UP Breaking News Live: यूपी में MLC चुनाव के लिए प्रचार का समय खत्म, 9 अप्रैल को 27 सीटों के लिए वोटिंग

UP Breaking News Live: भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की राजनीति, शिक्षा, धर्म और क्राइम से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर के साथ.

By Prabhat Khabar News Desk | April 7, 2022 8:20 PM
an image

मुख्य बातें

UP Breaking News Live: भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की राजनीति, शिक्षा, धर्म और क्राइम से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर के साथ.

लाइव अपडेट

यूपी में अब नहीं होगी कोयले की कोई कमी

UP Electricity News: यूपी में निर्बाध बिजली सप्लाई को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है. यूपी को मिलेगा डेढ़ गुना ज्यादा कोयला देने की तैयारी की जा रही है. यूपी के तापीय विद्युत उत्पादन केंद्रों को अब कोयले की कमी नहीं होगी. 8.5 रैक प्रतिदिन के स्थान पर अब 12 रैक कोयले की आपूर्ति की जाएगी. भारत सरकार के निर्देश पर यह कोयला आपूर्ति बढ़ाई जा रही है. यूपी के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के अनुरोध पर यह कदम उठाया गया है. कोयला मंत्रालय और रेल मंत्रालय यूपी को यह अतिरिक्त कोयले की आपूर्ति करेगा.

कल यूूूपी टीईटी 2021 के परिणाम होंगे जारी

यूूूपी टीईटी 2021 की आंसर की अपलोड कर दी गई है. शुक्रवार को परिणामों को सार्वजनिक कर दिया जाएगा.

यूपी एमएलसी चुनाव के प्रचार का 'पहिया' थमा

यूपी में MLC चुनाव के लिए प्रचार का समय खत्म हो गया है. 9 अप्रैल को 27 सीटों के लिए वोटिंग होनी है. दो चरणों में 36 सीटों पर विधान परिषद का चुनाव होना था. इनमें से 9 पर सीटों पर बीजेपी निर्विरोध चुनाव जीत चुकी है.

गोरखपुर में एसओजी व स्वाट टीम भंग

Gorakhpur News: गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने गोरखपुर के एसओजी व स्वाट टीम को भंग कर दिया है. अपराधियों पर शिकंजा कसने में नाकाम रहने पर एसएसपी ने यह कार्रवाई की है. पशु तस्कर और टप्पेबाज लंबे समय से पुलिस को चुनौती दे रहे थे. इसे रोक पाने में एसओजी व स्वाट टीम की लापरवाही दिख रही थी.

कैबिनेट मंत्री संजय निषाद को मिला बड़ा बंगला

Lucknow News: कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद को बड़ा बंगला अलॉट कर दिया गया है. विक्रमादित्य मार्ग 1 नंबर का बंगला डॉ संजय निषाद को दिया गया है. कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने अपना बंगला बदलने के लिए कहा था. 11 एनडीएमआर का बंगला पहले उन्हें आवंटित किया गया था. अब उनका पता 11 NDMR से बदलकर 1 विक्रमादित्य मार्ग हो गया है. पार्टी कार्यालय और आवास के हिसाब से यह आवंटन किया गया है. डिप्टी सीएम की श्रेणी का बंगला डॉ. संजय निषाद को आवंटित किया गया है. सपा सरकार में लोहिया ट्रस्ट के लिए यह बंगला बनवाया गया था. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बंगला भी इसी लेन में ही है. सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और शिवपाल के बंगले में भी इसी लेन में हैं.

वाराणसी के दो युवकों को नेपाल की सीमा पर हिरासत में लिया गया

गोरखनाथ मंदिर में हमले के बाद से सक्रिय सुरक्षा एजेंसियों ने वाराणसी के दो युवकों को नेपाल की सीमा पर बुधवार की रात हिरासत में लिया है. नेपाल की सीमा से सटे महराजगंज में बुधवार की रात को संदिग्‍ध लोगों की जांच पड़ताल के दौरान दो वाराणसी के संदिग्‍ध लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

सुरक्षित सीटों पर हारे विधायकों संग अखिलेश कर रहे बैठक

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर समीक्षा बैठक कर रहे हैं. सुरक्षित सीटों पर हारे विधायकों के साथ समीक्षा बैठक की जा रही है. प्रदेश भर से सुरक्षित सीटों के हारे प्रत्याशी बुलाए गए हैं. समाजवादी पार्टी के करीब 50 प्रत्याशियों के साथ सपा अध्यक्ष की बैठक चल रही है. बेरोजगार युवाओं और अभ्यर्थियों के साथ भी अखिलेश यादव की बैठक होनी है.

महंगाई को लेकर कांग्रेस का हल्लाबोल

देशभर में पेट्रोल डीजल के दामों की बढ़ती कीमत और खाद्य पदार्थों के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस पार्टी का लखनऊ राजभवन तक मार्च और धरना. पुलिस ने आगे बढ़ने से रोका तो तेज हो गई नारेबाजी.

मुर्तजा ने बताया क्यों किया गोरखनाथ मठ पर हमला

गोरखनाथ मठ पर तैनात सीआरपीएफ जवानों पर हमले का आरोपी मुर्तजा अब्बास एक वीडियो में अपने अपराध को कुबूल करता हुआ दिख रहा है. उसका कहना है कि मुस्लिमों के साथ बहुत गलत हो रहा है. सीएए और एनआरसी में भी मुस्लिमों के साथ सबकुछ गलत हुआ. ऐसे में किसी न किसी को तो आवाज उठानी ही थी. इसीलिए गोरखनाथ मठ पर हमला किया.

सीएम आवास की बढ़ाई गयी सुरक्षा

मुख्यमंत्री आवास पर सुरक्षा बढ़ाई गई है. अब सीएम आवास पर CRPF के जवान तैनात होंगे. फिलहाल सीआरपीएफ की 2 प्लाटून तैनात की गई है. सीएम आवास पर सीआरपीएफ जवान तैनात होंगे.

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में हमला (Gorakhnath Temple Attack) करने वाले मुर्तजा अब्बासी का बचाव किया है. अखिलेश ने बीजेपी पर मामले को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि युवक दिमागी समस्या से ग्रसित है. वहीं इस पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने अखिलेश यादव के इस बयान पर उन्हें जमकर घेरा है.

बढ़ती मंहगाई पर बसपा सुप्रीमो ने मायावती ने मोदी सरकार को घेरा

गाजियाबाद में प्रदूषित पानी पीने से 59 लोग बीमार

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक सोसाइटी में प्रदूषित पानी पीने से कई लोगों के बीमार होने की खबर है. यहां दूषित पानी पीने से 59 लोग बीमार पड़ गए. यह घटना एनएच 24 स्थित गोल्फ लिंक सोसाइटी (Golf Links Society) की है. जिले के डिप्टी सीएमओ ने बताया कि यहां 38 बच्चे, 13 महिलाएं, 5 वरिष्ठ नागरिक और 3 वयस्कों को उल्टी, दस्त और पेट की समस्या थी.

बरेली पुलिस की बड़ी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के बरेली में गोवंश की तस्करी का धंधा बंद नहीं हो रहा है.गोवंश की तस्करी और गोवध रोकने को भुता थाना पुलिस ने 25 लोगों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है.यह आरोपी गोतस्करी के मामलों में पिछले कुछ वर्ष में जेल जा चुकें हैं.

संभल में भी एनकाउंटर

संभल में बदमाशों ने मुठभेड़ हो गई जिसमें दो बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गए, जबकि कार सवार तीन बदमाश भाग निकले. कार सवार बदमाशों को चंदौसी के पास पुलिस ने घेरा तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाब में पुलिस ने गोली चलाई तो तीनों बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गए, जबकि एक सिपाही को भी गोली लगी.

गाजियाबाद में मुठभेड़

पुलिस ने फरार चल रहे 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया. उसके पास से लूटे गए सात लाख रुपये, पिस्टल व बाइक बरामद हुई है. इस पर पूर्व में पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.

UP News: प्रयागराज में पुलिस एनकाउंटर, मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल

स्कूलों के टाइम बदले

उत्तर प्रदेश में गर्मी का प्रकोप दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है. भीषण गर्मी के सितम से स्कूल छात्रों को बचाने के लिए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. प्रयागराज में भीषण गर्मी के चलते परिषदीय विद्यालयों का समय बदल दिया गया है. प्रयागराज में आज यानी गुरुवार 7 अप्रैल से परिषदीय प्राप्त विद्यालयों का समय बदल जाएगा. स्कूल सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुलेंगे.

प्रयागराज में मुठभेड़

प्रयागराज के यमुनापार क्षेत्र में पुलिस टीम द्वारा मुठभेड़ के बाद मंगला प्रसाद हत्या कांड में मुख्य आरोपी 25 हजार ईनामी बदमाश दीपक सिंह उर्फ राहुल को गिरफ्तार कर लिया. बदमाश को बाएं पैर में गोली लगी है. पुलिस घायल बदमाश को इलाज के लिए स्वरूप रानी अस्पताल ले गई. उपचार के बाद आरोपी को जेल भेजा जायेगा.

Exit mobile version