Lucknow News: योगी सरकार से क्या चाहते हैं हैकर्स? दूसरी बार ट्विटर अकाउंट हैक कर दिए ये संकेत, जांच जारी

उत्तर प्रदेश सरकार के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट को तीन दिन के अंदर हैकर्स ने दूसरी बार हैक कर लिया. हालांकि, साइबर टीम ने आनन-फानन में कुछ ही देर में अकाउंट रिकवर कर लिया, लेकिन तब तक हैकर 30 से ज्यादा फर्जी ट्वीट कर चुके थे.

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2022 2:47 PM

Lucknow News: योगी 2.0 सरकार के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इन दिनों हैकर्स नजर बनाए हुए हैं. उत्तर प्रदेश सरकार का आज दूसरी बार ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया है. हालांकि, साइबर टीम ने आनन-फानन में कुछ ही देर में अकाउंट रिकवर कर लिया, लेकिन तब तक हैकर 30 से ज्यादा फर्जी ट्वीट कर चुके थे.

Lucknow news: योगी सरकार से क्या चाहते हैं हैकर्स? दूसरी बार ट्विटर अकाउंट हैक कर दिए ये संकेत, जांच जारी 2
दूसरी बार हैक किया सरकार का ट्विटर अकाउंट

दरअसल, इससे पहले बीते शनिवार की रात करीब 12. 43 मिनट पर सीएम ऑफिस के ट्विटर अकाउंट को हैक कर लिया गया था. इस मामले की जांच पूरी नहीं हुई की आज यानी 11 अप्रैल को हैकर्स ने एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल @CMOfficeUP को हैक कर लिया.

हैकर्स ने एक के बाद एक किए कई ट्वीट

ट्विटर अकाउंट हैक करते ही हैकर्स ने सबसे पहले उत्तर प्रदेश सरकार की प्रोफाइल फोटो को हटाकर किसी कार्टून की फोट लगा दी थी. साथ ही ट्विटर बयो (BIO) में लिख दिया ‘Welcome To The Gerden’ इसके बाद एक के बाद एक कई सारे ट्वीट्स और रिट्वीट्स भी कर दिए. इस घटना की जानकारी लगते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में अकाउंट को रिस्टोर किया गया.

Also Read: IMD Twitter Hack: भारतीय मौसम विज्ञान का ट्विटर अकाउंट हैक, रिकवर करने की कोशिश जारी जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अधिकारियों का कहना है कि साइबर टीम हैकिंग मामले की जांच कर रही है. जांच में जो भी व्यक्ति जिम्मेदार पाया जाता है, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया को बताया कि साइबर टीम इस मामले की जांच कर रही है, जबकि पुलिस अधीक्षक साइबर अपराध त्रिवेणी सिंह का कहना है कि, मामले को लेकर साइबर अपराध थाने में आईटी कानून के तहत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

ट्वीटर अकाउंट हैक होने से कैसे बचाएं?

अधिकतर मामलों में ट्विटर अकाउंट से तभी छेड़छाड़ संभव है जब अगर अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड को किसी तृतीय-पक्ष एप्लिकेशन या वेबसाइट पर यूज करते हैं. इसके अलावा पासवर्ड कमजोर (साधारण) होने पर भी अकाउंट हैक होने का खतरा बना रहा है. इसके अलावा किसी अनवेरीफाइड वाईफाई का आप इस्तेमाल करते हैं, तब ऐसी स्थिति में आपके पर्सनल डेटा से छेड़छाड़ी की संभावना बन जाती है.

अगर आप कोई अजीब व्यवहार देखें, तो अपना पासवर्ड बदलने और/या कनेक्शन रद्द करने से ऐसा होना रुक जाएगा क्योंकि एप्लिकेशन की अब आपके खाते पर पहुंच नहीं होगी. अगर आपके खाते में ऐसे अपडेट दिखाई दे रहे हैं जिन्हें आपने पोस्ट या स्वीकार नहीं किया है, तो जितनी जल्दी हो सके कार्रवाई करना अच्छा रहता है.

Posted By: Sohit Kumar

Next Article

Exit mobile version