लाइव अपडेट
Kanpur: दिल्ली-हावड़ा रूट पर मालगाड़ी पटरी से उतरी
दिल्ली-हावड़ा रूट पर मालगाड़ी पटरी से उतरी. फतेहपुर के करीब रमवां स्टेशन के पास हादसा होने के बाद ट्रैक बाधित हो गया. डाउन ट्रैक पर थी मालगाड़ी. यह हादसा सुबह 10ः30 के करीब हुआ है.
आगरा में अपहरण के बाद मासूम की हत्या
आगरा में अपहरण के बाद मासूम की हत्या करने की सूचना मिल रही है. शुरुआती जानकारी के तहत बीती रात से ही बच्ची लापता थी. घटना जनपद के थाना एत्मादउद्दौला के शम्भु नगर श्याम नगर नरायच की बताई जा रही है. वारदात को अंजाम देने दो परिचित ही थे. पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है.
आगरा-एक्सप्रेसवे पर आधी रात भीषण हादसा, चार की मौत, 42 घायल
यूपी के इटावा में शनिवार रात लगभग दो बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डबल डेकर बस की आगे चल रहे कंटेनर से टक्कर हो गयी. इस हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई. जबकि 42 यात्री घायल हो गए है. बताया जा रहा है कि सैफई के पास तेज रफ्तार डबल डेकर बस आगे चल रहे कंटेनर से टकरा गयी थी. घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. प्राइवेट बस गोरखपुर से अजमेर जा रही थी. बस में 60 लोग सवार थे.
इस हादसे में आगरा निवासी आशी उर्फ श्रेया (7), हामिद अली (35) पुत्र अयूब निवासी भूरकेश्वर झुंझुनूं राजस्थान, सुमेर सिंह गुर्जर (52) पुत्र छेथमल निवासी पार्थिक नगर गुर्जर कॉलोनी कलवार रोड जयपुर और सोनू कुमार चतुर्वेदी (32) पुत्र श्रीलाल चतुर्वेदी निवासी रघुवंशी करौली राजस्थान की मौत हो गई.
रिटायर्ड आईजी दिनेश पांडे की मौत, घर में लगी आग से दम घुटा
लखनऊ के इंदिरानगर के गाजीपुर सेक्टर 18 में रिटायर्ड आईजी दिनेश पांडे के मकान में शनिवार रात आग लग गयी. दम घुटने से रिटायर्ड आईजी की मौत हो गयी. वहीं पत्नी-बेटे की हालत नाजुक बतायी जा रही है. आग लगने पर पहली मंजिल में फंसे. चीखने-पुकारने पर मिली मदद लेकिन नहीं रिटायर्ड आईजी की जान नहीं बचायी जा सकी.
अयोध्या में दीपोत्सव आज, पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे श्रीराम का राजतिलक
अयोध्या का छठा दीपोत्सव रविवार को होगा. पीएम नरेंद्र मोदी इस दीपोत्सव के साक्षी बनेंगे. 15 लाख दीप प्रज्जवलित करके अयोध्या में विश्व रिकार्ड बनेगा. वहीं पीएम मोदी श्रीराम का राजतिलक करेंगे. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ, कई देशों के राजदूत भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे. इस दौरान लेजर शो और रंगीन रोशनी से पूरी अयोध्या जगमग रहेगी.