमाश लूट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. बदमाश के पास से लूट की चैन और अवैध असलहा बरामद हुए हैं. शातिर बदमाश की पहचान सुमित उपाध्याय के नाम से हुई है. आजमगढ़ शहर कोतवाली क्षेत्र के बैठौली बाईपास का पूरा मामला है.
सीएम योगी ने जनता दरबार में सुनीं लोगों की फरियाद
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित हिन्दू सेवाश्रम में जनता की फरियाद सुनीं. इसके बाद उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देशित किया. जनता दर्शन में करीब एक हजार फरियादी पहुंचे थे. मुख्यमंत्री ने सभी को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का निदान किया जाएगा.
आगरा में तेल माफिया हाजी मेनाज के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
आगरा में तेल माफिया हाजी मेनाज के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. मेनाज की तीन करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क होगी, इसके अलावा तीन मकान और सामान की कुर्की होगी. गैंगस्टर एक्ट के तहत होगी कार्रवाई. मेनाज काले तेल का अवैध कारोबार करता था. एत्माद्दौला और छत्ता में कई मुकदमे मेनाज पर दर्ज हैं.
जौनपुर में एक सड़क हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जौनपुर में एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने जिला अधिकारियों को घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए.
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का अम्बेडकरनगर दौरा आज
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आज से अपने दो दिवसीय दौरे परअम्बेडकरनगर आ रहे हैं. सिंह प्रवास के दौरान कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. यहां वे बीजेपी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे. केंद्रीय मंत्री आज करीब शाम 4 बजे अम्बेडकरनगर पहुंचेंगे.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का लखनऊ दौरा आज
यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद भूपेंद्र सिंह चौधरी आज पहली बार राजधानी लखनऊ के दौरे पर आ रहे हैं. प्रदेश BJP कार्यालय चौधरी का जोरदार स्वागत होगा. इस दौरान सीएम योगी समेत दोनों डिप्टी सीएम मौजूद रहेंगे. इसके अलावा प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह भी मौजूद रहेंगे.
अखिलेश यादव आज औरैया दौरे पर रहें
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज औरैया दौरे पर रहेंगे. उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव सैफई से औरैया जाएंगे. यहा वे पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंदे
सीएम योगी के गोरखपुर दौरे का दूसरा दिन आज
आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर दौरे का दूसरा दिन है. मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर में फरियादियों की शिकायत सुनेंगे.