लाइव अपडेट
लखनऊ सीट कवर की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की वर्कशॉप में लगी आग
लखनऊ के लालबाग नोवेल्टी चौराहे के पास सीट कवर को एक छोटी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की वर्कशॉप में आग लग गई. मौके पर फायर ब्रिगेड की 5-6 गाड़ियां पहुंच गई. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है. इसके साथ ही आग के कारण की जांच की जाएगी. इस बात की जानकारी राजेश श्रीवास्तव, ADCP, सेंट्रल जोन ने दी है.
लालबाग नोवेल्टी चौराहे के पास सीट कवर को एक छोटी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की वर्कशॉप में आग लगी थी। फायर ब्रिगेड की 5-6 गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंची। आग पर काबू पा लिया गया। किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है। आग के कारण की जांच की जाएगी: राजेश श्रीवास्तव, ADCP, सेंट्रल जोन, लखनऊ pic.twitter.com/pFqXRJEQqp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 12, 2023
वाराणसी पहुंचे सीएम योगी, काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंच गए हैं. सीएम ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/MMzATjwB0H
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 12, 2023
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कैलेंडर का शुभारंभ किया
समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने आज समाजवाद के प्रमुख विचारकों की विशेषता वाले 12-पृष्ठों के कैलेंडर का शुभारंभ किया. कैलेंडर पार्टी के संरक्षक दिवंगत मुलायम सिंह यादव को समर्पित किया गया है.
Samajwadi Party (SP) chief Akhilesh Yadav today launched a 12-page calendar featuring the chief ideologues of socialism. The calendar has been dedicated to the party's patron, late Mulayam Singh Yadav. pic.twitter.com/6tzip66CE5
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 12, 2023
यूपी में 22 आईपीएस अधिकारियों के तबादले
योगी सरकार ने गुरुवार शाम 22 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए. इन तबादलों के साथ यूपी के जनपदों के पुलिस कप्तानों में बड़े पैमाने पर फेरबदल हुआ है. इनमें प्रयागराज, आगरा और गाजियाबाद कमिश्नरेट में नए डीसीपी को तैनाती दी गई है. साथ ही चार जनपदों के पुलिस अधीक्षकों को फिलहाल प्रतीक्ष सूची में रखा गया है.
गाजियाबाद में आवारा कुत्ते ने एक बच्चे पर किया हमला
गाजियाबाद में आवारा कुत्ते ने एक बच्चे पर हमला कर दिया. परिजनों की शिकायत पर RWA ने कुत्ते को पकड़ा. मिली जानकारी के अनुसार सोसाइटी की महिला आवारा कुत्तों को खाना खिलाती थी. कुत्ते को पकड़कर ले जाने पर महिला का हंगामा जारी रहा. इस दौरान सोसाइटी की महिलाओं ने महिला को जमकर पीटा.
गंगा विलास क्रूज सेवा के शुरू होने से स्थानीय समुदायों पर सकारात्मक प्रभाव
सीएम योगी ने कहा वाराणसी में गंगा विलास क्रूज सेवा के शुरू होने से स्थानीय समुदायों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. यह सेवा पर्यटन और सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करेगी और रोजगार के नए अवसर पैदा करेगी.
The commencement of Ganga Vilas Cruise Service will impact local communities positively. This service will encourage tourism & cultural activities & create new employment opportunities: Uttar Pradesh Chief Minister on River Cruise-MV Ganga Vilas in Varanasi pic.twitter.com/tE9gOfEjUy
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 12, 2023
गोरखपुर में BJP के MLC प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह के कैंप कार्यालय का हुआ उद्घाटन
गोरखपुर में BJP के MLC प्रत्याशी के कैंप कार्यालय का उद्घाटन हुआ. बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह के कैंप कार्यालय का उद्घाटन हुआ. बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने उद्घाटन किया. गोरखपुर फैजाबाद खंड स्नातक से देवेंद्र प्रताप सिंह प्रत्याशी है.
लखनऊ गोसाईंगंज में सुल्तानपुर हाईवे पर हादसा, 4 लोग गंभीर रूप से घायल
लखनऊ में गोसाईंगंज में सुल्तानपुर हाईवे पर हादसा हो गया. हाइवे पर कार और ट्रैक्टर की भीषण भिड़ंत हो गई. कार सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ट्रैक्टर ड्राइवर को भी गंभीर चोट आई है. पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज दिया है. मिली जानकारी के अनुसार कोहरे की वजह से सड़क हादसा हुआ है.
पांच गाड़ियों का संचालन 12 जनवरी से 28 फरवरी तक निरस्त
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन की ओर से परिचालन संबंधी कारणों से पांच गाड़ियों का संचालन 12 जनवरी से 28 फरवरी तक निरस्त करने का निर्णय लिया गया है. सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 04267/68 प्रतापगढ़, वाराणसी, प्रतापगढ़ स्पेशल, गाड़ी संख्या 04264/63 सुलतानपुर वाराणसी सुलतानपुर स्पेशल, गाड़ी संख्या 03360/59 वाराणसी बरकाकाना वाराणसी मेमू, ट्रेन नंबर 03649/50 बक्सर वाराणसी बक्सर मेमू तथा गाड़ी संख्या 05117/18 बनारस प्रतापगढ़ बनारस एक्सप्रेस को कैंसिल किया गया है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आज लखनऊ दौरा
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ आ रहे हैं. सिंह अपने दो दिवसीय दौरे पर आज लखनऊ आ रहे हैं. वे यहां महर्षि महेश योगी की 106वीं जयंती पर आयोजित संत समागम में शामिल होने आ रहे हैं. भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि रक्षा मंत्री करबी 11 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से सीधे आईआईएम रोड स्थित महर्षि यूनिवर्सिटी के लिए प्रस्थान करेंगे. इसके बाद 5- ए कालिदास मार्ग के लिए रवाना होंगे. इसके बाद शाम करीब 5 बजे साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर चौक में महाराजा हरिश्चंद्र जयंती में सम्मिलित होंगे.