UP Breaking News Live Updates: सीएम योगी की मंत्रियों के साथ बैठक संपन्न, 16 विभागों का देखा प्रेजेंटेशन
UP Breaking News Live Updates: उत्तर प्रदेश में एक ओर नवगठित प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार विकास कार्यों पर जोर दे रही है. दूसरी ओर भाजपा में प्रदेश अध्यक्ष को लेकर मंथन का दौर चल रहा है. यही नहीं विपक्ष के तौर पर सपा ने भी एमएलसी चुनाव में पुरजोर ताकत झोंक दी है.
मुख्य बातें
UP Breaking News Live Updates: उत्तर प्रदेश में एक ओर नवगठित प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार विकास कार्यों पर जोर दे रही है. दूसरी ओर भाजपा में प्रदेश अध्यक्ष को लेकर मंथन का दौर चल रहा है. यही नहीं विपक्ष के तौर पर सपा ने भी एमएलसी चुनाव में पुरजोर ताकत झोंक दी है.
लाइव अपडेट
सीएम योगी की मंत्रियों के साथ बैठक संपन्न
सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन में विभागों का प्रेजेंटेशन देखा. शाम 6 बजे मुख्यमंत्री योगी के सामने प्रेजेंटेशन रखा गया. बुधवार को 16 विभागों का प्रेजेंटेशन सीएम को दिखाया गया.
गोरखनाथ मंदिर हमला मामले में एक और आरोपी हिरासत में
गोरखनाथ मंदिर में पुलिसकर्मियों पर हमला करने के मामले में एक और आरोपी को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल, उससे पूछताछ की जा रही है.
गोरखपुर की घटना बेहद गंभीर- केशव प्रसाद मौर्य
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 100 दिन के एजेंडे को अच्छा से अच्छा करेंगे. गोरखपुर की घटना बहुत गंभीर घटना है. घटना की तह तक जांच की जा रही है. पुलिस जांचकर घटना की सच्चाई की सामने लाया जाएगी. अगर कोई यह सोचे कि घटना कर के निकल जायेगा तो यह भूल है.
100 दिनों की कार्य योजना देख रहे सीएम योगी
Lucknow News: सीएम योगी आदित्यनाथ लोकभवन में विभागों का प्रेजेंटेशन देख रहे हैं. शाम 6 बजे मुख्यमंत्री योगी के सामने प्रेजेंटेशन रखा गया. बुधवार को 16 विभागों का प्रजेंटेशन सीएम को दिखाया जा रहा है. इस दौरान सभी विभाग अपने 100 दिन का एजेंडा बताएंगे. 6 महीने की कार्य योजना का लक्ष्य रखा गया है. इसका मकसद विभागीय योजनाओं का रोडमैप और उसे सफल बनाने के लिए आवश्यक रिसोर्सेज को जानना है. मुख्य सचिव विभागों का प्रेजेंटेशन सीएम योगी के सामने प्रस्तुत करेंगे. इस बीच संबंधित विभागों के मंत्री और प्रमुख सचिव भी मौजूद रहेंगे. पिछले 5 सालों की उपलब्धियां और आगे की कार्य योजना बताने को कहा गया है. इसके बाद जल्द ही सीएम योगी आदित्यनाथ जिलों का दौरा शुरू करेंगे. मुख्यमंत्री कार्यालय ने लोकार्पण और शिलान्यास की भी सूची मांगी है. जल्द ही मुख्यमंत्री कार्यालय को यह सूची उपलब्ध करा दी जाएगी. इसके बाद परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जाएगा.
महराजगंज के बीएसए ओमप्रकाश यादव सस्पेंड
महराजगंज के बेसिक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश यादव को लापरवाही और अनियमितता के मामले में सस्पेंड कर दिया गया है. प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार इन दिनों लापरवाह और भ्रष्ट अफसरों के ऊपर गाज गिराते हुए उन्हें ताबड़तोड़ सस्पेंड कर रही है.
राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने संभाला पदभार
राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने बुधवार को अपने विधानसभा कार्यालय के मुख्य भवन में विधि विधान से पूजन कर कार्यभार ग्रहण किया.
उन्नाव से विधायक पंकज गुप्ता ने ली शपथ
यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बुधवार को विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जनपद उन्नाव के विधानसभा क्षेत्र 165 सदर पंकज गुप्ता को विधान सभा की सदस्यता की शपथ दिलाई.
शामली: बदमाश एके-47 के साथ पकड़ा गया, 1300 कारतूस भी बरामद
शामली में पुलिस के हत्थे एक बदमाश चढ़ गया. उसके पास से एके-47 सहित 1300 कारतूस बरामद किए गए हैं. एडीजी जोन मेरठ राजीव सभरवाल के निर्देश पर शामली कमांडर सुकीर्ति माधव मिश्रा की टीम ने यह कामयाबी हासिल की है.
औरैया के सस्पेंडेड डीएम के करीबियों के यहां छापा
औरैया में सस्पेंड किए गए जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा के करीबियों में शुुुुमार व्यापारियों के यहां छापा मार कार्रवाई की जा रही है. हालांकि, इस संबंध में कोई आधिकारिक आदेश नहीं आया है.
100 दिनों की कार्य योजनाओं पर आज लगेगी मुहर
सीएम योगी आदित्यनाथ बुधावार शाम 6:30 बजे लोकभवन में मंत्रालयों के प्रेजेंटेशन देखेंगे. ये प्रेजेेंटेशन प्रदेश सरकार के 100 दिवसीय लक्ष्य को देखते हुए तैयार किए गए हैं. सूत्रों के मुताबिक, इस बीच योगी आदित्यनाथ हर प्रेजेंटेशन को सुधार या विस्तार आदि की सलाह देने के बाद उसे लागू करवाएंगे.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक अचानक पहुंचे केजीएमयू
यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बुधवार को अचानक ही केजीएमयू में औचक निरीक्षण करने जा पहुंचे. इस बीच उन्होंने अव्यवस्थाओं को देखकर जमकर फटकार लगाई.
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने बोर्ड परीक्षा का जायजा लिया
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने बोर्ड परीक्षा का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि CCTV की निगरानी में हो रहीं नकल विहीन बोर्ड परीक्षा के क्रम में आज मैंने हरदोई के जनता इंटर कॉलेज, भरावन और बीबीएम इंटर कॉलेज, भरावन में औचक निरीक्षण किया. सभी व्यवस्थाएं शासन के मानकों के अनुसार पाई गईं. परीक्षा बहुत अच्छी तरह से चल रही थींं. परीक्षार्थियों को मेरी शुभकामनाएं
गोरखपुर गोरक्षनाथ मंदिर पर हमले के मामले में यूपी ATS टीम मुंबई पहुंची
Gorakhnath Temple Attack: गोरखनाथ मंदिर में सुरक्षाकर्मियों पर हमले का आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी पर उसके पिता ने अब बड़ा खुलासा किया है. अरोपी के पिता मुनीर अहमद अब्बासी ने अपने एक बयान में कहा कि उनका बेटा दिमागी रूप से ठीक नहीं है और उसका काफी दिनों से इलाज चल रहा था. इसी की वजह से उसने नौकरी भी छोड़ दी थी. पिता ने बताया कि आरोपी की उसकी पत्नी भी उसे छोड़कर अलग रहने लगी थी. पिता के मुताबिक, मुर्तजा की हरकतों से डॉक्टर भी हैरान और परेशान थे. डॉक्टरों ने उसे साई मेडिकल कॉलेज के मनोविज्ञानी को रेफर किया था, जहां उसका काफी दिनों से इलाज चल रहा है. वहीं, जांच में जुटी एटीएस की टीम मुंबई पहुंच चुकी है. वहां मुर्तजा नवीं मुंबई में रहता है.
मैनपुरी: दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रॉली पलटी, 4 की मौत
Uttar Pradesh News: मैनपुरी जिले के शीतला देवी मंदिर से नेजा चढ़ाकर वापस लौट रहे जसराना क्षेत्र के खडीत मिलावली निवासी श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. जिससे दो लोगों की मौके पर मौत हो गयी और दो की इलाज के लिए ले जाते हुए रास्ते में मौत हो गयी. वहीं दुर्घटना में 17 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. पुलिस और ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
श्रीकांत शर्मा को क्या बनाया जाएगा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष?
भारतीय जनता पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गरमाया हुआ है. भाजपा में एक व्यक्ति एक पद का सिद्धांत का पालन काफी गंभीरता से किया जाता है. ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही प्रदेश के नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा हो सकती है. प्रदेश अध्यक्ष पद की रेस में इस समय सबसे अधिक चर्चा योगी सरकार के पिछले कार्यकाल में मंत्री रहे श्रीकांत शर्मा की हो रही है.
385 केंद्रों पर आज से शुरू होगी विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं
Agra News: डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाओं का शुभारंभ होने वाला है. मंगलवार को जिले के 385 केंद्र पर यह परीक्षा शुरू हो रही है. इस परीक्षा में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आधार पर प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी ही शामिल होंगे. जिनकी संख्या करीब एक लाख 80 हजार बताई जा रही है.