लाइव अपडेट
इटावा में पैरामेडिकल के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
इटावा में पैरामेडिकल के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या की. डीएम-एसएसपी निरीक्षण करने यूनिवर्सिटी पहुंचे। मृतक छात्र रायबरेली का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बता दें कि 4 माह पूर्व भी एमबीबीएस छात्र ने आत्महत्या की थी.
कानपुर में ऑटो और ट्रक में भीषण टक्कर
कानपुर में ऑटो और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई. इस दौरान ऑटो में बैठी कई सवारियां घायल हो गई. ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी भेजा. यह पूरा मामला शिवराजपुर थाना क्षेत्र का है.
बहुचर्चित राजाबाबू हत्याकांड मामले में आज आया फैसला
सुल्तानपुर के बहुचर्चित राजाबाबू हत्याकांड मामले में आज फैसला आ गया. घटना में शामिल 5 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है, पांचों आरोपियों पर 5 लाख 52 हज़ार अर्थदंड भी लगाए गए हैं. जिला,सत्र न्यायाधीश जय प्रकाश पाण्डेय ने सजा सुनाई। बता दें कि 2015 में राजाबाबू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. यह मामला धम्मौर थाना क्षेत्र का है.
बिजनौर में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में लगी आग
बिजनौर में शॉर्ट सर्किट से इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में आग लग गई. आग से दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया. कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने आग पर काबू पा लिया है. बता दें कि मामला थाना बिजनौर शहर के गांव पेदा क्षेत्र का हैं.
समाजवादी चिंतक दीपक मिश्रा को विश्व हिंदी रत्न सम्मान
लखनऊ में समाजवादी चिंतक दीपक मिश्रा को विश्व हिंदी रत्न सम्मान. पद्मश्री टोमिओ मिजोकामी कोभी विश्व हिंदी रत्न सम्मान. वैश्विक हिंदी शिक्षक मंच सम्मानित करेगा. अंतरराष्ट्रीय हिंदी जन अभियान के अध्यक्ष हैं दीपक मिश्रा.
हापुड़: बोरवेल में गिरे चार साल के बच्चे का एनडीआरएफ ने बचाया
हापुड़ में बोरवेल में गिरे चार साल के बच्चे का एनडीआरएफ ने सुरक्षित बचा लिया है. एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट दीपक ने यह जानकारी दी है. मामला हापुड़ देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला फूलगढ़ी का है. जहां नगरपालिका के बंद पड़े नलकूप के बोरिंग में चार साल का बच्चा गिर गया था. बच्चे के बोरवेल में गिरने की सूचना मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था. लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी. बाद मे एनडीआरएफ को मौके पर बुलाया गया था.
Tweet
अखिलेश यादव ने मिर्जापुर की उभरती क्रिकेटर ज्योति यादव से की मुलाकात
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मिर्जापुर की उभरती क्रिकेटर ज्योति यादव से मुलाकात की. उन्होंने ज्योति यादव को बधाई एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.
गाजियाबाद में कार चालक ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर
यूपी के गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 10 में हिट एंड रन का मामला प्रकाश में आया है.एक कार सवार ने एक स्कूटी सवार महिला को टक्कर मारी और सिक्योरिटी गार्ड पर भी गाड़ी चढ़ा दी. बताया जा रहा है कि रिश्तेदारों में विवाद के बाद कार सवार ने महिला पर हमला किया. मिली जानकारी के अनुसार हमला एक महिला को ससुराल से ले जा रहे भाई पर ससुरालियों ने किया. कार सवार ने महिला के घर वालों और गार्ड को टक्कर मारी.
Ghaziabad, UP | It happened in Vasundhara Sec-10 where a man,Kusagra Sagar,went to drop his sister Indu Sagar at her in-laws' house.There they were beaten up by Indu Sagar's in-laws&husband following a dowry dispute:ACP on video of speeding car running over people
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 10, 2023
(Pic 2,3:CCTV) pic.twitter.com/WnXfDBTWPL
हापुड़ में बोरवेल में गिरा मासूम, NDRF की टीम मौके पर मौजूद
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक छह साल का बच्चा बोरवेल में गिर गया है. मौके पर पहुंची NDRF की टीम राहत और बचाव कार्य में लग गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना हापुड़ देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला फूलगढ़ी का है. जहां नगरपालिका के बंद पड़े नलकूप के बोरिंग में छह साल का बच्चा गिर गया. उसके गिरते ही इलाके में हड़कंप मच गया है.
Uttar Pradesh | A six-year-old child fell into a borewell in Hapur district. NDRF team on the spot to rescue the child. pic.twitter.com/sDFXDF07WC
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 10, 2023
ललितपुर में 2 बेटों के साथ गर्भवती महिला कुएं में कूदी
यूपी के ललितपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है. 2 बेटों के साथ एक गर्भवती महिला कुएं में कूद गई. पानी मे डूबने एक बच्चे की मौके पर मौत हो गई . जबकि एक बेटे और मां को ग्रमीणों ने बचा लिया. मिली जानकारी के अनुसार बर्तन चोरी के आरोप से परेशान थी महिला. यह पूरा मामला ललितपुर के सौजना थाना क्षेत्र का है.
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तर्ज पर हो जनपदीय इन्वेस्टर्स समिट- CM योगी
सीएम योगी ने आगरा, सहारनपुर, आजमगढ़, झांसी और मुरादाबाद मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ विकास कार्यो की समीक्षा की. इस दौरान सीएम ने कहा, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तर्ज पर जनपदीय इन्वेस्टर्स समिट हो जनप्रतिनिधि नेतृत्व में करें. उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आ रहे दुनिया भर के निवेशक. CM का स्पष्ट निर्देश, बिजली बिल बकाये पर नहीं काटेंगे किसानों के बिजली कनेक्शन. निराश्रित गोवंश की समस्या का हो रहा स्थायी समाधान, सांसद-विधायक भी सहयोग करें.
लखनऊ के गोमतीनगर में अवैध रूप से चल रहा होटल सील
लखनऊ के गोमतीनगर के विशाल खंड में अवैध होटल मिलानो एंड कैफे को लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम ने मंगलवार को सील कर दिया. होटल में मौजूद संचालक समेत कई अन्य लोगों ने रविवार रात बवाल किया था. इस होटल में रविवार देर रात डीजे बजने का विरोध करने पर दबंगों ने पास में रहने वाले मेजर अभिजीत सिंह के घर जाकर उनकी कार में आग लगा दी थी. गोमतीनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं एलडीए ने मंगलवार को होटल सील कर दिया
बिकरू कांड में खुशी दुबे की जमानत कोर्ट में दाखिल, जल्द जारी होगा रिहाई का परवाना
कानपुर में 2-3 जुलाई 2020 को चौबेपुर थाना क्षेत्र में हुए बिकरू कांड की आरोपित खुशी दुबे सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद अब जल्द बाहर आएगी. खुशी के अधिवक्ता ओर से सेशन कोर्ट व किशोर न्याय बोर्ड में जमानतें दाखिल कर दी गई हैं. जमानतों का सत्यापन होने के बाद उसकी जल्द ही रिहाई हो जाएगी.
मनीष गुप्ता हत्याकांड में सीबीआई कोर्ट ने तय किए आरोप, केवल तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक पर चलेगा मुकदमा
प्रदेश के चर्चित मनीष गुप्ता हत्याकांड के मामले में गोरखपुर के रामगढ़ताल थाना के तत्कालीन प्रभारी जगत नारायण सिंह पर हत्या के आरोप में ट्रायल होगा. जबकि आरोपी बनाए गए अक्षय मिश्रा समेत अन्य पांच पुलिसकर्मियों को साक्ष्य मिटाने, मारपीट करने, धमकी देने का आरोपी माना गया है.सीबीआई कोर्ट के विशेष न्यायाधीश विजय कुमार झा ने सभी अभियुक्तों के आरोप तय किए हैं.
यूपी से हज के सफर पर जाएंगे 30 हजार से अधिक यात्री
हज 2023 के लिए भारत को पौने दो लाख का कोटा मिला है. देश भर में यूपी से सबसे ज्यादा यात्री हज पर जाएंगे. यूपी से हज के सफर पर 30 हजार से अधिक यात्री जाएंगे. आगामी सप्ताह में हज पॉलिसी 2023 जारी होगी तथा हज 2023 के लिए आवेदन शुरू किए जाएंगे. सरकार हज यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधा मुहैया कराएगी.
मथुरा में घने कोहरे में एनएच पर टकराए 8-10 वाहन, छह लोग घायल
मथुरा में घने कोहरे के कारण लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. मंगलवार को कोहरे की वजह से नेशनला हाइवे कई वाहन आपस में टकरा गए. आगरा दिल्ली नेशनल हाईवे पर 8 से 10 वाहन आपस में टकरा गए. हादसे में करीब छह लोग घायल हो गए. हादसा थाना फरह क्षेत्र में रैपुरा जाट के पास हुआ. कोहरे के कारण लगातार ऐसी घटनाएं हो रही हैं.
मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्ज मनी लांड्रिंग मामले में आज सुनवाई
माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्ज मनी लांड्रिंग मामले में प्रयागराज के जनपद न्यायालय में आज सुनवाई होगी. मुख्तार को 28 दिसंबर 2022 को मनी लांड्रिंग मामले में कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में जेल भेजा था. ईडी की टीम ने 14 दिनों तक मुख्तार से कस्टडी रिमांड पर पूछताछ की थी, जिसके बाद कोर्ट में ईडी ने मुख्तार अंसारी को पेश किया था. कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को मनी लांड्रिंग मामले में न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया था.
भाजपा ने एमएलसी चुनाव को लेकर उम्मीदवार किए घोषित
भाजपा ने एमएलसी चुनाव को लेकर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. इनमें बरेली-मुरादाबाद स्नातक सीट से जयपाल सिंह, कानपुर-उन्नाव स्नातक से अरुण पाठक, गोरखपुर-अयोध्या स्नातक से देवेन्द्र सिंह, कानपुर-उन्नाव शिक्षक सीट से वेणु भदौरिया और झांसी-प्रयागराज शिक्षक सीट से बाबूलाल तिवारी को उम्मीदवार बनाया गया है.
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 16 फरवरी से होंगी प्रारम्भ
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी हो गया है. वर्ष 2023 की हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 16 फरवरी 2023 से प्रारंभ होंगी. माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने छात्र-छात्राओं से कहा है कि मन लगातार और पूरी मेहनत से परीक्षाओं की तैयारी करें और अच्छे अंक प्राप्त करें. उन्होंने बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी हैं. माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन बनाने की तैयारियां की गई हैं. परीक्षाओं के समय नियमित रूप से मानिटरिंग की जाएगी.