लाइव अपडेट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे रामपुर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को रामपुर दौरे पर हैं. वे पुलिस लाइन पहुंच चुके हैं. इस बीच वे 72 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री पुलिस लाइन एवं शिशु सदन समेत कई जगह का निरीक्षण करेंगे. मुख्यमंत्री फिजिकल ग्राउंड में जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
मस्जिद के मौलाना ने 9 वर्षीय छात्रा से किया दुष्कर्म
आगरा के थाना शाहगंज के सराय ख्वाजा क्षेत्र में मस्जिद के मौलाना ने 9 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मस्जिद का इमाम छत से कूदकर फरार हो गया. 9 वर्षीय छात्रा सराय ख्वाजा क्षेत्र की मस्जिद में पढ़ने जाती है. घटना की जानकारी नाबालिक ने अपनी मां को दी. इसके बाद मां ने मस्जिद में पहुंचकर जमकर हंगामा किया. घटना की जानकारी पर थाना शाहगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर नाबालिक को मेडिकल परीक्षण के लिए महिला चिकित्सालय भेजा. आरोपी मस्जिद के मौलाना को गिरफ्तार करने के लिए थाना शाहगंज पुलिस ताबड़तोड़ दबिश दे रही है.
सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में बड़ी चूक
Tweet
बिजनौर में 2 दिन के दौरे पर आए सीएम योगी आदित्यनाथ की गाड़ी बीच रास्ते में ही खराब हो गई. इसके बाद अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत सीएम को गाड़ी से निकालकर काफिले की दूसरी गाड़ी में बैठाया.
आज रामपुर पहुंच रहे सीएम योगी आदित्यनाथ
CM Yogi Rampur Visit: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को रामपुर आ रहे हैं. वह यहां लगभग लगभग तीन घंटे पांच मिनट तक रुकेंगे. इस दौरान वह फिजिकल कॉलेज के मैदान पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा के दौरान लगभग 72 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. मुख्यमंत्री के रामपुर आगमन की तैयारियां पिछले कई दिनों से चल रही हैं. जून माह में संपन्न लोकसभा के उप चुनाव के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ पहली बार रामपुर आ रहे हैं. जारी कार्यक्रम के अनुसार रविवार की सुबह 11.30 मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर उतरेगा. सबसे पहले वह पुलिस लाइन में निर्माणाधीन आवासीय भवनों का निरीक्षण करेंगे.