UP Breaking News Live: ज्ञानवापी मामले में आज तीसरे दिन भी सुनवाई न हुई पूरी, सोमवार की मिली अगली डेट

UP Breaking News Live: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी...

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2022 4:45 PM

मुख्य बातें

UP Breaking News Live: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी…

लाइव अपडेट

ज्ञानवापी मामले में आज तीसरे दिन भी सुनवाई न हुई पूरी

ज्ञानवापी मामले में आज तीसरे दिन भी सुनवाई की प्रक्रिया पूरी न हो सकी. ऐसे में हिंदू पक्ष सोमवार को एक बार फ‍िर अपनी दलीलें पेश करेगा.

लुलु मॉल में अब धार्मिक प्रार्थना की अनुमति नहीं

लुलु मॉल में अब किसी धार्मिक प्रार्थना की अनुमति नहीं मिलेगी. मॉल प्रशासन ने नोटिस बोर्ड पर आदेश चस्पा कर इसकी जानकारी दी है.

ओपी राजभर के फैसले का अनिल राजभर ने किया स्वागत

राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू का ओपी राजभर ने समर्थन किया है. ऐसे में राजभर के इस फैसले का मंत्री अनिल राजभर ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि, पूरे देश को द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करना चाहिए. 2024 में हम पूरा यूपी जीतकर मोदी जी को देंगे.

बरेली में इंस्पेक्टर दयाशंकर सिंह को किया लाइन हाजिर

बरेली में सावन के पहले दिन ही मीट की दुकानों को हटाने को लेकर विवाद के मामले में प्रेमनगर इंस्पेक्टर दयाशंकर सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है. प्रेमनगर इलाके में कल जमकर बवाल हुआ था. क्षेत्र में कल शाम तनावपूर्ण रहा था माहौल, जिसके बाद डीएम और एसएसपी ने खुद मौके पर जाकर मोर्चा संभाला.

श्रीकृष्ण जन्मस्थान-शाही ईदगाह मामले में सुनवाई आज

मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह मस्जिद के मामले में आज यानी शुक्रवार को सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में सुनवाई होगी. कुल आठ मामलों पर आज सुनवाई होगी.

सीएम योगी ने यूपी में शुरू किया बूस्टर डोज अभियान

सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के सिविल अस्पताल में COVID-19 के लिए बूस्टर डोज़ अभियान शुरू किया. उन्होंने कहा कि, 'जिन लोगों ने 6 महिने पहले कोविड की दूसरी डोज ली है वह बूस्टर डोज के लिए पात्र होंगे. यह 75 दिन का विशेष अभियान है जिसमें 12.08 करोड़ लोग इसके लिए पात्र होंगे.'

ओपी राजभर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर द्रौपदी मुर्मू का किया समर्थन

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए पहले एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू की और से डिनर पर बुलाए जाने और सर्मथन देने की बात पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि इसके बाद मेरे पास अमित शाह का फोन आया और उन्होंने पूछा कि आप जिस दलित और पिछड़े वर्ग के लिए लड़ रहे हैं और द्रौपदी मुर्मू भी उसी वर्ग से आती हैं, आप उनके समर्थन को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों नहीं करते. इस मौके पर उन्होंने आज द्रौपदी मुर्मू के समर्थन का ऐलान कर दिया है.

24 से 26 तक बंद रहेगा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे

14 जुलाई से सावन का पवित्र महीना शुरू हो चुका है. इस मौके पर मेरठ प्रशासन ने शहर के अंदर रास्तों से डाक कांवड़ नहीं निकालने का फैसला लिया है, बलकि डाक कांवड़ों को बाईपास से निकाला जायेगा. मेरठ में RRTS के निर्माण के चलते यह निर्णय लिया गया है. ऐसे में 24 से 26 तक दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे बंद रहेगा.

पॉक्सो अधिनियम में सजा कराने में वाराणसी प्रथम स्थान पर

यूपी में 100 दिवस के टारगेट पर पॉक्सो अधिनियम में सजा कराने में प्रदेश में वाराणसी प्रथम स्थान पर रहा है. वहीं बरेली जनपद दूसरे स्थान पर आया है.100 दिवस के टारगेट में वाराणसी ने 70 अभियुक्तों को सजा कराई, तो वहीं बरेली में 34 अभियुक्तों को सजा सुनाई गई. वाराणसी की ओर से अर्जित इस सफलता के मॉडल को अभियोजन मुख्यालय ने सराहना करते हुए नज़ीर के रूप में पूरे प्रदेश को इस रणनीति पर काम करने के लिए बकायदा सर्कुलर जारी किया है.

बरेली में मीट की दुकानों को हटाने को लेकर विवाद

बरेली में सावन के पहले दिन ही मीट की दुकानों को हटाने को लेकर विवाद हो गया. गुस्साए लोगों ने निगम की टीम पर हमला कर दिया. हमले में भाजपा नेता अंकित शुक्ला भी घायल हो गए हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इस संबंध में बरेली एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि, इस क्षेत्र में मांस बेचने वाली दुकानों को लेकर कुछ लोगों को आपत्ति थी. सावन से पहले मीट की दुकानों को हटाने को लेकर विवाद हुआ. अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम की टीम पहुंची तो हंगामा हुआ.

ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में आज तीसरे दिन सुनवाई

ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में कल यानी 15 जुलाई को भी हिंदू पक्ष की बहस पूरी नहीं हुई. ऐसे में आज फिर सुनवाई जारी रहेगी. वहीं, एक अन्य मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट में चल रही सुनवाई में वादी किरण सिंह समेत अन्य 5 लोगों की ज्ञानवापी परिसर सौंपने, पूजा पाठ की अनुमति देने के अधिकार संबंधित याचिका पर कोर्ट अगली सुनवाई 21 जुलाई को करेगा.

Next Article

Exit mobile version