लाइव अपडेट
वाराणसी कोर्ट में ज्ञानवापी मामले की सुनवाई
वाराणसी कोर्ट में सोमवार को ज्ञानवापी और मां श्रृंगार गौरी मामले की सुनवाई सोमवार को टाल दी गई है. कंडोलेंस की चलते मामले आज सुनवाई नहीं होगी. जिला जज एके विश्वेष की अदालत में सुनवाई होनी थी. केस की पोषणीयता पर बहस होनी थी. जिला जज ने अगली तारीख 4 अगस्त मुक्करर की है.
पश्चिमी यूपी में कांवड़ यात्रा का हेलीकॉप्टर से जायजा ले रहे सीएम योगी
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा का हेलीकॉप्टर से जायजा ले रहे हैं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ. सीएम योगी के निर्देश पर प्रदेशभर में कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की जा रही है.
कल सपा सदस्यता अभियान की समीक्षा करेंगे अखिलेश यादव
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कल यानी 26 जुलाई को समाजवादी पार्टी के विधायकों की बैठक होनी है. कल समाजवादी पार्टी के कार्यालय में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव सदस्यता अभियान की समीक्षा करेंगे.
सीएम योगी ने देश की 15वीं राष्ट्रपति बनने पर द्रौपदी मुर्मू को दी बधाई
द्रौपदी मुर्मू ने देश के 15वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली हैं. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमण ने उन्हें शपथ दिलाई. इस मौके पर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें बधाई दी है. सीएम ने लिखा, 'नारी सशक्तिकरण की अप्रतिम प्रतीक, श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी को भारत के 15वें मा. राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई. निःसंदेह, आपके मार्गदर्शन व अनुभवों से भारत का लोक और अधिक समृद्ध होगा। भारत माता की जय!'
यूपी विधान परिषद की दो खाली सीटों के लिए आज से नामांकन
उत्तर प्रदेश विधान परिषद में सपा एमएलसी अहमद हसन के निधन और ठाकुर जयवीर सिंह का कार्यकाल खत्म होने के कारण दो सीटें रिक्त चल रही थी. इन खाली दो सीटों के लिए आज यानी 25 जुलाई से नामांकन शुरू हो रहे हैं और 11 अगस्त को मतदान होना है. नामांकन दाखिल करने करने की अंतिम तारीख 1 अगस्त है.
गाजीपुर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता
गाजीपुर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. यहां पुलिस चेकिंग के दौरान बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान 25 हजार का इनामी रणजीत घायल हो गया. पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित रणजीत को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, मुठभेड़ के दौरान शातिर बदमाश का साथी फरार हो गया
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर दो बसों की टक्कर में 6 की मौत
बाराबंकी जिले से होकर गुजरने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. सोमवार यानी आज सुबह लोनीकटरा थाना क्षेत्र के नरेंद्रपुर मदरहा गांव के पास एक खड़ी बस में तेज रफ़्तार डबल डेकर बस ने टक्कर मर दी. इस हादसे में 6 यात्रियों की मौके पर ही मौत की खबर है, जबकि, 35 से अधिक यात्री घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है.
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह केस में आज से रोज होगी सुनवाई
मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि ईदगाह मामले की सुनवाई आज से सिविल जज सीनियर डिविजन की अदालत में होगी. आज से सेवन रूल इलेवन पर प्रत्येक दिन सुनवाई होगी. वादी पक्ष अदालत के आदेश के खिलाफ डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट की कोर्ट में चुनौती देने की बात कह रहे हैं. श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के अध्यक्ष महेनद्र प्रताप सिंह आदि की ओर से दायर वाद में सिविल जज सीनियर डिविजन की अदालत में दोपहर तीन बजे के बाद हर दिन सुनवाई होगी.