लाइव अपडेट
यूपी एमएलसी उपचुनाव के लिए BJP उम्मीदवारों पर लगी मुहर
भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में होने वाले आगामी विधान परिषद उप-चुनाव के लिए दो नामों पर मुहर लगा दी है. यूपी से धर्मेंद्र सिंह सैंथवार और निर्मला पासवान को यूपी विधान परिषद में पहुंचाने की तैयारी की जा रही है. वहीं, कर्नाटक के लिए बाबूराव चिंचानसूरू का नाम चयनित किया गया है.
प्रयागराज पहुंचे डीप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज प्रयागराज दौरे पर पहुंच गए हैं. यहां वे सर्किट हाउस में नेताओं, कार्यकर्ताओं और विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. यहां से बैठक के बाद शाम 6 बजे चित्रकूट में प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने जाएंगे.
पेट्रोल नहीं देने पर युवक ने की कर्मचारी की पिटाई
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बोतल में पेट्रोल नहीं देने पर एक युवक ने पेट्रोल पंप कर्मचारी को पीट दिया. इस मामले में DSP डॉ. अनूप कुमार ने बताया कि. 'विकासवीर ने पेट्रोल पंप कर्मचारी के साथ मारपीट की. विकासवीर को हमने गिरफ्तार कर लिया है, FIR दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.'
गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश उत्सव में पहुंचे सीएम योगी
लखनऊ के राजभवन में गुरु तेग बहादुर का 400वां प्रकाश उत्सव मनाया गया. इस दौरान कार्यक्रम में प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन मौजूद रही. इसके अलावा लखनऊ मेयर संयुक्ता भाटिया भी मौजूद रहीं. इश मौके पर सीएम योगी ने कहा कि, आज राजभवन में हम सभी को गुरु तेग बहादुर जी महाराज के प्रकाश पर्व के आयोजन का भागीदार बनने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है. इस अवसर पर मैं उपस्थित सभी भाइयों-बहनों और प्रदेशवासियों को बधाई देता हूं.
जौनपुर में बाइक सवार बदमाशों ने बैंक कर्मी को मारी गोली
जौनपुर में बाइक सवार दबंग बदमाशों ने बैंक कर्मी को घर के दरवाजे पर गोली मार दी. पुरानी रंजिश में दबंगो ने बैंक कर्मी को घर के सामने गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद दबंग बदमाश बड़े आराम से मौके से फरार हो गए. पूरा मामला लाइनबाजार थाना क्षेत्र के कछगांव रोड स्थित बंसगोपालपुर पाण्डेयपुर का बताया जा रहा है.
13 IAS और 20 PCS अफसरों के तबादले
यूपी सरकार ने 13 आईएएस (IAS) और 20 पीसीएस (PCS) अफसरों के तबादले किए हैं. इस क्रम में एस राजलिंगम को वाराणसी का जिलाधिकारी (DM) बनाया गया है, जबकि श्रुति को फतेहपुर जिलाधिकारी, रविंद्र कुमार प्रथम को कुशीनगर जिलाधिकारी, अपूर्वा दुबे को उन्नाव की जिलाधिकारी बनाया गया है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
अलीगढ़ में भीषण सड़क हादसा
दिल्ली से फर्रुखाबाद जा रही एक रोडवेज बस सुबह-सुबह अलीगढ़ के थाना रोरावर अंतर्गत फ्लाईओवर से नीचे गिर गई. हादसे में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि 25 यात्री घायल बताए जा रहे हैं. फिलहाल, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है, जहां उनका उपचार जारी है.
चित्रकूट में तेज रफ्तार डंपर ने तीन बाइक सवारों को रौंदा
चित्रकूट से सड़क हादसे की खबर सामने आई हैं. यहां तेज रफ्तार बेकाबू डंपर ने बाइक सवारों को रौंद दिया. हादसे में तीन बाइक सवार लोगों की मौत की खबर है. फिलहाल, मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है. घटना मऊ क्षेत्र के लालता रोड़ NH35 के पास की है.
मेरठ में कोरोना के 14 नए संक्रमित मरीज
यूपी के मुरादाबाद में एक बार फिर कोरोना ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एमसी गर्ग के अनुसार, जिले में बीते 24 घंटे में कोरोना के 14 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 68 हो गई है.
चित्रकूट में आज से बीजेपी का प्रशिक्षण कार्यक्रम
चित्रकूट में आज से बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर आयोजित हो रहा है. इस कार्यक्रम का शुभारंभ सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे. यहां 29 से 31 जुलाई तक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलेगा. इस कार्यक्रम में बीजेपी के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे. इस दौरान पार्टी मिशन 2024 के साथ अलग-अलग मुद्दों को लेकर विचार विमर्श करेगी. शिविर में पार्टी के यूपी से संबंधित केन्द्र में मंत्री, राष्ट्रीय पदाधिकारी और प्रदेश कार्यसमिति से जुड़े लोग मौजूद रहेंगे.