UP Breaking News Live: मंत्रियों में बांटे गये विभाग, जानें किसे कौन सा मंत्रालय मिला
UP Breaking News Live Updates: उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव सहित सभी नवनिर्वाचित विधायक आज 28 मार्च सोमवार को विधानसभा में शपथ लेंगे. इस बीच यूपी की अन्य ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत पाने के लिए बने रहें 'प्रभात खबर' के साथ...
मुख्य बातें
UP Breaking News Live Updates: उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव सहित सभी नवनिर्वाचित विधायक आज 28 मार्च सोमवार को विधानसभा में शपथ लेंगे. इस बीच यूपी की अन्य ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत पाने के लिए बने रहें ‘प्रभात खबर’ के साथ…
लाइव अपडेट
भूपेंद्र सिंह को पंचायती राज विभाग
भूपेंद्र सिंह चौधरी को पंचायती राज, अनिल राजभर को श्रम एवं सेवायोजन , राकेश सचान को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा और वस्त्रोद्योग, अरविंद कुमार शर्मा को नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा, अतिरिक्त ऊर्जा स्त्रोत, योगेंद्र उपाध्याय को उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी, आशीष पटेल को प्राविधिक शिक्षा,उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप और संजय निषाद को मत्स्य विभाग दिया गया है.
जितिन प्रसाद को पीडब्ल्यूडी विभाग
जितिन प्रसाद को पीडब्ल्यूडी विभाग, चौधरी लक्ष्मी नारायण को गन्ना विकास विभाग, बेबी रानी मौर्य को महिला विकास विभाग, जयवीर सिंह पर्यटन और संस्कृति, धर्मपाल सिंह को पशुधन, अल्पसंख्यक कल्याण, नंद गोपाल नंदी को औद्योगिक विकास और भूपेंद्र चौधरी को पंचायती राज विभाग मिला है.
देखें, किसे कौन सा विभाग मिला
योगी आदित्यनाथ- गृह, नियुक्ति
ब्रजेश पाठक- चिकित्सा एवं चिकित्सा शिक्षा
केशव प्रसाद मौर्य- ग्राम विकास विभाग
स्वतंत्रदेव सिंह- जलशक्ति विभाग
एक शर्मा - शहरी विकास विभाग
सुरेश कुमार खन्ना- वित्त और संसदीय कार्य विभाग
सूर्यप्रताप शाही- कृषि विभाग
भूपेंद्र चौधरी- पंचायती राज विभाग
रालोद विधानमंडल दल के नेता बने राजपाल बालियान
UP News: राष्ट्रीय लोकदल के विधानमंडल दल की बैठक 26 मार्च यानी शनिवार को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर संपन्न हुई. इस बैठक में सर्वसम्मति से राजपाल बालियान को विधानमंडल दल का नेता चुना गया. वह मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना सीट से विधायक हैं.
UP News: रालोद विधानमंडल दल के नेता बने राजपाल बालियान, इन्हें बनाया गया उप नेता
सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव 29 को लेंगे शपथ
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से नाराज चाचा शिवपाल सिंह यादव 29 मार्च को विधानसभा में शपथ लेंगे. वे सपा विधायकों की बैठक में न बुलाए जाने से नाराज चल रहे हैं.
विधायक सतीश महाना का विधानसभा अध्यक्ष में निर्विरोध चुना जाना तय
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी/BJP) विधायक सतीश महाना ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए सोमवार को नामांकन कर दिया है. काफी हद तक उनका निर्विरोध चुना जाना तय है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी और प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने 8वीं बार जीत हासिल कर रिकॉर्ड बनाया है. सतीश महाना प्रदेश के तीसरे ऐसे विधायक है, जिन्होंने लगातार 8वीं बार जीत हासिल की है.
मुख्तार अंसार का काफिला लखनऊ पहुंचा
बांदा जेल में मुख्तार अंसारी का काफिला सोमवार की दोपहर लखनऊ पहुंच गया. मुख्तार पर साल 2020 में लखनऊ में एक लेखपाल ने एफआईआर करवाई थी. मामला शत्रु सम्पत्ति पर अवैध कब्जे से संबंधित था. इसी मामले में सोमवार को MP-MLA कोर्ट में सुनवाई है. इस बीच फतेहपुर के पास मुख्तार के काफिले में शामिल वज्र वाहन खराब हो गया था. जल्द ही कोर्ट इस मामले में अपना फैसला सुना देगी.
रालोद के विधायकों ने किया चौधरी चरण सिंह को नमन
राष्ट्रीय लोक दल के नवनिर्वाचित विधायक गणों ने विधानसभा में शपथ लेने से पहले पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
नाहिद हसन की प्रॉपर्टी का मांगा गया ब्योरा
शामली की कैराना से सपा के टिकट पर चुनाव लड़कर जीतने वाले नाहिद हसन की सम्पत्ति का ब्यौरा तलब किया गया है.
गोरखपुर में सेल्फी लेते समय नाव डगमगाई, दो की मौत
गोरखपुर गिड़ा थाना क्षेत्र में नाव पर सेल्फी लेना कुछ लड़कों को भारी पड़ा, सेल्फी लेना लड़कों को इतना भारी पड़ा कि दो लड़कों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा.
Gorakhpur News: डोंगी नाव पर सेल्फी लेना लड़कों को पड़ा भारी, 2 की मौत, परिजनों को 4-4 लाख की मिलेगी मदद
विधायक सतीश महाना ने ली शपथ
विधायक सतीश महाना ने विधानसभा में पद और गोपनीयता की शपथ ली.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ली शपथ.
विधायक सूर्य प्रताप शाही ने ली शपथ.
मंत्री बेबी रानी मौर्य ने ली शपथ.
लक्ष्मी नारायण चौधरी ने ली शपथ.
नंद गोपाल नंदी.
नेता सदन और नेता विपक्ष ने ली विधानसभा में शपथ
सोमवार को विधानसभा में नेता सदन के रूप में सीएम योगी आदित्यनाथ और नेता प्रतिपक्ष ने ली शपथ.
सीएम योगी कर रहे BAMS छात्रों के संवाद
सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को प्रदेश के बीएएमएस छात्रों से वर्चुअल संवाद कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने कोरोना काल में प्रबंधन को लेकर प्रदेश सरकार की खूबियां गिनाईं.
बांदा जेल से मुख्तार अंसारी लखनऊ रवाना
बाहुबली मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की सोमवार को लखनऊ में MP-MLA कोर्ट में पेशी है. इसी सिलिसले में बांदा जेल में निरूद्ध मुख्तार अंसारी को लेकर एंबुलेंस से लखनऊ लाया जा रहा है. मुख्तार पर साल 2020 में लखनऊ में एक लेखपाल ने एफआईआर करवाई थी. मामला शत्रु सम्पत्ति पर अवैध कब्जे से संबंधित था. इसी मामले में सोमवार को MP-MLA कोर्ट में सुनवाई है. इस बीच फतेहपुर के पास मुख्तार के काफिले में शामिल वज्र वाहन खराब हो गया.
मुख्तार अंसारी के लिए बांदा जेल पहुंची एंबुलेंस, बेटे अब्बास ने जताई साजिश की आशंका, देर रात किए ट्वीट
Lucknow: मोहन भागवत आज से दो दिनों के लिए लखनऊ में
आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत का लखनऊ प्रवास आज से होगा. वे 2 दिवसीय दौरे पर आज लखनऊ आएंगे. इस बीच वे लखनऊ में कई अहम बैठकें करेंगे. इस संबंध में प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ. अशोक दुबे ने जानकारी दी है.
Gorakhpur: 56 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज
Gorakhpur News: बीते 25 मार्च को चौरी चौरा थाना क्षेत्र में हुए बवाल के बाद पुलिस ने वीडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर 56 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा किया दर्ज. इसमें 9 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बीते 25 मार्च को आर्मी में तैनात धनंजय यादव का शव घर पहुंचने के बाद ग्रामीणों और परिजनों ने मृतक फौजी को शहीद का दर्जा दिलाने के लिए किया था बवाल, ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ियों पर पथराव और तोड़फोड़ के साथ स्थानीय दुकानदार और राहगीरों के साथ किया था तोड़फोड़ और बवाल, उपद्रवियों ने ट्रेन आवागमन भी किया था कुछ देर तक बाधित.
विधानसभा में आज और कल शपथ लेंगे सभी विधायक
Lucknow News: यूपी में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद अब विधानसभा के नव निर्वाचित विधायकों का आज शपथ ग्रहण समारोह होगा, जहां सीेएम योगी आदित्यनाथ, और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव समेत यूरी सरकार के मंत्री शपथ लेंगे. इसके बाद अन्य विधायक शपथ लेंगे. विधायकों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. प्रोटेम स्पीकर रमापति शास्त्री 28 और 29 मार्च को नवनियुक्त विधायकों को शपथ दिलाएंगे.
Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अखिलेश यादव और मंत्री आज लेंगे विधानसभा सदस्यता की शपथ