लाइव अपडेट
मंगलवार को मनाई जाएगी ईद
लखनऊ की मरकज़ी चांद कमेटी ने ईद की तारीख़ को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. ऐलान के तहत लखनऊ में मंगलवार को मनाई जाएगी ईद.
अज्ञात वाहन ने थाने की गाड़ी में मारी टक्कर
कानपुर हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से नौबस्ता थाने की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. अज्ञान वाहन चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. इस हादसे में 4 पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे. हाईवे में जाम खुलवाने पहुंची थी थाने की गाड़ी. नौबस्ता थानाक्षेत्र के NH-2 की घटना है
मंत्री असीम अरुण ने सरोवर अमृत योजना का किया शुभारंभ
हाथरस में मंत्री असीम अरुण ने सरोवर अमृत योजना का शुभारंभ किया. मंत्री ने युवाओं को टेबलेट, गरीबों को आवास से किया लाभान्वित. रेहड़ी वालों को सरकार की योजनाओं से किया लाभान्वित. इस मौके पर नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा भी मौजूद रहे.
हापुड़ सड़क दुर्घटना पर सीएम योगी ने जताया दुख
सीएम योगी ने हापुड़ में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं.
कार और बाइक की भिड़ंत में दो की मौत
फर्रुखाबाद में कार और बाइक की भीषण भिड़ंत की घटना सामने आई है. हादसे में दोनों बाइक सवारों की हुई मौत, एंबुलेंस से दोनों घायलों को सीएचसी भेजा था, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई., घटना कमालगंज के खुदागंज रेलवे स्टेशन के पास की है.
धार्मिक स्थलों से अब तक 53942 लाउडस्पीकर उतारे गए
उत्तर प्रदेश में ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ यूपी पुलिस का अभियान लगातार जारी है. प्रदेश भर में धार्मिक स्थलों पर लगे 53942 लाउडस्पीकर अब तक उतारे गए हैं. इसके अलावा 60295 की ध्वनि कम करा कर मानक के अनुसार करायी गई. यूपी पुलिस ने 1 मई सुबह 7 बजे तक का डाटा जारी किया.
सीएम योगी आज ई-पेंशन पोर्टल का शुभारंभ करेंगे
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में श्रम दिवस के मौके पर आज सीएम योगी आदित्यनाथ ई-पेंशन पोर्टल का शुभारंभ करेंगे. सीएम 11.30 बजे लोकभवन में करेंगे उद्घाटन. पोर्टल के शुभारंभ के बाद अब पेंशनरों को ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.अब ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करके मिलेगा भुगतान.
50 हजार के इनामी ने नोएडा कोर्ट में किया सरेंडर
बागपत में 50 हजार के इनामी कुख्यात बदमाश अमरपाल ने नोएडा कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. आरोपी 28 मार्च को जितेंद्र की हत्या कर फरार हो गया था. कुख्यात पर हत्या, रंगदारी, समेत 38 केस हैं दर्ज हैं. आरोपी के मकान को पहले ही कुर्क किया जा चुका है. आरोपी बड़ौत के शेरपुर लुहारा गांव का रहना वाला है.
मुजफ्फरनगर में शातिर बदमाश गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर में पुलिस और शातिर बदमाश के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है. मुठभेड़ में डबल मर्डर का हत्यारा हुआ घायल. 4 दिन पहले ही घायल बदमाश ने एक पति-पत्नी की दिनदहाड़े की थी. दंपति की चाकू से गोदकर की गई थी हत्या. फिलहाल, पुलिस की मुठभेड़ में सिपाही कुलदीप के घायल होने की खबर है.
सुलतानपुर में डिप्टी सीएम के आगमन की सूचना से हड़कंप
सुलतानपुर में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के आगमन की सूचना से अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. डिप्टी सीएम के आगमन से पहले जिला अस्पताल की व्यवस्था चाक चौबंद की गई. साफ सफाई के साथ स्ट्रेचर, व्हीलचेयर की व्यवस्था दुरुस्त कर दी गई है.
एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या के मामले की जांच SIT करेगी
प्रयागराज के गंगापर इलाके में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या के मामले की जांच अब SIT करेगी. मामले के खुलासे के लिए SIT का गठन कर दिया गया है. एसपी क्राइम SIT के प्रभारी बनाए गए हैं. इस घटना की जांच को लेकर ADG, IG और SSP ने SIT टीम के साथ बैठक की. 2015 से अब तक गंगापार में हो चुकी हैं 15 सामूहिक हत्याएं.