लाइव अपडेट
नाराज शिवपाल यादव की गैरमौजूदगी में हुई सपा की बैठक खत्म
समाजवादी पार्टी की सहयोगी दलों के साथ हुई बैठक मंगलवार को समाप्त हो गई. इस बैठक में शिवपाल सिंह यादव नहीं पहुंचे थे. सूत्रों के मुताबिक, इसें सदन में और बाहर प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरने के लिए रणनीतियों को बनाने पर फैसला किया गया है.
सीएम योगी से मिलेंगे ओपी राजभर
लखनऊ में सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने कहा कि हम राज्य में गरीबों का मुफ्त इलाज, आवारा-मवेशी और जाति जनगणना का समाधान चाहते हैं. हमने चुनाव के बाद ईंधन की कीमतों में वृद्धि होने का चुनाव के दौरान जिक्र किया था. यही अब हो रहा है. मैं विपक्षी नेताओं पर पुलिस कार्रवाई (आधिकारिक वाहनों की जांच पर) पर सीएम से मिलूंगा.
सपा की सहयोगी दलों के साथ बैठक में नहीं पहुंचे शिवपाल यादव
सपा की सहयोगी दलों के साथ बैठक हो रही है. इस बैठक में सभी नेता पहुंचे, लेकिन शिवपाल यादव नहीं पहुंचे. बताया जा रहा है कि वह अखिलेश यादव से नाराज हैं.
सपा ने चुनाव आयोग से की शिकायत
मौलाना कल्बे जव्वाद से मिले मंत्री दानिश आजाद अंसारी
अल्पसंख्यक मंत्री दानिश आज़ाद अन्सारी ने मौलाना कल्बे जव्वाद से मुलाक़ात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वक्फ जमीनों की पैमाइश हो. मौलाना ने कहा कि वक्फ जमीनों का डेवलपमेंट हो. उन्होंने अल्पसंख्यक समाज की तारीकी की पॉलिसी बनाने पर जोर दिया. मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने सारी बातों पर काम करने का आश्वासन दिया. उन्होंने मौलाना से कहा कि अल्पसंख्यकों के विकास के लिए सरकार हर संभव कोशिश करेगी.
जदयू ने भंग की यूपी कार्यकारिणी
जदयू ने अपनी यूपी कार्यकारिणी भंग कर दी है. अनूप सिंह पटेल प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे.
नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव कर रहे संबोधित...
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बतौर नेता प्रतिपक्ष यूपी की 18वीं विधानसभा के 23वें अध्यक्ष बनने पर सतीश महाना को बधाई दी. इस बीच उन्होंने पूर्व अध्यक्षों का नाम लेते हुए कहा कि इन सभी न्याय और निष्पक्षता का साथ देते हुए इस पद की गरिमा को बरकरार रखा है. आप भी ऐसा ही करेंगे. उन्होंने कहा, 'पहले कोई भी विधानसभा अध्यक्ष नहीं बनना चाहता था. मगर आपको मैं इसके लिए बधाई देता हूं कि आप छिपे नहीं.'
शाम 5 बजे समाजवादी पार्टी और सहयोगी दलों की बैठक
शाम 5 बजे समाजवादी पार्टी और सहयोगी दलों की बैठक
शिवपाल यादव सहित ओमप्रकाश राजभर और पल्लवी पटेल को न्योता
आरएलडी नेता राजपाल बालियान को भी बैठक में बुलाया गया
बालियान है आरएलडी विधायक दल के नेता
बैठक को लेकर शिवपाल पर असमंजस बरकरार
शिवपाल यादव लखनऊ में मौजूद,बैठक मे आने पर संशय
शाम पांच बजे अखिलेश यादव यादव सहयोगी दलों के नेता और उनके 14 विधायकों के साथ करेंगे बैठक
पहली बार सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा को संबोधित किया
उत्तर प्रदेश में दूसरी बार सरकार बनने के बाद पहली बार सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा को संबोधित किया. इस बीच उन्होंने सतीश महाना को प्रदेश का 23वां विधानसभा अध्यक्ष बनने पर बधाई दी. साथ ही, नवनिर्वाचित विधायकों को सदन की गरिमा बनाए रखने का संदेश दिया. उन्होंने कहा, ‘हमारा देश हमेशा ही सकारात्मकता को अपनाता रहा है. नकारात्मक चीजों को, बातों को समाज हमेशा ही नकार देता है. इस अवसर पर मैं पक्ष और विपक्ष के सदस्यों का स्वागत करते हैं.’
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने डिप्टी सीएम का पदभार संभाला
यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पदभार ग्रहण किया.
सीएम योगी आदित्यनाथ 2 बजे विधानसभा को करेंगे संबोधित
Tweet
सीडॉक्टर अलका राय और उनके भाई शेषनाथ राय हिरासत में
Tweet
एम्बुलेंस मामले में मुख्तार अंसारी और 12 अन्य के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने 2 आरोपी डॉक्टर अलका राय और उनके भाई शेषनाथ राय को मऊ से बाराबंकी तक हिरासत में ले लिया है.
UP News: मुख्तार अंसारी एम्बुलेंस मामले में बीजेपी नेता डॉ अलका राय और उनका भाई गिरफ्तार
सतीश महाना का विधानसभा अध्यक्ष बनना तय
सतीश महाना का विधानसभा अध्यक्ष बनना तय हो गया है. उन्होंने सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया है. योगी आदित्यनाथ सरकार 1.0 में कैबिनेट मंत्री रहे बीजेपी के वरिष्ठ नेता सतीश महाना अब विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी संभालेंगे. सतीश महाना हृदय नारायण दीक्षित की जगह लेंगे. कानपुर के महाराजपुर से लगातार आठवीं बार विधायक चुने गए विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता 62 वर्षीय सतीश महाना का निर्विरोध निर्वाचित होना तय है. विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र जमा करने की समयसीमा सोमवार दोपहर दो बजे समाप्त हो गई थी. उनके अलावा किसी और का नामांकन नहीं आया था. ऐसे में सतीश महाना का निर्विरोध तरीके से विधानसभा अध्यक्ष बनने का रास्ता साफ हो चुका है.
सीएम योगी ने अपने पास रखे 34 विभाग
UP Ministry Distribution List: उत्तर प्रदेश के 18वीं विधानसभा के लिए सोमवार का दिन बहुत अहम हो गया. सुबह विधानसभा में सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. शाम होते ही मंत्रालयों का बंटवारा हो गया. सबसे ज्यादा चर्चित रहा सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के पास कौन सा विभाग है? आइए विस्तार से जानते हैं.
सीएम योगी ने अपने पास रखे 34 विभाग, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक को मिली ये जिम्मेदारी
आज मंत्रालयों में पदभार संभाल सकते हैं योगी के मंत्री
सीएम योगी आदित्यनाथ के कैबिनेट मंत्रियों के बीच मंत्रालयों बंटवारा कर दिया गया है. उम्मीद है कि वे आज पदभार ग्रहण कर सकते हैं. विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर रमापति न शास्त्री ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव समेत 343 विधायकों को विधानसभा में सोमवार को शपथ दिलाई. इसके बाद सदन जय श्री राम के नारों से 1 गूंज उठा. पक्ष और विपक्ष के विधायकों का अभिवादन करते हुए अखिलेश शपथ लेने पहुंचे. इसके बाद विधानसभा के पहले पुरुष सदस्य फिर महिला सदस्यों को शपथ दिलाई गई. शपथ लेकर लौटते वक्त सीएम योगी को नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने बुके दिया. योगी ने अखिलेश से हाथ मिलाया और फिर कंधे पर हाथ रखकर पीठ थपथपाई थी. विधानसभा में आज भी शेष बचे विधायकों का शपथ ग्रहण का कार्यक्रम जारी रहेगा.