लाइव अपडेट
तकनीकी दिक्कत के चलते लखनऊ मेट्रो के पहिये थमे
मंगलवार को तकनीकी दिक्कत के चलते मेट्रो के पहिये थम गए. इसके चलते एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया की तरफ जाने वाली सभी ट्रेनें जिस स्टेशन पर थीं, वहीं खड़ी हो गईं. केवल एक ही रूट पर ट्रेन संचालन होता रहा.
ज्ञानवापी विवाद से जुड़े मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में हुई सुनवाई
बहुचर्चित ज्ञानवापी विवाद से जुड़े मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में मंगलवार को सुनवाई हुई. कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 12 सितंबर की डेट तय की है. इस संबंध में याची के अधिवक्ता पुनीत गुप्ता ने बताया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एसीएस होम से उनका व्यक्तिगत हलफनामा दाखिल करने का आदेश दिया है कि वह प्रदेश सरकार का मत स्पष्ट करें. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 30 सितंबर तक एएसआई के सर्वे पर रोक बढ़ा दी है. जस्टिस प्रकाश पाडिया की सिंगल बेंच ने यह सुनवाई की.
सपा कार्यालय में अखिलेश यादव ने किया पुस्तक का विमोचन
सपा कार्यालय में मंगलवार को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने पुस्तक का विमोचन किया. किताब का नाम 'भागीदारी का संघर्ष' है. पुस्तक विमोचन के अवसर पर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सभी से इसे पढ़ने की अपील की.
परिवहन विभाग में सिपाहियों की भर्ती का प्रस्ताव पास
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में आज कई प्रस्तावों पर सरकार ने मुहर लगा दी है. इनमें परिवहन विभाग में 744 पदों पर सिपाही की भर्ती का प्रस्ताव पास हो गया है. इसके अलावा परिवहन विभाग में लर्निंग लाइसेंस ऑनलाइन होंगे. PGI कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार भत्ता मिलेगा. चिकित्सा विभाग से जुड़े 2 प्रस्ताव पास हुए हैं.
कैबिनेट में कुल 15 प्रस्ताव पास
कैबिनेट में कुल 15 प्रस्ताव पास हुए हैं. 2100 शासकीय ट्यूबवेल लगाए जाने का प्रस्ताव भी पास हो गया है. 1 नलकूप से 50 हेक्टेयर सिंचाई हो सकेगी. कमज़ोर मानसून के मद्देनजर 2 लाख निशुल्क तोरिया सरसों की मिनी किट किसानों को दी जाएगी.
सपा कार्यालय में पुस्तक का विमोचन करेंगे अखिलेश यादव
सपा अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव आज करीब 1 बजे सपा कार्यालय में पुस्तक का विमोचन करेंगे.
भूपेंद्र सिंह चौधरी ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा
उत्तर प्रदेश के नए प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद भूपेंद्र सिंह चौधरी ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने बीते दिन से प्रदेश अध्यक्ष का पद संभाल लिया है. चौधरी ने आज सीएम योगी को पंचायतीराज मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है.
प्रयागराज में आज बाढ़ग्रस्त इलाकों का निरीक्षण करेंगे डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज प्रयागराज के दौरे पर रहेंगे. उपमुख्यमंत्री दोपहर 1.30 बजे बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां वे बाढ़ग्रस्त इलाकों का निरीक्षण करेंगे. इसके अलावा सर्किट हाउस में पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे.
योगी सरकार की कैबिनेट बैठक आज
उत्तर प्रदेश की योगी सरकारी की आज कैबिनेट बैठक होने जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस बैठक में सिंचाई विभाग समेत कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है.