लाइव अपडेट
वाराणसी में आमने-सामने की टक्कर में 3 कांवड़ियों की मौत
वाराणसी से सड़क हादसे की एक दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां वाराणसी-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर खजुरी में दो बाइक की टक्कर में 3 कांवड़िया की मौत हो गई, जबकि हादसे में 2 कांवड़िया घायल हो गए. दोनों बाइक पर सवार पांचों कांवड़िया हाईवे की आरक्षित लेन से आ रहे थे, तभी आमने-सामने की टक्कर में यह हादसा हो गया. हादसे की सूचना पाकर मिर्जामुराद थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है. घायल दोनों कांवड़िया को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है. हादसे में जान गंवाने वाले तीनों कांवड़िया के नाम-पते की शिनाख्त का प्रयास जारी है.
लेखपाल परीक्षा को लेकर वरुण गांधी ने सरकार पर साधा निशाना
लेखपाल भर्ती की मुख्य परीक्षा में 21 नकल माफियाओं की गिरफ्तारी के बाद पीलीभीत सांसद वरुण गांधी ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'UP पुलिस, UPPCL, UPSSC, नलकूप आपरेटर, PET, UPTET, B.Ed, NEET, आदि परीक्षा में पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद अब राजस्व लेखपाल की परीक्षा में नकल माफिया छाए रहे. आखिर कब तक संगठित रूप से चलित शिक्षा माफिया युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करता रहेगा? यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है!
आजमगढ़ में बस की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत
आजमगढ़ से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां अनियंत्रित बस की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायल को अस्पताल में भर्ती करा दिया है. घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के उकरौड़ा के पास की हैं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज राजधानी लखनऊ से डीबीटी की शुरुआत करेंगे. सीएम योगी सुबह 11 से 12 बजे तक बेसिक शिक्षा विभाग में डीबीटी के माध्यम से छात्र अभिभावकों को राशि का हस्तांतरण करेंगे. इस योजना के तहत छात्रों के अभिभावकों को 1200 रुपये दिए जाएंगे. यूपी में 1.91 करोड़ बच्चों का नामांकन हो चुका है. इन सभी को इस योजना का सीधा लाभ मिलेगा.
.सीएम योगी के आज के कार्यक्रम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. सीएम योगी सुबह 11 से 12 बजे तक बेसिक शिक्षा विभाग में डीबीटी के माध्यम से छात्र अभिभावकों को राशि का हस्तांतरण करेंगे. इसके बाद दोपहर 12.30 बजे विधान परिषद में सदस्यों के नामांकन में शामिल होंगे. शाम 6 बजे प्रदेश में सूखे की स्थिति की समीक्षा करेंगे. इसके बाद शाम 7.30 बजे, आज़ादी अमृत महोत्सव के संबंध में प्रेजेंटेशन होनी है, जिसकी बैठक सीएम योगी करेंगे.
यूपी में 7 वरिष्ठ आईपीएस अफसरों के तबादला
यूपी में तबादलों का सिलसिला लगातार जारी है. राज्य सरकार ने अब 7 वरिष्ठ आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं. इस क्रम में एस. बी. शिरोडकर पुलिस कमिश्नर लखनऊ बनाए गए हैं, जबकि बी.पी. जोगदण्ड पुलिस कमिश्नर कानपुर बनाया है, इसके अलावा डीके ठाकुर और विजय कुमार मीना को प्रतीक्षारत किया गया है.
वकील अभय नाथ यादव का हार्ट अटैक से निधन
ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी के प्रमुख वकील अभय नाथ यादव का हार्ट अटैक से निधन हो गया. रात 10:30 बजे के आसपास बेचैनी और सीने के दर्द होने की वजह से परिवार वाले अस्पताल लेकर गए थे, जहां उपचार को दौरान उन्होने अंतिम सांस ली,