लाइव अपडेट
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु लखनऊ पहुंचे
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु लखनऊ पहुंचे. सीएम योगी ने उनका किया स्वागत, राजभवन जाएंगे, रात्रि विश्राम होगा, कल अयोध्या जाएंगे.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर आज लगेगी मुहर
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर गुरुवार शाम तक मुहर लग जाएगी. सूत्रों के मुताबिक, यूपी बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी वर्ग का हो सकता है.
बनारस में हुआ बड़ा हादसा
वाराणसी के भेलूपुर थानाक्षेत्र के असफाक नगर में स्थित साड़ी की फिनिशिंग का कार्य करने वाले कमरे में खाना बनाते समय आग लग गई. इससे कमरे के अंदर काम करने वाले चार लोग घिर गए और बाहर नहीं निकल पाए. घर के अंदर ही चार व्यक्तियों की जलकर मौत हो गई.
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने समलैंगिक विवाह पर दिया बड़ा फैसला
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एक बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई के दौरान 2 वर्ष लड़कियों को समलैंगिक विवाह करने की अनुमति देने से इंकार कर दिया. यह आदेश हाईकोर्ट जस्टिस शेखर यादव की सिंगल बेंच ने लड़की की मां की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया.
बैसाखी के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के रकाबगंज गुरुद्वारा पहुंच कर मत्था टेका. मुख्यमंत्री के साथ योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, स्वतंत्र देव सिंह, नवनीत सहगल भी पहुंचे.
Tweet
जौनपुर जिला अस्पताल में चार मरीजों की मौत
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक बड़े हादसे की खबर आयी है. यहां जिला अस्पताल में एक के बाद एक चार मरीजों की मौत हो गई. इस दौरान ऑक्सीजन बंद होने के कारण मरीजों की मौत की अफवाह भी उड़ी.
गौतम बुद्ध नगर में पिछले 24 घंटे में 15 छात्र कोरोना संक्रमित
नोएडा के स्कूलों में लगातार कोराना बम फूट रहा है. वहीं गौतम बुद्ध नगर में पिछले 24 घंटे में 15 छात्र समेत 44 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं. स्कूल में छात्र व टीचर्स के कोरोना संक्रमित होने की खबर से स्कूलों में दहशत का माहौल है. बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद फिलहाल स्कूल को बंद कर दिया गया है.
हमीरपुर में गुटखा कारोबारी के यहां सीजीएसटी टीम की छापेमारी
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में सीजीएसटी की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. यहां एक गुटखा कारोबारी के घर पर टीम की छापेमारी में बॉक्स के अंदर से 6 करोड़ 31 लाख 11 हजार आठ सौ रुपया बरामद किया गया. फिलहाल, सीजीएसटी की टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
आज मैनपुरी पहुंचेंगे अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और सपा संरक्षक मुलायम यादव आज मैनपुरी पहुंचेंगे. मैनपुरी के सपा कार्यालय पर दोनों नेता कार्यकर्ताओं और पार्टी के नेताओं से संवाद करेंगे. दोपहर 12:30 पर पहुंचेंगे अखिलेश यादव तो वहीं दोपहर 1 बजे पहुंचेंगे मुलायम सिंह यादव. प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं.
आंबेडकर जयंती पर मायावती ने ट्वीट कर दिया बड़ा बयान
आंबेडकर जयंती के मौके पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर उन्हें नमन किया. साथ ही कहा कि, 'संविधान शिल्पी परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर उनके अनुयाइयों की ओर से उन्हें शत्-शत् नमन व हार्दिक श्रद्धा-सुमन. करोड़ों कमजोर व उपेक्षित वर्गों तथा मेहनतकश समाज आदि के हित व कल्याण के प्रति उनके महान व ऐतिहासिक योगदान के लिए देश हमेशा ऋणी व कृतज्ञ.
1. संविधान शिल्पी परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर उनके अनुयाइयों की ओर से उन्हें शत्-शत् नमन व हार्दिक श्रद्धा-सुमन। करोड़ों कमजोर व उपेक्षित वर्गों तथा मेहनतकश समाज आदि के हित व कल्याण के प्रति उनके महान व ऐतिहासिक योगदान के लिए देश हमेशा ऋणी व कृतज्ञ।
— Mayawati (@Mayawati) April 14, 2022
बीएसपी मूवमेन्ट रुकने व झुकने वाला नहीं
मायावती ने ट्वीट कर आगे लिखा, 'जातिवादी मानसिकता से ग्रस्त विरोधी पार्टियों व इनकी सरकारें बाबा साहेब डा. अम्बेडकर के संघर्षों व संदेशों की कितनी ही अवहेलना करके उनके अनुयाइयों पर शोषण, अन्याय-अत्याचार व द्वेष आदि जारी रखें, किन्तु उनके आत्म-सम्मान व स्वाभिमान का बीएसपी मूवमेन्ट रुकने व झुकने वाला नहीं है.
सीएम योगी ने भीमराव आंबेडकर को किया नमन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती उन्हें नमन किया है. सीएम ने ट्वीट कर लिखा, भारत के सर्वसमावेशी संविधान के शिल्पकार, उत्कृष्ट विधिवेत्ता, अशक्त, शोषित व वंचित समाज के प्रखर स्वर, 'भारत रत्न' बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की जयंती पर उन्हें कोटिश: नमन!
आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. सीएम सुबह 9.45 बजे फायर सेफ्टी पिन कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद सुबह 10 बजे बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा हजरतगंज पर माल्यार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे. सुबह 10.15 बजे याहियागंज गुरुद्वारा में बैसाखी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. सुबह 11बजे डॉ. आंबेडकर महासभा का कार्यक्रम में शामिल होंगे. दोपहर 12 बजे बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती पर बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री शामिल होंगे.
प्रयागराज में गो-तस्कर गैंगेस्टर की संपत्ति जब्त
योगी सरकार के दूसरी बार सत्ता में आने के बाद से ही माफियाओं पर लगातार कारवाई जारी है. संगम नगरी प्रयागराज में समाजवादी पार्टी (सपा) के टिकट पर नैनी जेल में रहते हुए ब्लॉक प्रमुखी का चुनाव जीतने वाले गो-तस्कर गैंगेस्टर मुजफ्फर पर पुलिस ने बड़ी कारवाई की है. गैंगस्टर मुजफ्फर पर पुलिस ने कारवाई करते हुए करीब पांच से छह करोड़ की संपत्ति जब्त की है.