UP Budget 2022: CM योगी ने ट्वीट कर बताया कैसा होगा यूपी सरकार का बजट, BJP के वादों पर जनता की निगाहें
सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, उत्तर प्रदेश के समग्र विकास को समर्पित लोक-कल्याणकारी बजट आज सदन में प्रस्तुत किया जाएगा. आदरणीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से डबल इंजन की भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश को देश का 'ग्रोथ इंजन' बनाने हेतु अनवरत कार्य कर रही है.
UP Budget 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में प्रदेश की जनता ने बीजेपी को प्रचंड जीत दिलाकर फिर से सत्ता की चाबी सौंपी. ऐसे में अब योगी 2.0 सरकार भी जनता से किए वादों को निभाने की तैयारी पूरी कर चुकी है. जिस पर आज बजट-2022-23 के नाम से मुहर लग जाएगी. बजट से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर बताया कि, उत्तर प्रदेश के समग्र विकास को समर्पित लोक-कल्याणकारी बजट आज सदन में प्रस्तुत किया जाएगा.
यूपी के समग्र विकास को समर्पित होगा बजट- सीएम
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के समग्र विकास को समर्पित लोक-कल्याणकारी बजट आज सदन में प्रस्तुत किया जाएगा. आदरणीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से डबल इंजन की भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश को देश का ‘ग्रोथ इंजन’ बनाने हेतु अनवरत कार्य कर रही है.’
किसानों के लिए हो सकता है मुफ्त बिजली का ऐलान
महंगाई के इस दौर में पेश हो रहे बजट को लेकर प्रदेश के हर वर्ग की नगाहें योगी सरकार के वादों पर टिकी हुई हैं. बजट में किसानों के लिए मुफ्त बिजली का ऐलान हो सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने के लिए करीब 18 हजार करोड़ रुपए की जरूरत होगी. इसके अलावा बजट में विधवा एवं निराश्रित महिलाओं की पेंशन राशि में भी बढ़ोतरी के संकेत मिले हैं.
इंफ्रास्ट्रक्टर परियाजनाओं पर भी रहेगा जोर
बजट में विकास कार्यों और प्रदेश के लिए नई योजनाओं के लिए करीब 1.50 लाख करोड़ का ऐलान हो सकता है. इसके अलावा प्रदेश में चल रही मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्टर परियाजनाओं पर भी सरकार का जोर रहेगा, जोकि बजट में देखने को मिल सकता है. साथ ही बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के लिए 500 करोड़ और गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए 1 हजार करोड़ के बजट का प्रावधान हो सकता है. सरकार इस बजट में लोक कल्याण संकल्प पत्र के 50 फीसदी से अधिक वादों को पूरा कर सकती है.
Also Read: UP Budget 2022: आज अपना पहला बजट पेश करेगी योगी सरकार-2.0, जानें आपके लिए क्या हो सकता है खास
सरकार के इन वादों पर जनता की निगाहें
बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में कई वादे किए थे, जिनमें हर घर में एक व्यक्ति को नौकरी देने के साथ, हर विधवा और निराश्रित महिला को 1500 रुपए प्रति महीने देने की बात कही गई. इसके अलावा 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को मुफ्त यात्रा. तय मानदंड के तहत छात्राओं को स्कूटी और छात्रों के लिए टैबलेट और स्मार्टफोन का वितरण. किसानों के लिए फसल बीमा योजना. गन्ना किसानों को 14 दिन के अंदर भुगतान. उज्जवला योजना के तहत लाभार्थियों को होली और दिपावली पर मुफ्त सिलेंडर देने का वादा किया गया था.
ऐतिहासिक होगा योगी 2.0 सरकार का बजट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, योगी सरकार का यह अब तक का सबसे बड़ा बजट हो सकता है. बजट लगभग 6.5 लाख रुपए का होने का अनुमान लगाया जा रहा है. दरअसल, यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले योगी सरकार ने हर वर्ग से कुछ न कुछ वादा किया है. और अब जब सरकार सत्ता में आ चुकी है, तो जनता की सरकार के प्रति उम्मीद भी बढ़ गई हैं, ऐसे में देखने वाली बात होगी कि सरकार जनता की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरती है.
कैसा था पिछला बजट
इससे पहले उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार ने ‘आत्मनिर्भर’ बनाने के मकसद से वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 5 लाख 50 करोड़ रुपए का बजट पेश किया था, जिसमें राज्य सरकार ने बजट के अंदर 27,598 करोड़ रुपए की नई योजनाओं का ऐलान किया था. ऐसे में इस बार का बजट पिछले बजट से बढ़ा और काफी अहम माना जा रहा है.
Posted by: Sohit Kumar