लाइव अपडेट
लखनऊ कांग्रेस मुख्यालय में कल राहुल गांधी करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ में कल यानी 31 दिसंबर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. राहुल गांधी कांग्रेस मुख्यालय में कल पीसी करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार,दोपहर 12.30 बजे कांग्रेस मुख्यालय में पीसी होगी.
लखनऊ विवि के कुलपति बने प्रो.आलोक कुमार राय
लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आई है. प्रो.आलोक कुमार राय एलयू के कुलपति नियुक्त किए गए. 3 साल के लिए फिर से कुलपति नियुक्त किए गए हैं. बता दें कि लखनऊ विवि के कुलपति आलोक कुमार बने रहेंगे.
कानपुर में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक बंद रहेंगे कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी स्कूल बंद
बढ़ती ठंड को देखते हुए कानपुर में 31 दिसम्बर से लेकर14 जनवरी तक कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे. कानपुर बीएसए ने यह आदेश जारी किया है.
उत्तर प्रदेश ब्यूरोक्रेसी, मुख्य सचिव डीएस मिश्रा को मिला एक साल का सेवा विस्तार
उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. मुख्य सचिव डीएस मिश्रा को मिला सेवा विस्तार. डीएस मिश्रा को एक साल का सेवा विस्तार मिला. डीएस मिश्रा 31 दिसंबर को हो रहे थे रिटायर.
अमरोहा के एक कलाकार ने पीएम नरेंद्र की मां हीराबेन मोदी को श्रद्धाजंलि देने के लिए बनाई 6 फीट लंबी तस्वीर
उत्तर प्रदेश के अमरोहा के एक कलाकार जुहेब खान ने पीएम नरेंद्र की मां हीराबेन मोदी को श्रद्धाजंलि देने के लिए उनकी 6 फीट लंबी तस्वीर कोयले से बनाई. जो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन मोदी का आज निधन हो गया. बीते दो दिनों से सांस लेने में दिक्कत होने पर उन्हें उपचार के लिए भर्ती कराया गया था. हालांकि, उनकी हालत में हल्का सुधार जरूर हुआ था, लेकिन सांस लेने में दिक्कत से राहत नहीं मिली. इस बीच 100 साल की उम्र में उपचार के दौरान उनका निधन हो गया. पीएम मोदी ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है.
उत्तर प्रदेश: अमरोहा के एक कलाकार जुहेब खान ने पीएम नरेंद्र की मां हीराबेन मोदी को श्रद्धाजंलि देने के लिए उनकी 6 फीट लंबी तस्वीर कोयले से बनाई। pic.twitter.com/wdIOFUuJCa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 30, 2022
लखनऊ में न्यू ईयर को लेकर पुलिस और गृह विभाग सतर्क
लखनऊ में न्यू ईयर को लेकर पुलिस और गृह विभाग सतर्क. सेलिब्रेशन पार्टियों, आयोजनों को लेकर सतर्कता. डीजीपी और ACS होम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. IG,DIG,CP,ADG,SSP के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेसिंग की गई है. इस दौरान प्रदेश में शांति व्यवस्था बनाए रखने निर्देश दिए गए. साथ ही अवैध शराब पर निगरानी कर कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए. शराब पीकर माहौल खराब करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था,सोशल मीडिया को लेकर निर्देश दिए गए.
नए साल पर सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी की अगुवाई में होगा सत्याग्रह
कानपुर में नए साल पर समाजवादी 24 घंटे का सत्याग्रह करेंगे. सपा विधायक इरफान सोलंकी पर कार्रवाई के बाद सरकार को घेरने की तैयारी. सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी की अगुवाई में होगा सत्याग्रह. 31 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू सत्याग्रह करेंगे. गांधी प्रतिमा फूलबाग पर सत्याग्रह होगा.
बागपत में मकान में गैस सिलेंडर फ़टने से मचा हड़कंप
बागपत में मकान में गैस सिलेंडर फ़टने से हड़कंप मच गया. इस दौरान मकान में भीषण आग लग गई. सिलेंडर ब्लास्ट से मकान में दरार आ गई. बता दें यह मामला बागपत क्षेत्र के टटीटी क़स्बे का है.
लखनऊ में BSP की बैठक संपन्न
राजधानी लखनऊ में आज बीएसपी ने एक बड़ी बैठक बुलाई. आज बीएसपी का संगठनात्मक सम्मेलन है. इस दौरान मायावती वरिष्ठ पदाधिकारी, जिलाध्यक्षों को संबोधित किया. साथ ही यूपी नगर निकाय चुनाव और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई. इस दौरान मायावती ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों पर निशाना साधते हुए कहा दोनों पार्टियां आरक्षण विरोधी है. सरकार की कथनी और करनी में फर्क है.
30-12-2022-BSP PRESS NOTE-U.P.-UTTARAKHAND STATE PARTY MEETING pic.twitter.com/UMwLfVJhbB
— Mayawati (@Mayawati) December 30, 2022
पड़ोसी युवक के साथ भागी महिला, तो नाराज पति ने बुजुर्ग पिता की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी
यूपी के गाजियाबाद लोनी कोतवाली क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल न्यू विकास नगर कॉलोनी में बुजुर्ग व्यक्ति की कुहाडी से काटकर हत्या कर दी गई है. हत्या की सूचना मिलते ही कॉलोनी में दहशत का माहौल बना हुआ है. लोनी पुलिस ने शाव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. मिली जानकारी के अनुसार प्रेम प्रसंग के चलते बुजुर्ग की हत्या हुई है. मृतक के परिजनों के अनुसार मृतक के बेटे कपिल का पड़ोस की महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था. 5 दिन पहले महिला प्रेमी के संग फरार हो गई. जिससे नाराज महिला के पति ने पत्नी के प्रेमी के पिता की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या दी. फिलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. और जांच शुरू कर दी है.
चंदौली में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से दो लोगों की मौत
चंदौली जिले के मुगलसराय के रविनगर मोहल्ले में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया, जब दयाल हास्पिटल के बाहर ऑक्सीजन सिलेंडर फट गया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. विस्फोट इतना भयानक था कि दोनों के चीछड़े उड़ गए. धमाके की आवाज सुनकर आस-पास के लोग भी सहम गए. हालांकि, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पर पहुंच गई. दोनों मृतक के शव पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिए हैं.
लखनऊ में आज बीएसपी का संगठनात्मक सम्मेलन
राजधानी लखनऊ में आज बीएसपी ने एक बड़ी बैठक बुलाई है. आज बीएसपी का संगठनात्मक सम्मेलन है. इस दौरान मायावती वरिष्ठ पदाधिकारी, जिलाध्यक्षों को संबोधित करेंगी. साथ ही यूपी नगर निकाय चुनाव और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा होगी.
लोनी में दो पक्षों के बीच विवाद, पुलिस प्रशासन अलर्ट
गाजियाबाद के लोनी कोतवाली क्षेत्र के कस्बा चिरोड़ी में मोटरसाइकिल चालक द्वारा हल्की सी मोटरसाइकिल छू जाने से दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. खरखड़ी गांव का युवक कस्बा चिरोड़ी से अपने गांव की तरफ जा रहा था, जहां पर उसकी मोटरसाइकिल चिरोड़ी कस्बे के निवासी से हल्की सी टच हो गई थी, जिसके बाद आसपास के लोगों ने युवक की जमकर पिटाई की. वहीं गांव के आने जाने वाले युवकों पर भी जमकर पथराव किया. मामला दो समुदायों का होने से लोनी पुलिस प्रशासन तत्काल हरकत में आया, और मारपीट करने वाले कई युवकों को हिरासत में लिया है.
पीएम मोदी की मां के निधन पर अखिलेश यादव ने ट्वीट कर जताया दुख
सपा सुप्रीमो और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी आदरणीय श्रीमती हीराबेन मोदी जी का निधन, अत्यंत दुःखद. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं. भावभीनी श्रद्धांजलि!'
जिला कारागार देवरिया से एक विचाराधीन बंदी फरार
जिला कारागार देवरिया से एक विचाराधीन बंदी जेल में मुलाकात करने आए व्यक्ति के साथ फरार हो गया. जेल प्रशासन के अनुसार, बंदी अमन पांडे पुत्र भूपेंद्र पांडे 16 दिसंबर 2022 को पॉक्सो एक्ट के तहत जेल में बंद था, जोकि रामपुर कारखाना क्षेत्र के बरईपुर लाला गांव का रहने वाला है. उससे मिलने के लिए गुरुवार को एक व्यक्ति जेल में आया. जेल की औपचारिकता पूरी करने के बाद मुलाकात करने गए व्यक्ति ने विचाराधीन बंदी के हाथ पर रबर स्टैंप लगाई और उसको लेकर फरार हो गया. दोपहर में करीब दो बजे का ये मामला है.
पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का निधन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन मोदी का निधन हो गया है. बीते दो दिनों से सांस लेने में दिक्कत होने पर उन्हें उपचार के लिए भर्ती कराया गया था. हालांकि, उनकी हालत में हल्का सुधार जरूर हुआ था, लेकिन सांस लेने में दिक्कत से राहत नहीं मिली. इस बीच 100 साल की उम्र में उपचार के दौरान उनका निधन हो गया. पीएम मोदी ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है.