लाइव अपडेट
पीयूष जैन को मिली जमानत
कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली. पियूष जैन को इलहाबाद हाईकोर्ट ने जमनात दे दी है. बता दें कि छापेमारी में 280 करोड़ रुपयों के अलावा 23 किलो सोना बरामदगी के मामले में पियूष जैन जेल में था.
कांवड़ यात्रा को लेकर योगी सरकार पर ओवैसी ने साधा निशाना
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, कांवड़ यात्रा पर आप टैक्स पेयर के पैसों से हेलीकॉप्टर से फूल बरसा रहे हैं. पुलिस के ऑफिसर उनके पैरों की मालिस कर रहे हैं. गाजियाबाद में आपने लोहार की दुकान को बंद करवा दिया. मेरठ के एक पुलिस स्टेशन में एक मुसलमान ऑफिसर का आपने नाम हटवा दिया.
घड़ियाल ने एक दर्जन से अधिक बच्चों को दिया जन्म
लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह जूलॉजिकल गार्डन में पहली बार घड़ियाल ने एक दर्जन से अधिक बच्चे को जन्म दिया है.
#WATCH उत्तर प्रदेश: नवाब वाजिद अली शाह जूलॉजिकल गार्डन में पहली बार घड़ियाल ने एक दर्जन से अधिक बच्चे को जन्म दिया है। pic.twitter.com/uuiMzvJgOU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2022
आरोपी अकील खिचड़ी ने कोर्ट में किया सरेंडर
कानपुर में बीते 3 जून को थाना बेकनगंज में हुए उपद्रव के मुकदमों में वांछित अकील खिचड़ी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. बेकनगंज में हुई हिंसा और उपद्रव में मुकदमा अपराध संख्या 42/22, 43/22, 44/22 दर्ज किया गया था. जिसमे अकील खिचड़ी वांछित चल रहा था. अकील खिचड़ी डी टू गैंग का सदस्य रहा है और उसका लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. उस पर कई गम्भीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. न्यायालय ने अकील खिचड़ी को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेजा गया है.
जौनपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर की मौत
जौनपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 11 वर्षीय किशोर और बकरी की मौत की खबर सामने आई है. किशोर बकरी चराने खेत मे गया था. आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बकरी और किशोर दोनों की मौत हो गई. महराजगंज थाना क्षेत्र के सेतापुर गंव की घटना है.
गाजियाबाद जिले में मंकीपॉक्स का संदिग्ध मरीज
गाजियाबाद जिले में मंकीपॉक्स का संदिग्ध मरीज मिला है. मरीज का सैंपल लेकर जांच के लिए पुणे भेजा गया है. ओपीडी में इलाज कराने पहुंचा था युवक. शरीर पर दाने देखकर अधिकारियों को दी सूचना.
वाराणसी के थाना चेतगंज में चार लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई
अंतर प्रांतीय ठगी करने वाले गिरोह के सरगना पंकज भारद्वाज सहित कुल चार लोगों पर वाराणसी के थाना चेतगंज में गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है. अप्रैल के महीने में रेशम फर्म के मैनेजर को GST में छूट दिलाने के नाम पर की थी 1.87 करोड़ के ठगी. इस गिरोह ने अन्य राज्यों में भी कई लोगों करोड़ों की ठगी की है. प्रदेश में भी लखनऊ, इटावा सहित अन्य जिलों में ठगी कर चुके हैं आरोपी. दिल्ली पुलिस के भी कई वारंट लंबित हैं इन शातिरों पर. वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी दक्षिणी मुंबई के 5 स्टार होटल ट्राइडेंट से की थी.
मंकीपॉक्श को लेकर यूपी सरकार ने जारी किया अलर्ट
देश में मंकीपॉक्श के मामले सामने आने के बाद यूपी सरकार अलर्ट मोड पर है. केरल, दिल्ली और तमिलनाडु में मंकीपॉक्स के मामले मिलने के यूपी सरकार ने राज्य में अलर्ट जारी कर दिया है. राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड पर रखा है. मंकीपॉक्स को देखते हुए कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में 10 बेड आरक्षित किए हैं. इसके साथ ही सरकार ने कहा है कि निगरानी के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों, फ्रंट लाइन के वर्कर्स को प्रशिक्षित किया जाएगा.
लखनऊ में आज स्वनिधि महोत्सव की होगी शुरुआत
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज स्वनिधि महोत्सव की शुरुआत होगी. इस महोत्सव की शरुआत मंत्री कौशल किशोर और एके शर्मा करेंगे. आज शाम 4 बजे महानगर के कल्याण मंडप में कार्यक्रम का आयोजन होगा. रेहड़ी पटरी वालों के लिए शुरू होगा स्वनिधि महोत्सव.