UP Budget 2022: आज अपना पहला बजट पेश करेगी योगी सरकार-2.0, जानें आपके लिए क्या हो सकता है खास

UP Budget 2022: उत्तर प्रदेश की योगी 2.0 सरकार आज यानी 26 मई को अपने दूसरे कार्यकाल पहला बजट पेश करेगी. यह बजट वित्त मंत्री वित्त मंत्री सुरेश खन्ना पेश करेंगे. प्रदेश की जनता को बजट से काफी उम्मीद हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 26, 2022 6:45 AM

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा का पहला सत्र 23 मई से शुरू हो चुका है, जोकि 31 मई तक चलेगा. इस बीच आज यानी 26 मई को योगी 2.0 सरकार के दूसरे कार्यकाल पहला बजट (Budget) पेश किया जाएगा. यह बजट वित्त मंत्री वित्त मंत्री सुरेश खन्ना पेश करेंगे. सरकार इस बार रोजगार और किसानों को लेकर कोई बड़ा ऐलान कर सकती है. इसके अलावा अनुमान लगाया जा रहा है कि बजट में सिंचाई के लिए किसानों को मुफ्त बिजली का ऐलान किया जा सकता है.

ऐतिहासिक होगा योगी 2.0 सरकार का बजट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, योगी सरकार का यह अब तक का सबसे बड़ा बजट हो सकता है. बजट लगभग 6.5 लाख रुपए का होने का अनुमान लगाया जा रहा है. दरअसल, यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले योगी सरकार ने हर वर्ग से कुछ न कुछ वादा किया है. और अब जब सरकार सत्ता में आ चुकी है, तो हर वर्ग की सरकार के प्रति उम्मीद भी बढ़ गई है, ऐसे में देखने वाली बात होगी कि सरकार जनता की उम्मीद और अपने वादों को पूरा करने में कितनी खरी उतरती है.

युवाओं और किसानों का रखा जाएगा ध्यान

दरअसल, योगी 2.0 सरकार अपने पहले बजट को साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए ही पेश करेगी. ऐसे में सरकार युवाओं, महिलाओं किसानों के हित के लिए कई तरह की योजनाओं का ऐलान कर सकती है.

जानिए कैसा था पिछला बजट

इससे पहले उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार ने ‘आत्मनिर्भर’ बनाने के मकसद से वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 5 लाख 50 करोड़ रुपए का बजट पेश किया था, जिसमें राज्य सरकार ने बजट के अंदर 27,598 करोड़ रुपए की नई योजनाओं का ऐलान किया था. ऐसे में इस बार का बजट पिछले बजट से बढ़ा और काफी अहम माना जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version