Loading election data...

UP Budget 2022: कानून-व्‍यवस्‍था कायम करने के लिए योगी सरकार ने खोला खजाना, किस विभाग को कितना मि‍ला?

योगी सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष रूप से फोकस देते हुए वित्तीय वर्ष 2022 के बजट में 3700 करोड़ से अधिक की धनराशि पुलिस के लिए निर्धारित की है. बजट में विशेष सुरक्षा बल, पुलिस इमरजेंसी प्रबंध प्रणाली के सुदृढ़ीकरण और सिटी योजना के तहत महिलाओं की सुरक्षा पर फोकस किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2022 8:02 AM

UP Budget 2022: उत्‍तर प्रदेश सरकार ने वर्ष 2022 23 के बजट में प्रदेश की कानून-व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए पुलिस महकमे का बजट करीब दोगुना कर दिया है. वर्तमान बजट में सरकार ने 3700 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि पुलिस सुदृढ़ीकरण, इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास, पुलिस इमरजेंसी प्रबंधन एवं सुधार के अन्य खर्चों के लिए अनुमानित किया है.

पुलिस लाइन निर्माण के लिए भूमि खरीद को 65.70 करोड़

योगी सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष रूप से फोकस देते हुए वित्तीय वर्ष 2022 के बजट में 3700 करोड़ से अधिक की धनराशि पुलिस के लिए निर्धारित की है. बजट में विशेष सुरक्षा बल, पुलिस इमरजेंसी प्रबंध प्रणाली के सुदृढ़ीकरण और सिटी योजना के तहत महिलाओं की सुरक्षा पर फोकस किया गया है. सरकार ने पुलिस महकमे में सबसे ज्यादा धनराशि आवासीय भवनों और अनावासीय भवनों के ल‍िए 800-800 करोड़ का आवंटन किया है. इसके अलावा नवसृजित जिलों में पुलिस के आवासीय और अनावासीय भवनों के लिए 300 करोड़, और पुलिस लाइन निर्माण के लिए भूमि खरीद को 65 करोड़ 70 लाख रुपए की धनराशि प्रस्तावित की गई है.

सुरक्षा बल के लिए बजट में 266 करोड़ रुपए

इसी तरह विशेष सुरक्षा बल के लिए 276 करोड़ 66 लाख रुपए, पुलिस इमरजेंसी प्रबंधन प्रणाली के लिए 730 करोड़ 88 लाख रुपए, सेफ सिटी योजना के तहत 523 करोड़ 34 लाख रुपए की धनराशि प्रस्तावित की गई है. थानों के लिए सुरक्षा उपकरणों और अस्त्र-शस्त्र के लिए 250 करोड़ की व्यवस्था की गई है. विभिन्न प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए गठित उत्तर प्रदेश सुरक्षा बल के लिए बजट में 266 करोड़ रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित है.

Next Article

Exit mobile version