लाइव अपडेट
यूपी में बिजली की नई दरें लागू
यूपी में बिजली की नई दरें लागू कर दी गई हैं. योगी सरकार ने अब घरेलू बिजली की दरों तो 7 रुपये यूनिट से कम कर दिया है. नई दरों के अनुसार अब अधिकतम दर 6.50 हो गया है. वहीं 151 से 300 यूनिट तक बिजली खर्च करने वालों को 5.50 रुपये प्रति यूनिट चुकाना होगा. वहीं 300 यूनिट क्रॉस हो जाने के बाद उपभोक्ताओं को 6 रुपये प्रति यूनिट देने होंगे.
मुरादाबाद के शख्स की स्वाइन फ्लू से दिल्ली में मौत
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में स्वाइन फ्लू से एक मौत का डराने वाला मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. स्वाइन फ्लू से दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में मुरादाबाद के एक युवक की मौत हो गई है.
'भाभीजी घर पर हैं’ फेम दीपेश भान का निधन
Deepesh Bhan Passes Away: भाभीजी घर पर हैं टीवी शो के फेम दीपेश भान का निधन हो गया है. क्रिकेट खेलते समय वह अचानक गिर पड़े, अस्पताल में पहुंचाने पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पीएम मोदी से मुलाकात कर सकते हैं सीएम योगी
सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक दिल्ली में द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद आज उन्हें बधाई देने पहुंच सकते हैं, हालांकि, एक खबर ये भी है कि यूपी में तबादले को लेकर चल रहे विवाद के बाद तीनों नेताओं को दिल्ली तलब किया गया है, जहां उनकी मुलाकात पीएम मोदी से होगी.
सीएम योगी ने चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर किया नमन
चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें नमन किया है. सीएण ने ट्वीट कर लिखा, मां भारती के अमर सपूत, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक, अपनी अद्वितीय क्रांतिकारी गतिविधियों से बर्बर ब्रिटिश हुकूमत का प्रबल प्रतिकार करने वाले अमर बलिदानी, वीर शिरोमणि चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! आपका त्यागमय जीवन हम सभी के लिए प्रेरणाप्रद है.
हाथरस में डंपर की टक्कर से 7 कांवड़ियों की मौत
उत्तर प्रदेश से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां हाथरस सादाबाद मार्ग पर स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल के पास शुक्रवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया. तेज रफ्तार डंपर ने गंगाजल ले जा रहे 8 कांवड़ियों को कुचल दिया. हादसे में 7 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि इस घटना में एक घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है.